Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types

Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types

Output Device क्या है और इसके प्रकार

हेलो दोस्तों आपका फिर से स्वागत है हमारे मोटिवेशनल वेबसाइटस पर आज हम बात करने वाले है की Output Device क्या है और इसके प्रकार है और हमने अगली बार बात की थी की Router क्या है और काम कैसे करता है? उम्मीद है आपको हमारा ब्लॉग जरूर से पसंद आया होगा। तो चलिए हम शुरू करते है आज का हमारा टॉपिक जो की है Router क्या है और काम कैसे करता है।

आज के युग में computer का ज्ञान होना बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि हर जगह चाहे वह रेलवे स्टेशन हो, बैंक हो, पोस्ट ऑफिस हो सभी जगहों पर computer का इस्तेमाल होता है ताकि किसी भी प्रकार के information को जल्दी से जल्दी एक जगह से दुसरे जगह भेजा जा सके और important data भी दुनिया के किसी भी कोने में कभी भी access किया जा सके|

Computer को simple शब्दों में समझे तो यह Input device, Processing Device और Output device का collection होता है जो की किसी भी प्रकार के calculation को perform कर सकता है|

आउटपुट डिवाइस क्या है (Output Device in Hindi)

जब किसी भी Device के द्वारा computer पर input करते है तो हमें जिस Device में output मिलता हैं उसे हम output कहते हैं तो आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा की इसे output Device क्यों कहते हैं output दो शब्दों से मिल कर बना है एक Out और दूसरा Put

OUT का अर्थ होता है बहार और PUT का अर्थ होता है रखना तो इसका मतलब होता हैं बहार रखना जैसे की Monitor, Speaker, Printer, Projector, Plotter.

आउटपुट डिवाइस के प्रकार

यहाँ पे आपको आउटपुट डिवाइस सूची के बारे में बताया हूँ. हम सबके बारे में तो नहीं बता सकते पर आउटपुट डिवाइस के कुछ हिस्सों के बारे में पूरी जानकारी देंगे. तो चलिए जानते उनके बारे में।

1. Monitor

यह device आउटपुट डिवाइस के सबसे first list में मैंने listed किया है क्योंकि इस डिवाइस का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है| Monitor सबसे main और common output device होता है जो की एकदम टेलीविज़न की तरह दीखता है, जो भी काम computer के द्वारा प्रोसेस हो रहा होता है या फिर प्रोसेस होने के बाद जो रिजल्ट मिलता है उसको display कराने का काम Monitor का होता है|

इसमें हम अपने आउटपुट को text, video, graphics, image etc. के form में देख सकते हैं| Monitor को Screen, Display, Video screen, Video Display Unit (VDU) और Video Display Terminal (VDT) के नाम से भी जाना जाता है| सबसे पहला computer monitor 1 March, 1973 को release किया गया था जो की Xerox Alto computer system का एक part था|

पहले के जितने भी monitor थे उनको आउटपुट डिवाइस के category में categorise किया गया है क्योंकि उसमें केवल हम रिजल्ट ही देख सकते थे लेकिन अब जितने भी touchable monitor आ रहे हैं उनको Input और Output दोनों डिवाइस के ही category में रखा गया है क्योंकि इसके द्वारा हम इनपुट देने के अलावा आउटपुट भी देख सकते हैं|

2. Printer

Printer एक external hardware आउटपुट डिवाइस होता है जो की computer में stored electronic data को लेकर के उसको हार्ड कॉपी के रूप में प्रदान करता है| इसे external hardware output device इसलिए कहा गया है क्योंकि इसके बिना भी हम computer में सारा काम कर सकते हैं| जब भी हम computer set की बात करते हैं तो उसमें printer नहीं आता है इसे computer set के बाहरी पार्ट में रखा गया है इसलिए इसे External hardware कहा जाता है|

प्रिंटर का इस्तेमाल सॉफ्ट कॉपी डॉक्यूमेंट को हार्ड कॉपी डॉक्यूमेंट में convert करने के लिए किया जाता है या साधारण शब्दों में कह सकते हैं की प्रिंटर का इस्तेमाल डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए किया जाता है| जैसे यदि आप अपने computer में resume बनाते हैं तो कहीं भी company में देने के लिए उसको हार्ड कॉपी के form में generate करना पड़ता है मतलब की हार्ड कॉपी के form में लाने के लिए हमें प्रिंटर की मदद लेनी पडती है जिससे हमारा resume एक page में print हो जाता है|

3. Projector

Projector एक आउटपुट डिवाइस होता है जो की computer या blue ray player के द्वारा generate किया गया image को लेता है और उसको reproduce करता है मतलब की उसको एक बड़ा screen में display कराने का काम करता है| यह बड़ा स्क्रीन कोई दीवाल (wall), screen या फिर कोई plain surface (like board) हो सकता है|

For example, यदि आप अपने presentation को हजारो लोगो के सामने पेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने computer के स्क्रीन में अपना presentation present नहीं करा सकते क्योंकि इससे सभी लोगो को आपका presentation नहीं दिखेगा और सभी लोगो को presentation दिखाने के लिए आपको एक projector की आवश्यकता पड़ेगी जो की आपके presentation को बड़े screen में display कराएगा।

Computer से इनपुट लेने के लिए अधिकांश projector HDMI या VGA cable का इस्तेमाल करते हैं| Digital projector इसका इस्तेमाल आज हम करते हैं वह Gene Dolgoff के द्वारा 1984 में बनाया गया था|

4. Speaker

Speaker एक output device है जिसके द्वारा हम Audios या Videos को कंप्यूटर में Play करके Speakers की सहायता से अच्छे से और clear सुन पाते हैं Speaker हमारे music sound को सबके सामने अच्छे से present करनें का बहुत ही अच्छा माध्यम है Speaker को Loudspeaker के नाम से भी जाना जाता है इसका प्रयोग करके ही हम अपनी आवाज बहुत सारे लोगों तक पहुंचा सकते हैं आज के समय में बहुत सारे External speakers और Home theatre भी आ चुके हैं इनका प्रयोग भी Sound produce करनें के लिये किया जाता है इनका प्रयोग आज के समय काफी हो रहा है।

5. Headphones

Headphone को earphone के नाम से भी जाना जाता है| यह एक hardware output device होता है जो की computer line out या speaker में connect होने के बाद audio को privately produce करता है मतलब की जब हमें किसी भी प्रकार का audio private तरीके से सुनना होता है यानि की बिना किसी को disturb किये सुनना होता है तो हम headphones का इस्तेमाल करते हैं।

Line out को audio out और sound out भी कहा जाता है।Line out jack computer के sound card में पाया जाता है जो की external speaker, headphones को connect करने की facility provide करता है।

अगर आपके computer में speaker लगा हुआ हो और आप अपने computer के line out में headphone को connect करते हैं तो आपके speaker में sound नहीं आएगा, केवल headphone में ही sound आएगा और अगर आप दोनों में ही sound को एक साथ सुनना चाहते हैं तो फिर उसके लिए आपको USB headphones का इस्तेमाल करना होगा।

6. Plotter

Plotter का उपयोग बड़े बड़े कागज पर उच्च गुणवत्ता वाले रेखाचित्र व् graph प्राप्त करने के लिए किया जाता है. इसका उपयोग मुख्यतः इंजीनियरिंग , भवन निर्माण , City Planning , map आदि में किया जाता है।

एक एसी Output Device है जो की Computers के द्वारा दिए गए Commands के मुताबिक Picture draw करते है।Plotter और Printers में काफी फरक है इसमें Pen का इस्तमाल होता है कुछ draw करने के लिए।Multicolor Plotters आलग आलग color के Pens का use किया जाता है।

अगर बात पैसे की है तो ये device Printers से काफी महँगी होती है. इनका इस्तमाल Engineering Application में किया जाता है।

Massage (संदेश) : आशा है की "Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here