अयोध्या में राम मंदिर कितने एकड़ में बन रहा है?

अयोध्या में राम मंदिर कितने एकड़ में बन रहा है?

अयोध्या ????️ राम मंदिर का निर्माण करीब ढाई एकड़ में तैयार किया जा रहा है। परिक्रमा पथ' जोड़ने से पूरा परिसर आठ एकड़ का होगा। मंदिर परंपरागत नागर शैली में तैयार किया जा रहा है, तीन मंजिला होगा, और ऊंचाई 162 फीट होगी।  मंदिर परिसर में राम मंदिर के अलावा छह और मंदिर बनाए जाएंगे।  तीन मंजिला राम मंदिर में ग्राउंड फ्लोर के गर्भ गृह में श्रीराम बाल स्‍वरूप में विराजित होंगे। फर्स्‍ट फ्लोर के गर्भ गृह में राम दरबार विराजित होगा। मंदिर में कुल 392 पिलर होंगे, जिनमें 160 गर्भगृह में और 132 ऊपरी तल में होंगे।

70 एकड़ भूमि पर Shri Ram Mandir Nirman के साथ व क्या क्या बन रहा Ayodhya में | राम मंदिर में कुल 36 दरवाजे होंगे, जिनमें से 18 दरवाजे गर्भ गृह के होंगे  राम मंदिर के दरवाजे सागौन की लकड़ी से बन रहे हैं। दरवाजों की खासियत है कि वे सोने से जड़े होंगे और प्रति दरवाजे पर करीब 3 किलो सोना होगा। इन दरवाजों का निर्माण हैदराबाद के कारीगरों ने किया है।  मंदिर के दरवाजों पर बेहतरीन नक्काशी की गई है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया है कि राम मंदिर को बनाने के लिए 107 एकड़ की जगह चयन की गई है। अयोध्या में पहले इस जगह का क्षेत्रफल केवल 70 एकड़ था, लेकिन अब और ज़मीन खरीदी गई है।

  • ???? मंदिर निर्माण जारी है: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण 107 एकड़ के क्षेत्र में बढ़ाया जा रहा है.

  • ????️ ज़मीन खरीदारी: श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने जन्मभूमि परिसर के आसपास 7285 स्क्वायर फीट ज़मीन खरीदी है, जिससे मंदिर का क्षेत्र 107 एकड़ में बढ़ाया गया है.

  • ????️ आपूर्ति का बढ़ावा: रामजन्मभूमि विवाद के फैसले के बाद, सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार 70 एकड़ ज़मीन पहले ही ट्रस्ट को मिल गई थी, लेकिन ट्रस्ट ने और ज़मीन खरीदी है ताकि मंदिर को भव्य बनाया जा सके.

  • ???? नींव रखी गई थी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी थी, और तब से मंदिर के निर्माण का काम शुरू हुआ है.

Massage (संदेश) : आशा है की "अयोध्या में राम मंदिर कितने एकड़ में बन रहा है?" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here