
Children’s Day Wishes, Quotes Whatsapp Status 2019 | बालदिवस के लिए कुछ ख़ास कोट्स और विशेष !
बल दिवस - भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। श्रद्धांजलि के रूप में बाल दिवस भारत के पहले प्रधान मंत्री, जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाया जाता है। प्यार से लोग उन्हें ‘चाचा नेहरू’ भी कहा जाता है। नेहरू को बच्चों से बेहद प्यार था और वह उन्हें देश का भविष्य मानते थे। भारत को स्वतंत्र कराने के लिए लंबे स्वतंत्रता संग्राम में नेहरू ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, भारत की स्वतंत्रता हासिल करने के बाद नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री बने। इसलिए, 14 नवंबर को ना केवल बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है बल्कि यह भारत के स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले महान और प्रख्यात राजनेता और नेता को श्रद्धांजलि भी देने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है।
देश के प्रगति के बच्चे है आधार
हम सभी मिलकर करेगें चाचा नेहरु
के सपने को सरोकार
“Happy Children’s Day”
इस दिन के लिए कुछ खास कोट्स
माँ की कहानी थी,
परियों का फ़साना था,
बारिश में कागज़ की नाव थी,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।।
बाल दिवस की शुभकामनाएं…
चाचा नेहरू तुझे सलाम
अमन शांति का दे पैगाम
जग को जंग से तूने बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम
चाचा नेहरू तुझे सलाम।।
बाल दिवस की शुभकामनाएं
Never stop screaming, playing and laughing, it’s part of our childhood which will always be with us. Happy Children’s Day!
बाल दिवस है जन्मदिन चाचा का,
ये है हमको सबसे प्यारा,
काश आज भी चाचा होते पास हमारे,
उनका प्यार है सबसे न्यारा।।
बाल दिवस की शुभकामनाएं
हेलो गुरूजी आज आप कुछ मत कहना
पुरे साल हमने आपकी सुनी है
आज है आपको हमारी बात को सुनना
मैडम आज ना डाटना आज हम खेलने के लिए जायेगें
साल भर किया इन्तजार इस दिन का
आज हम पूरी तरह से बाल दिवस मनाएंगे |
हमारे बचपन का वह दिन
मै बहुत याद करता हु
बचपन यु ही गुजर जाता है
जब तक तक हमको उसका अहसास होता है
तब तक वह अतीत बन जाता है |
हम है इस भारत के बच्चे
हम नहीं है अकल के कच्चे
हम आसू नहीं बहाते है
क्योकि हम है सीधे सरल और सच्चे
हम बच्चे दुःख में भी मुस्कुराते
और गीत ख़ुशी के गाते है
क्योकि हम है सीधे सादे बच्चे
हम है भारत माँ के सच्चे बच्चे
“बाल दिवस की सुभकामना ”
माँ की कहानी थी परियों का फ़साना था
बारिश में कागज़ की नाव थी हर मोसम सुहाना था
हर खेल में साथी थे हर रिश्ता निभाना था
गम की जुबान न होती थी ना ज़ख्मों का पैमाना था
रोने की वज़ह ना थी ना कोई हसने का बहाना था
आखिर क्यों हो गयें हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो हमारा बचपन का ज़माना था
एक बचपन का ज़माना था
होता जब खुशियों का जमाना था
चाहत होती चाँद को पाने की थी
पर दिल तो तितली का दीवाना था
-
Friendship dosti,shayari,SMS and Whatsapp Status in Hindi and English
- जन्मदिन की बधाई हिंदी में | Happy Birthday Quotes, Wishes, Shayri, SMS in Hindi
कुछ बचपन की यादों के लिए
बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल…
बड़े होकर क्या बनना है?
अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है।
बाल दिवस की बधाई…
माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था
बारिश में कागज़ की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।
बाल दिवस की शुभ कामनायें…
दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है।
इसलिए मेरे अंदर के एक बच्चे की तरफ से आपके अंदर के एक बच्चे को बाल दिवस की शुभ कामनायें…
चाचा नेहरू तुझे सलाम
अमन शांति का दे पैगाम
जग को जंग से तूने बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम
चाचा नेहरू तुझे सलाम।
बाल दिवस मुबारक…
चाचा नेहरू का है जन्मदिवस,
हम सब बच्चे आएंगे
चाचा नेहरू के गुलाब से,
हम यह दुनिया महकायेंगे।
बाल दिवस मुबारक…
हर खेल में साथी थे, हर रिश्ता निभाना था
गम की जुबान ना होती थी, ना ज़ख्मों का पैमाना था
सच में यार, वो बचपन बहुत प्यारा था।
रोने की वजह ना थी
ना हंसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का ज़माना था।
Happy Bal Diwas
Baldiwas Whatsapp Message in Hindi
इस दिन हर एक बाप को अपने बच्चे की याद आती है
और इसलिए मुझे भी तुम्हारी याद आई है
अब ये मेसेज मुझे वापिस भेज कर
अपने बाप के साथ बतमीज मत करना
“Happy Baldiwas”
खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थके हार कर आना स्कूल से
पर खेलने तो जरूर जाना था |
” हैप्पी बालदिवस ”
हरी बत्ती कहती चलो
लाल कहती तोड़ा रुक जाओ,
पीली कहे रहना त्यार,
यही है सभी नियमों का सार |
Children's Day Quotes by Famous Personalities
बच्चों को सबसे ज्यादा प्यार की जरूरत होती है अगर वो इसके हकदार नहीं है तब भी- रबीन्द्रनाथ टैगोर
हम अपने बच्चों को पूरी जिंदगी समझाते हैं लेकिन बच्चें हमे समझाते हैं कि जिंदगी क्या है- हेनरी यंगमैन
आप बच्चों से काफी कुछ सीख सकते हैं खासतौर पर किसी चीजे के लिए धैर्य रखना- जॉर्ड बर्नाड शॉ
बच्चे दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन और भविष्य की आशा हैं- जॉन एफ कैनेडी
किसी बच्चे को गलत शिक्षा देना उस बच्चे को खोने के समान है- जॉन एफ कैनेडी
टूटे हुए व्यक्ति को ठीक करने के मुकाबले बच्चे को मजबूत बनाना ज्यादा आसान है- फ्रेडरिक डगलस
हर छात्र के अंदर एक प्रतिभाशाली बच्चा छिपा होता है- मारिया मोंटेसरी
किसी बच्चे को अच्छे से संभालने के अलावा सोसायटी में कोई काम नहीं हो सकता- नेल्सन मंडेला
बच्चा कभी-कभी ऐसे सवाल पूछ लेता है जिसके जवाब बड़े भी नहीं दे सकते- जैक जेम्स
Massage (संदेश) : आशा है की "Children’s Day Wishes, Quotes Whatsapp Status 2019 | बालदिवस के लिए कुछ ख़ास कोट्स और विशेष" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : [email protected]
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- रक्षाबंधन शायरी , कोट्स और विचार ||Raksha bandhan shayari, Throughts & Quotes ...
- जन्मदिन की बधाई हिंदी में | Happy Birthday Quotes, Wishes, Shayri, SMS in Hindi
- दीपावली श्यारी,कोट्स और विसेस | Happy Diwali Shayari,Quotes and Wishes
- Friendship dosti,shayari,SMS and Whatsapp Status in Hindi and English