बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण | Bihar Farmer Registration @ dbt agriculture Portal

बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण | Bihar Farmer Registration @ dbt agriculture Portal

बिहार की किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें | Bihar Farmer Online Registration @ DBT Agriculture Portal

बिहार सरकार, कृषि विभाग द्वारा बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया DBT Agriculture की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी गयी है। इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से किसानों को योजनायों का लाभ लेने में सुविधा होगी  |

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान हितग्रही योजनायों का लाभ लेने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है  | पंजीकरण करने के लिए किसानों को अपनी सारी जानकारी एकदम सही देनी होगी । बिहार सरकार सभी पंजीकृत किसानों को लाभ प्रदान करेगी। कृषि विभाग की ये कोशिश है की ज्यादा से ज्यादा किसानों का DBT पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाये | इससे किसानों और विभाग दोनों को फायदा रहेगा |

बिहार किसान पंजीकरण | Bihar Online Farmer Registration

ध्यान रहे यह पंजीकरण बिहार सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न अनुदान योजनायों के लिए आवश्यक है

किसान रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी जानकारी/दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर (चालू स्तिथि में ओटीपी के लिए )
  • किसान का बैंक विवरण, खाता नंबर , IFSC कोड इत्यादि

आईये अब जानते हैं बिहार में कैसे किसान अपना पंजीकरण (Registration) ऑनलाइन घर बैठे ही करवा सकते हैं|

ऑनलाइन किसान पंजीकरण बिहार | dbt agriculture पोर्टल पे फार्मर रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले बिहार सरकार की डीबीटी एग्रीकल्चर आधिकारिक वेबसाइट पर इस लिंक https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ के ज़रिये जाएं।

  • वहाँ डैशबोर्ड पर आपको पंजीकरण के लिए लिखा हुआ विकल्प दिखेगा उसके अंदर पंजीकरण करें वाले विकल्प पर क्लिक करें।

  • इस विकल्प को चुनने के बाद आपका नया पृष्ठ खुलेगा जो आपको तीन विकल्प देगा

  1. एक डेमोग्राफी के साथ ओटीपी,
  2. दूसरा डेमोग्राफी के साथ बायो ऑथ और
  3. आखिरी आईरिस

आपको बता दें की आपने पहले ऑप्शन को चुनना है क्यूंकि यही सबसे आसान विकल्प है , अन्य विकल्पों का इस्तेमाल तभी हो सकता है जब अंगूठा लगाने वाली मशीन (फिंगर स्कैनर) या फिर आँख स्कैन करने वाली मशीन ( Eye स्कैनर) उपलब्ध हो

  • अगले पृष्ठ पर अपने आधार कार्ड की संख्या साथ ही अपना नाम खाली जगह में अंकित कर दें और इस जानकारी के बाद “Authentication” का विकल्प चुने जिससे कि ये निश्चित हो सके कि आपकी आधार संख्या हर तौर पर वैध है। आपका एक ही आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर मान्य होगा। आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल से लिंक होना आवश्यक है। इस प्रक्रिया के बाद आप नीचे दिए गए एफिडेविट के चेकबॉक्स पर क्लिक करें और आगे बढें।

  • अब आपके आधार के साथ जुड़े नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे भर के आपने पर “Validate OTP” क्लिक करना है

  • सही जानकारी देने पर नया पेज खुलेगा जिसमें आपको “किसान पंजीकरण” ऑप्शन का चुनाव करना है

  • अब नया पेज खुलेगा जिसमे किसान की सारी जानकारी मांगी जाएगी | सही जानकारी देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपनी पंजीकरण संख्या नोट कर लें

ये रहा आपके लिए पूरा पेज:

  • अगले पृष्ठ पर आप देखेंगे कि आपका कृषि विभाग, बिहार सरकार में ऑनलाइन पंजीकरण हो चूका है। इस नए पेज को आप भविष्य के लिए संजो कर रखे या फिर अलग से एक कॉपी प्रिंट कर के बाद की ज़रुरत के लिए अपने पास संभल कर रख लें।

प्यारे किसान भाइयो आशा है इस लेख के माध्यम से बिहार में किसान पंजीकरण प्रक्रिया आप समझ गए होंगे | किसी भी प्रश्न या सुझाव के लिए हमें नीचे लिखें|

Massage (संदेश) : आशा है की "बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण | Bihar Farmer Registration @ dbt agriculture Portal" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here