गुड मोर्निंग सुप्रभात सुविचार हिंदी में

गुड मोर्निंग सुप्रभात सुविचार हिंदी में

गुड मोर्निंग सुप्रभात सुविचार हिंदी में 

अगर कल का दिन अच्छा था तो
रुकिए नहीं, हो सकता है,
आपकी जीत का सिलसिला बस
अभी शुरू ही हुआ हो।
सुप्रभात !

इंसान कहता है ईश्वर नजर क्यों नही आता, पर सच्चाई है 
जब जीवन में कोई साथ नही देता तो सिर्फ वही साथ होता है
शुभ प्रभात

इंसान कहता है ईश्वर नजर क्यों नही आता, पर सच्चाई है 
जब जीवन में कोई साथ नही देता तो सिर्फ वही साथ होता है
शुभ प्रभात

कुछ यूँ मैं सुबह लेके खड़ा रहा, रात की चौखट पर, 
मानों कलेजा निकाल के रख दिया हो उनकी एक आहट पर

बेवजह यूँ खामोश हो के बैठा है, ना जाने कौन सा अफ़सोस ले के बैठा है 
ख्वाइशों की पतंग को थोड़ी ढील दे, अपने ख्वाबों के उड़ान को नई मोड़ दे 

"आजकल आवाजों में तो हर किसी के ताकत होती है,
आप अपनी विचारों को भी दो थोड़ी सी ताकत 

"टूटे को बनाना और रूठे को मनाना
जिसे आता है वो खुद में सफल होता है

"चाँद आपके चेहरे पर कुछ यूँ साया है,
की अब सुबह मुझे रास नहीं आता है 

"वाणी से ही ख़ुशी, वाणी ही गम का कारण,
वाणी ही पीड़ा, और वाणी ही मरहम 

"आपकी हर सुबह आप पर ही निर्भर करती है, 
की आप कितना अच्छा बनाना चाहते है 

हर किसी के लिए दुआ किया करो दोस्तों
क्या पता
किसी की किस्मत तुम्हारी दुआ
का इंतज़ार कर रही हो
सुप्रभात

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जायें; ।
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी
हो जाये?
दे इतनी खुशियां यह नया दिन;
कि खुशी भी आपकी दीवानी हो जायें

जितनी खुबसूरत ये सुबह
उतना ही खुबसूरत आपका हर पल हो....
जितनी खुशियां आज "आपके पास है... उससे भी ज्यादा आपका आनेवाला हर पल हो.....
आप हमेशा मुस्कुराते रहिए

 एक लाज़वाब बात जो...
एक पेड़ ने कही :
हर रोज़ गिरते हैं पत्ते मेरे,
1फिर भी हवाओं से बदलते नहीं रिश्ते मेरे

जब जीवन विकट परिस्थितियों में होता है
तब आप उसे कैसे संभालते हैं।

जब आपके पास सब कुछ होता है
तो आप कैसा व्यवहार करते हैं।
नम्रता , शालीनता और कर्मशीलता को
अपनी पहचान बनाए। । 

सुख साधन से संपन्न व्यक्ति भाग्यशाली होता है
किन्तु ,परम भाग्यशाली वह होता है जिसके पास

भोजन के साथ भूख हो
बिस्तर के साथ निंद्रा हो
धन के साथ धर्म हो
आचरण में शिष्टाचार हो। ।

दुख को समाप्त करने के लिए आवश्यक है
सामने वाले व्यक्ति को
गलत मानने के बजाय
उसके विचारों को गलत माने
“बड़प्पन” का गुण पद से नहीं संस्कारों से मिलता है। ।


इस जीवन में खत्म होने जैसा कुछ नहीं है
यह तो सदैव चलता रहता है
हमेशा एक नई उम्मीद आपका इंतजार करती है
जरूरत सिर्फ उसको पहचानने की होती है। ।

जैसा तेरा कर्म रहेगा वैसा ही तो फल मिलेगा
मिले कहीं प्रशंसा तो कहीं कुटिल चाल मिलेगा
मिले कहीं दुआ कहीं षड्यंत्र का जाल मिलेगा
चला चला तू अपने पथ पर खुशियों का भंडार मिलेगा। ।

खूबसूरत जिंदगी वह होती है
जहां मित्र आपको परिवार
समझता है और परिवार मित्र। ।

व्यक्ति चाह कर भी किसी का भाग्य नहीं बदल सकता
किंतु उसे अच्छी प्रेरणा देकर मार्ग दिखा सकता है
मौका मिले तो किसी का “सारथी” बने “स्वार्थी” नहीं। ।

मन की कमजोरी से परिस्थितियां
समस्या का रूप ले लेती है
मन की स्थिरता
परिस्थितियों को चुनौती में बदल देती है
मन की मजबूती परिस्थितियों में
एक नया अवसर तलाश लेती है। ।

व्यक्ति का सर्वश्रेष्ठ शिक्षक “समय” और “जिंदगी” है
समय जिंदगी के कीमत को बताती है
जिंदगी समय का सदुपयोग सिखाती है। ।

जीवन की परिस्थितियां तथा लोगों का व्यवहार
व्यक्ति को विचलित कर देता है
एक समझदार व्यक्ति दोनों पर
प्रतिक्रिया ना करके उसे शक्तिहीन बना देता है। ।

क्रोध तूफान की भांति होता है
जो मंदिर में जल रहे दीपक को बुझा जाता है ,
जिसके पास सरलता का स्वभाव होता है
उसी की भाषा में सभ्यता होता है
सभ्यता ही मनुष्य जीवन को भव्य बनाती है। ।

श्रद्धा से ज्ञान , नम्रता से मान
और योग्यता से स्थान मिलता है
यह तीनों मिल जाए तो
व्यक्ति को हर जगह सम्मान मिलता है। ।

तकलीफों का दुख वही व्यक्ति उठाता है
जो जवाबदेही के लिए तैयार रहता है
जवाबदेही लेने वाला या तो जीतता है
या फिर सीखता है
अभिमन्यु की एक बात सदैव सीख देती है
हिम्मत से हारना , पर हिम्मत मत हारना। ।

प्रशंसक प्रसिद्ध व्यक्तियों को पहचानते हैं
किंतु शुभचिंतकों की पहचान स्वयं ही करनी पड़ती है। ।
 
यह जिंदगी चलाएमान है
कभी पतझड़ तो कभी बसंत ऋतु आती है
ऐसे ही जीवन में सुख दुख आता जाता है
यही विधि का विधान है
जीवन ही समस्या है और जीवन ही निदान है। ।

हंसते हुए व्यक्ति के पास भी दुखों का अंबार होता है
वह हंसता है इसलिए है क्योंकि उसे
परिस्थिति संभालने का अनुभव होता है
लोग गिनती उसी की किया करते हैं
जो उसे हासिल नहीं होता। ।

स्वयं को हालात के साथ बदल लेना चाहिए
हालात के विपरीत होकर कुछ लाभ नहीं होता
परिस्थितियां कैसी भी हो उसको
अनुकूल बनाने की कला आनी चाहिए। ।

कर्म का फल , तथा
समस्या का हल
देर से ही प्राप्त होता है। ।

चाहे ऊँची हो उड़ान , या खुला हो आसमान
कितना ही सुंदर नजारा हो ,कितना भी मन को प्यारा हो
सुख और सुकून के लिए ,बस अपना एक आशियाना हो। ।

जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता
हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतजार करती है
महत्वपूर्ण यह नहीं की आपकी उम्र क्या है
महत्वपूर्ण यह है कि आपकी सोच किस उम्र की है। ।

मुर्खता और बुद्धिमत्ता में सिर्फ एक फर्क होता है कि बुद्धिमत्ता की एक सीमा होती है।

“सुप्रभात”

संतोष गरीबोँ को अमीर बनाता है, असंतोष अमीरों को गरीब।

“सुप्रभात”

बुद्धिमत्ता की पुस्तक में ईमानदारी पहला अध्याय है।

“सुप्रभात”

मस्तिष्क में जिस तरह के विचार भरे रहते हैं वस्तुतः संग्रह ही सच्ची परिस्थिति है। उसी के प्रभाव से जीवन की दिशाएँ बनती और मुड़ती रहती हैं।

“सुप्रभात”


अपने समय का कुछ हिस्सा प्रभु के चरणों के अंदर समर्पित कर देना चाहिए।

“सुप्रभात”

श्रेष्ठ मार्ग पर कदम बढ़ाने के लिए ईश्वर विश्वास एक सुयोग्य साथ की तरह सहायक सिद्ध होता है।

“सुप्रभात”

जिस प्रकार “आग” ईंधन से बुझाई नहीं जाती ठीक उसी प्रकार कोई जीवित प्राणी दुनिया की सारी दौलत से संतुष्ट नहीं होता।

“सुप्रभात”

प्रतिभा का अर्थ है बुद्धि में नई कोपलें फूटते रहना। नई कल्पना, नया उत्साह, नई खोज और नई स्फूर्ति ऐसी प्रतिभा के लक्षण हैं।

“सुप्रभात”

सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है, लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है। यही जीवन है।

“सुप्रभात”

Massage (संदेश) : आशा है की "गुड मोर्निंग सुप्रभात सुविचार हिंदी में " आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here