कपोतासन के फायदे और करने का तरीका - Kapotasana (Pigeon Pose) steps and benefits in Hindi

कपोतासन के फायदे और करने का तरीका - Kapotasana (Pigeon Pose) steps and benefits in Hindi

कपोतासन के फायदे और करने का तरीका - Kapotasana (Pigeon Pose) steps and benefits in Hindi

कपोतासन के फायदे - Kapotasana ke fayde

कपोतासन के लाभ इस प्रकार हैं -

  1. कपोतासन शरीर के निचले हिस्से को स्ट्रेच करने में मदद करता है।
  2. इससे पेट के अंगों की मसाज होती है और इस तरह आपकी पाचन क्रिया में सुधार होता है।
  3. कपोतासन करने से पीठ की समस्या, खासकर साइटिका (sciatica) से राहत मिलती है। इससे कमर मजबूत भी रहती है।
  4. कपोतासन करने से कूल्हों का क्षेत्र लचीला होता है और मांसपेशियों में तनाव कम होता है।
  5. इस आसन में पैरों को ज्यादा से ज्यादा स्ट्रेच करने से तनाव और चिंता की समस्या से छुटकारा मिलता है।
  6. कपोतासन को करने से आपकी छाती की मांसपेशियों में तनाव कम होता है और पेट व जांघ के बीच का भाग मजबूत होता है।
  7. यह मूत्र और प्रजनन प्रणाली के कार्यों में भी सुधार करता है।
  8. कपोतासन करने से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है और काफी समय से चली आ रही बीमारियों का प्रभाव भी कम होता है।

कपोतासन करने से पहले यह आसन करें - Kapotasana karne se pehle aasam kare

कपोतासन करने से पहले आप यह आसन कर सकते है -

  1. बद्ध कोणासन (Bound Angle Pose)
  2. सेतुबंधासन (Bridge Pose)
  3. गोमुखासन (Cow Face Pose)
  4. वीरासन (Hero Pose)
  5. वृक्षासन (Tree Pose)
  6. भुजंगासन (Cobra Pose)
  7. उत्थित पार्श्वकोणासन
  8. उत्थित त्रिकोणासन (Extended Triangle Pose)

कपोतासन करने का तरीका - Kapotasana karne ka tarika

कपोतासन करने का तरीका इस प्रकार है -

  1. सबसे पहले वज्रासन की मुद्रा में बैठ जाएं।
  2. फिर घुटने के बल शरीर को उठायें। इस बात का ध्यान रखें कि आपको पैरों के बल नहीं खड़ा होना। 
  3. इसके बाद अपने दोनों हाथों को पैर के पंजे के पास, यानी कमर के नीचे रखें।  
  4. अपनी हथेलियों का सहारा लेते हुए धीरे-धीरे पीछे की ओर मुड़ना शुरू करें। 
  5. अब आराम से अपनी कमर को मोड़ें और सिर को भी पीछे की ओर लेकर जाएं। 
  6. अब सिर को ज़मीन पर टिका लें। 
  7. अपने दोनों हाथों से ध्यानपूर्वक पैरों की एड़ियों को पकड़ लें। 
  8. इस अवस्था को कुछ मिनट तक या अपनी क्षमता के अनुसार बनाये रखें। आसन को करते समय गहरी सांस लेते रहें।  
  9. धीरे-धीरे हाथों का सहारा लेते हुए शरीर को उपर की तरफ उठायें और वापस वज्रासन में बैठ जायें।

कपोतासन करने में क्या सावधानी बरती जाए - Kapotasana karne me kya savdhani barti jaye

 कपोतासन करने में बरतें यह सावधानियां -

  1. इस आसन को करने के लिए किसी प्रशिक्षित योग ट्रेनर की मदद जरूर लें। एक भी अवस्था गलत होने से आपको हानि पहुंच सकती है। इस आसन को करने का तभी प्रयास करें जब आप कई महीनों से रोज योग अभ्यास कर रहे हो।
  2. यह आसन उन लोगों के लिए नहीं है जो लोग योग करना शुरू कर रहे हैं।
  3. इस आसन में कभी जल्दबाजी न करें, क्योंकि शरीर की मांसपेशियों को लचीला होने में समय लगता है।
  4. अगर आपको टखने, घुटनों में काफी समय से परेशानी है या कमर में किसी भी प्रकार की चोट है तो इस आसन को करने की कोशिश न करें।
  5. यह आसन गर्भवती महिलाओं के लिए नहीं है।

Massage (संदेश) : आशा है की "कपोतासन के फायदे और करने का तरीका - Kapotasana (Pigeon Pose) steps and benefits in Hindi" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here