आदर्श आनंद की जीवनी | Adarsh Anand Biography in Hindi

 आदर्श आनंद की जीवनी | Adarsh Anand Biography in Hindi

आदर्श आनंद की जीवनी-Adarsh Anand Biography in Hindi

आदर्श आनंद भागलपुर बिहार के स्टेंडप कमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट है। उनको पहचान टिक टाॅक के फनी विडियो से मिली, टिक टाॅक पर आदर्श आनंद के करीब चार मिलियन फ्लोवर्स थे।आदर्श के यूट्यूब पर कई सारे चैनल है और वह वो अपनी सिंगिंग, कॉमेडी , डांस और एक्टिंग से लोगो का एंटरटेनमेंट करते है  हम आपको Adarsh Anand Biography in Hindi, Age, Family,  से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से देंगे और साथ ही आदर्श आनंद के जीवन से जुड़े कुछ फैक्ट बताएँगे जिनके बारे में शायद आपने नहीं सुना हो |

Full Name Adarsh Anand
Nick Name Adarsh
Age 24 years ( 2021 )
Profession YouTuber, Comedian, Dancer
Famous for YouTube videos
जन्म दिनांक ( DOB ) 5 नवंबर 1996
जन्म स्थान ( Birth Place ) भागलपुर, बिहार
गृह नगर ( Home town ) भागलपुर, बिहार
वर्तमान निवास ( Current Place ) भागलपुर, बिहार
धर्म ( Religion ) हिन्दू
जाति ( Caste ) ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality ) भारतीय
विद्यालय ( School ) दिशा नुक्लियस इंग्लिश मध्यम स्कूल भागलपुर
महाविद्यालय ( college ) ज्ञात नहीं
शिक्षा ( Education ) पोस्ट ग्रेजुएशन
राशि ( Zodiac sign ) ज्ञात नहीं
 

आदर्श आनंद का जन्म 5 नवंबर 1996 को बिहार के भागलपुर में हुआ | आदर्श के पिता एक शिक्षक है जो बच्चो को टूशन पढ़ा कर अपने परिवार का गुज़ार करते है| उन्होंने शुरुआती पढाई एकता चिल्ड्रेन्स स्कूल से की जहाँ उनके पिताजी भी पढ़ते थे और 10 वी तक की पढाई सरकारी स्कूल से की |

आदर्श ने 12 वी की पढाई दिशा नुक्लियस इंग्लिश मध्यम स्कूल भागलपुर से की| उन्होंने फिजिक्स होनोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन कर राखी है| आदर्श की बचपन से ही डांस और एक्टिंग में ज्यादा रूचि थी | वो कई सारे प्रोग्राम में हिस्सा लेते थे |

आदर्श ने भागलपुर में 90.4FM को एक आर जे के रूप में ज्वाइन किया और साथ ही वो यूट्यूब पर भी वीडियो बनाते थे | यूट्यूब पर उनको कुछ ख़ास सफलता नहीं मिल रही थी , तभी उन्होंने टिक टोक के बारे में सुना जहा लोग अपना टैलेंट दिखा कर बहुत तेज़ी से फेमस हो रहे थे |

आदर्श ने भी इस शार्ट वीडियो प्लेटफार्म टिक टोक को ज्वाइन किया और अपने टैलेंट से लोगो का मनोरंजन करने लगे | आदर्श के वीडियो खूब वायरल हुए और बहुत तेज़ी से उनके फॉलोवर भी बढ़ने लगे | उनके टिक टोक फॉलोवर कब जीरो से चार मिलियन हो गए पता ही नहीं चला |

फिर एक दिन ऐसा आया जब भारत में टिक टोक को बंद कर दिया गया , लेकिन आदर्श ने हार नहीं मानी और अपने टैलेंट से यूट्यूब पर लोगो का मनोरंजन करने लगे | आदर्श आनंद को यूट्यूब पर भी लोगो का खूब प्यार मिला और बहुत कम समय में यूट्यूब चैनल पर इनके 1 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए |

वो अपने गांव के ही झोपड़ पट्टी में रहने वाले बचो के साथ वीडियो बनाते है उनके टैलेंट भी लोगो को दिखते है | आदर्श को ज़ी टीवी के शो मूवी मस्ती विथ मनीष पॉल में भी एक कंटस्टेंट के तौर पर चुना गया | वो 150 से ज्यादा एक्टर, कॉमेडियन और पॉलिटिशियन की मिमिकरी कर लेते है

आज के समय में आदर्श आनंद इतने पॉपुलर हो गए है कि दूर दूर से लोग इनके घर पर मिलने आते है इनके साथ बाते करते है और इंटरव्यू करते है |

आदर्श आनंद का परिवार (Family of Adarsh Anand)

आदर्श आनंद का जन्म 10 अप्रैल 2004 को बिहार के भागलपुर जिला के बरारी गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम रविकर प्रसाद है। जो एक प्राइवेट स्कूल का टीचर हैं। और माता का नाम मधुबाला देवी है जो एक गृहिणी है।

आदर्श आनंद का शिक्षा ( An education of Adarsh Anand)

आदर्श आनंद का प्राथमिक शिक्षा एकता चिल्ड्रेन स्कूल से हुआ, जहां उनके पापा टीचर थे। आदर्श का हाई स्कूल की शिक्षा सरकारी स्कूल R. H. M. T. B. High school बरारी भागलपुर से किया। उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई अंग्रेजी मिडियम से पुरा किया। और उन्होंने भौतिक विज्ञान से ग्रेजुएशन का पढ़ाई भागलपुर विश्वविद्यालय से पुरा किया।

Favorite Things ( पसंदीदा चीज़े )

पसंदीदा अभिनेता नाना पाटेकर, सुनील शेट्टी, सुशांत सिंह राजपूत
पसंदीदा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, मौनी रॉय
पसंदीदा गायक उदित नारायण , लता मंगेशकर
पसंदीदा खेल क्रिकेट , फुटबॉल
पसंदीदा व्यंजन मोमोस
हॉबी घूमना , गाने सुनना , डांस करना

Adarsh Anand से जुड़े Facts

  1. आदर्श एक मल्टीटैलेंटेड कलाकार है वो एक्टिंग , डांसिंग सिंगिंग , कॉमेडी और मिमिकरी सब करते है |
  2. आदर्श आनंद का पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली है
  3. आदर्श आनंद के यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके है |
  4. आदर्श आनंद सोशल मीडिया पर भी बहुत ही एक्टिव है उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर हो चुके है

Massage (संदेश) : आशा है की " आदर्श आनंद की जीवनी | Adarsh Anand Biography in Hindi" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here