बाबा हंसराज रघुवंशी की जीवनी | BABA HANSRAJ RAGHUWANSHI - Biography

 बाबा हंसराज रघुवंशी की जीवनी | BABA HANSRAJ RAGHUWANSHI - Biography

हंसराज रघुवंशी का जीवन परिचय
Hansraj Raghuwanshi Biography in Hindi

हंसराज रघुवंशी एक उभरता हुआ सितारा है जो अपने गाए गानों की वजह से हर किसी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश का रहने वाला यह सितारा अपने पहले गाने “मेरा भोला है भंडारी” Mera Bhola Hai Bhandari से पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध हुआ है. यह गाना हर किसी के ज़ुबान पर ऐसा छाया की हंसराज रघुवंशी हर किसी का चहेता सिंगर बन गया. हंसराज रघुवंशी की बहुत ही कम समय में फैन फॉलोइंग इतनी ज़्यादा बढ़ गयी है की उनके हर एक गाने को यूटयूब पर मिलियन्स व्यूज मिल जाते हैं. और लोग बार बार उनके गाए हुए गानो और नये गानों की डिमांड करते रहते हैं.

  • हंसराज रघुवंशी कौन है !!

  • हंसराज रघुवंशी की जीवनी | Hansraj Raghuwanshi biography in hindi !!

  • हंसराज रघुवंशी की शारीरिक माप !!

  • हंसराज रघुवंशी की शिक्षा (Education) !!

  • हंसराज रघुवंशी का परिवार (Family) !!

  • हंसराज रघुवंशी का करियर !!

  • हंसराज रघुवंशी की कुल संपत्ति (Net Worth) !!

  • हंसराज रघुवंशी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Facts) !!

हंसराज रघुवंशी की विकिपीडिया
Hansraj raghuwanshi Wikipedia

हंसराज रघुवंशी को लोग बाबाजी के नाम से जानते हैं. हंसराज रघुवंशी अपने आप को “भोले बाबा” का भक्त बताते हैं जो की उनके गाए गानों में साफ दिखाई भी देता है. उनके गाए गाने अधिकतर “भोले बाबा शंकर” पर ही आधारित हैं. इसीलिए हंसराज रघुवंशी के फैंस उनको बाबाजी के नाम से जानते हैं.

गायक हंसराज रघुवंशी
Hansraj Raghuwanshi Wiki in Hindi

hansraj raghuwanshi bio in hindi- हंसराज का जन्म 18 जुलाई 1992 को हिमाचल प्रदेश में हुआ था. उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था. महाशिव रात्रि त्योहार को उनका पहला गाना “मेरा भोला है भंडारी” Mera Bhola Hai Bhandari रिलीज़ हुआ जिसे iSur Studios ने रिलीज़ किया और अब तक इस गाने को 102 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसी गाने ने हंसराज रघुवंशी को एक नयी पहचान दिलाई. हंसराज रघुवंशी भगवान ‘शिव’ के भक्त हैं और इसीलिए लोग उनको उनके उपनाम ‘बाबा जी’ से पुकारते हैं. खबरों के अनुसार हंसराज रघुवंशी जल्दी ही बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाले हैं. खबरों के अनुसार वह जल्द ही वह सनी देवी के बेटे की पहली फिल्म में एक पार्श्व गायक के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.

Hansraj Raghuwanshi Bio in Hindi

पूरा नाम हंसराज रघुवंशी
उपनाम बाबा जी और हंसू
पिता का नाम प्रेम रघुवंशी
माता का नाम लीला रघुवंशी
सिबलिंग मंजीत, सीमा
जन्मतिथि 18 जुलाई 1992
हाइट Height 6.2 (187 cm)
विवाह सिंगल
जन्मस्थान कंदर, जिला सोलन (HP)
धर्म हिंदू
पेशा गायक, संगीतकार, लेखक, अभिनेता
राष्ट्रीयता भारतीय
कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी M.L.S.M महाविद्यालय सुंदर नगर

हंसराज रघुवंशी की फोटो
Hansraj Baba Ji Photo

हंसराज रघुवंशी को सोशल मीडिया में भी बहुत सक्रिय हैं.  ट्विटर, इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक में अपनी ने फोटोस उपलोड करते रहते हैं और अपनी आगामी परियोजनाओं के बारे में अपने फैंस को नियमित अपडेट करते हैं. इनके फैन फॉलोविंग ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.

हंसराज रघुवंशी और माता-पिता

हंसराज रघुवंशी न्यू सोंग 2019
Hansraj raghuvanshi New Song

हंसराज रघुवंशी ने अभी तक जो भी गाने गाए हैं सारे हिट हुए हैं. यही वजह है की बहुत ही कम समय में उन्होने एक अलग पहचान बनाई है. उनका गीत सॉंग मेरा भोला है भंडारी  पहला हिमाचली गीत था जिसने रिलीज़ होने के एक सप्ताह में  ही Youtube पर 7 मिलियन व्यूज पार कर लिए थे Most popular singer from himachal pradesh.

हंसराज रघुवंशी का नया गया सावन 2019 के शुरू होने से कुछ दिन पहले ही रिलीज़ हुआ है. गाने के बोल हैं “शंकारा” Shankara- Hansraj Raghuwanshi.

हंसराज रघुवंशी द्वारा गाए प्रसिद्ध गानों में शामिल हैं- Baba Hansraj Raghuwanshi Popular Songs
गंगा किनारे, कसोल, फकीरा, बाबुल, पर्निदा, शिमला गर्ल, बाबा जी, ढुदू नाचेया Dhudu Nacheya. Baba hansraj raghuwanshi ganga kinare– “गंगा किनारे” यह गाना भी बहुत पॉपुलर हुआ और लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया.

पैसों की तंगी के कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर पाया ये सिंगर, बर्तन धोकर किया गुजारा

सनी देओल (Sunny Deol) के डायरेक्शन में बनी 'पल पल दिल के पास' ना केवल देओल परिवार बल्कि सिंगर हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuwanshi)के लिए भी बेहद खास रही. इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में एंट्री का मौका दिलवाया. हंसराज के लिए ये मौका इतनी आसानी से नहीं आया. इससे पहले उन्होंने काफी संघर्ष किया है. तब कहीं जाकर उन्हें दर्शकों का प्यार मिला. उनका पहला गाना 'मेरा भोला है भंडारी' ही दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया. इस शुरुआत के बाद उन्हें सनी देओल ने अप्रोच किया, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब पैसों की तंगी के चलते उन्हें बर्तन तक धोने पड़े थे.

एक इंटरव्यू के दौरान हंसराज ने बताया कि उन्होंने सिंगर सुरेश वर्मा के कहने पर सिंगिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा, मैंने सुरेश वर्मा से गाना लिखने को कहा था. इसके बाद 'मेरा भोला है भंडारी' गाना तैयार हुआ, जिसे मैंने आवाज दी. इस गाने को देशभर के लोगों ने अपना प्यार दिया.

हंसराज ने बताया कि पैसों की कमी के चलते वह अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए. उन्होंने कहा, मैं जिस कॉलेज में पढ़ रहा था. मैंने उसी कॉलेज की कैंटीन में बर्तन धोने का काम किया. पैसों की वजह से वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए. उन्होंने बताया कि जब वह मुंबई में सनी से मिले तो उन्हें अपना गाना 'मेरा भोला है भंडारी' गाया. इसके बाद सनी ने उन्हें 'पल पल दिल के पास' में एक गाने के लिए अप्रोच किया. हंसराज ने इस फिल्म में 'आधा भी है ज्यादा' गाना गाया है

Hansraj Raghuwanshi Babaji से जुड़ने के लिए आप नीचे दिए गए social media links पर click कर सकते हैं .      

Wiki Page Hansraj Raghuwanshi wiki

Facebook Profile Hansraj Raghuwanshi fb

savan Profile Hansraj Raghuwanshi

Instagram Profile Hansraj Raghuwanshi insta

YouTube Channel Hansraj Raghuwanshi youtube

सबसे पहले हमें ये बताएं की आपका नाम बाबाजी कैसे पड़ा?

मैंने 2010 में MSLM college Sundernagar में admission लिया था लेकिन फिर college छोड़ कर में Delhi चला गया. वहां मैंने कुछ time job की लेकिन वहां का environment मुझे कुछ suit नहीं किया और में वापिस आ गया. यहाँ तब तक मेरे साथ वाले सब आगे बढ़ चुके थे. उस समय मैंने उसी college की canteen में काम करना शुरू किया. लिखने का शौक आज भी है तब भी था. तो मैंने एक गाना लिखा था बाबाजी . जब उनको मेरे साथी और young teachers सुनते थे तब वो बहुत appreciate करते थे. तब मन में आया की क्यों न इस गाने को record किया जाए. पर इस सब के बीच में मेरा नाम बाबाजी पड़ गया जो अभी तक चला हुआ है.

तो अपने ये गाना RELEASE कब किया?

मैंने 2016 में इसको रिलीज़ किया था लेकिन YouTube की policies की वजह से 70 हज़ार views के बाद ये delete हो गया, फिर upload किया, फिर 35 हज़ार के बाद delete हो गया, अगली बार 1.5 लाख views के बाद delete हो गया. अभी ये गाना iSur studios के YouTube channel पर है और 2 Million से ऊपर hits हैं इसपर. और करीब 5 लाख hits दूसरे channels जिन्होंने इसे अपलोड किया था उसपर भी होंगे.

काफी लोग आपके CONTENT को QUESTIONABLE मानते हैं. आपका क्या कहना है?

Criticism तो हर चीज़ का होता है. लेकिन as an artist आपको public demand का ध्यान रखना पड़ता है. मैंने बाबाजी के बाद अम्माजी गाना release किया था जो एक folk song था. उसके बाद परिंदा, शिमला दी छोरिओ और बाबुल भी किये लेकिन उनको उतना response नहीं मिला. मैंने इस सभी गानो को दिल से लिखा है और दिल से ही गाता हूँ. बाकि तारीफ होती है तो criticism भी होगा ही. इसको मैं बुरा नहीं मानता. कुछ तो लोग कहेंगे ही. Demoralise करने की कोशिश करते हैं लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता.

आपके इन सब SONGS में आपका FAVOURITE कोन सा है ?

मेरा favourite तो ‘बाबाजी’ ही है. क्यूंकि वैसा कुछ दोबारा नहीं बनेगा कभी भी.

CRITICISE करने वालों के बाद अब उनकी बात जिन्होंने सदा आपका साथ दिया. FAMILY, FRIENDS,कुछ कहना चाहेंगे उनके बारे में?

Family ने हमेशा साथ दिया. कभी न टोका और न किसी चीज़ के लिए रोका. उनका ऋण में कभी नहीं चूका सकता.दूसरा मेरा दोस्त Vinay Verma जो मेरे साथ canteen में काम करता था. शुभम और Ajex उन्होंने बहुत support किया .

आपकी LIFE का TURNING POINT कब आया?

11 September 2017. उस दिन मेरी girlfriend Komal Saklani मेरी life में आयी. उसने मेरी life में सब बदल दिया, सारा मेरा environment positiveऔर company better बना दी और मेरा खुद से काम करने पर ज़्यादा focus रहने लगा. मैं आज जो भी थोड़ा बहुत बना हूँ , वो Komal के support और inspiration के बिना नहीं बन पता

आपका CONTENT आये दिन बाकि CHANNEL भी PUBLISH करते हैं? आपका उसपर क्या विचार हैं?

गाना जबतक मेरे पास है तब तक मेरा है और जब release हो गया तो वो आप सब का है. ख़ुशी ही होती है उन सब का प्यार, support देख के.

अंत में आप कोई message देना चाहेंगे अपने चाहने वालों और उन सब को जो इस interview को पढ़ रहे हैं?

Fans को तो सिर्फ इतना ही बोलना चाहूंगा जी ” मेरे fan ही मेरे भगवान हैं वो ही मेरे भोले, वो ही मेरे राम हैं ‘ आप लोग ही मेरे सब कुछ हैं. मैं इतना बड़ा आदमी नहीं हूँ लेकिन आपके प्यार ने मुझे बड़ा बनाया. ऐसे ही सदा आप अपना प्यार बनाये रखना. आपका प्यार ही मुझे ज़िंदा रखता है. Thanks alot for your views. खुद से मैं सब आपके लिए करता हूँ, बाकी जो लोग मेरे बारे में औरों से सुन कर कुछ गलत राए बनाये बैठे हैं तो उनसे बस इतना कहना चाहता हूँ की मुझे जानने के लिए मुझसे बात करें फिर रायबनायें. धन्यवाद् .

Hansraj Raghuwanshi Babaji अभी तक Babaji, Parinda, Babul, Fakira, Ganga Kinare , Chalo Kasol, Ammaji, Ganja, Shimla girl और latest Damru wala जैसे hits दिए हैं. आप उनका latest गाना यहाँ नीचे सुन सकते हैं.

स्वाभाव के सरल Hansraj Raghuwanshi Babaji से जब हमने ये पूछा की वो खुद को future में कहा देखते हैं तब उन्होंने बताया की उनकी जीवन का बस एक ही ध्येय है की वो शंकर का नाम ले कर जियें और उनके नाम लेते लेते ही उनका जीवन समाप्त हो.वो आगे भी इसी कोशिश में रहेंगे की वो अपने fans के लिए बढ़िया गाने निकालते रहे. कुछ पैसा जुड़ जाने पर वो अनाथ बच्चों के लिए कुछ अच्छा करना चाहेंगे.

Massage (संदेश) : आशा है की " बाबा हंसराज रघुवंशी की जीवनी | BABA HANSRAJ RAGHUWANSHI - Biography" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here