
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय | Cristiano Ronaldo Biography In Hindi
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय (जीवनी/लाइफ स्टोरी), बायोग्राफी, वेतन, कुल सम्पत्ति, नेटवर्थ, ऊंचाई, हिस्ट्री, रिकॉर्ड, विवाद, धर्म, पुरस्कार, वर्तमान टीम (Cristiano Ronaldo Biography In Hindi) [Net Worth, Age, Wife, Girl friend, Children, Instagram]
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाता फुटबॉल खेल से हैं और ये एक काफी फेमस फुटबॉल खिलाड़ी हैं. एक गरीब परिवार में जन्मे क्रिस्टियानो ने बेहद की कम उम्र में फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था और इनका चयन अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीम में महज 18 साल की आयु में ही हो गया था. काफी कम समय के अंदर ही क्रिस्टियानो अपने खेल के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो गए थे और इस वक्त ये दुनिया के सबसे प्रसिद्ध प्लेयर बन गए हैं. आय के मामले में भी क्रिस्टियानो दुनिया के अन्य खिलाड़ियों से काफी आगे हैं और इनका नाम दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी की लिस्ट में सबसे प्रथम नंबर पर आता है. लेकिन इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए क्रिस्टियानो ने अपने जीवन में काफी स्ट्रगल भी किया है
नाम (Full Name) | क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोस सैंटोस अवेइरो |
निक नेम (Nick Name) | सी. रोनाल्डो, सीआर7, रॉनी, रॉकेट रोनाल्डो |
जन्मदिन (Birthday) | 5 फरवरी 1985 |
जन्म स्थान (Birth Place) | फनचल, मदीरा पुर्तगाल |
राशि (Zodiac) | कुंभ |
नागरिकता (Citizenship) | सैंटो एंटोनियो |
गृह नगर (Hometown) | |
शिक्षा (Education) स्कूल का नाम कॉलेज/यूनिवर्सिटी | – |
धर्म (Religion) | कॅथोलिसिस्म |
घर का पता (Home Address) | – |
भाषा का ज्ञान (Language) | पुर्तगाली और अग्रेंजी |
शौक (Likes) | |
पेशा (Occupation) | पुर्तगाली पेशेवर फुटबॉलर |
टीम (Team) | स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड एवं पुर्तगाल राष्ट्रीय टीम |
गर्लफ्रेंड (Girlfriends) | जॉर्जिना रोड्रिगेज |
बुरी आदतें (Bad Habits) | – |
कुल संपत्ति (Net Worth) | $330 मिलियन के आसपास |
फेसबुक पेज (Facebook Page) | facebook.com/Cristiano/ |
इन्स्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) | instagram.com/cristiano/ |
.क्रिस्टियानो रोनाल्डो प्रारंभिक जीवन और परिवार
इनका जन्म 5 फरवरी 1985 को पुर्तगाल के शहर अंचल में हुआ cristiano ronaldo का पूरा नाम cristiano ronaldo dos santos है रोनाल्डो के पिता अमेरिकन एक्टर और फिर बाद में प्रेसिडेंट बने वह रोनाल्ड रीगन के बहुत बड़े फैन थे उन्हीं के नाम पर उनके पिता ने उन्हें ronaldo नाम दिया cristiano ronaldo पुर्तगाल के नागरिक हैं ronaldo पुर्तगाल की नेशनल फुटबॉल टीम के कप्तान भी हैं आज Cristiano Ronaldo की कमाई इतनी है कि वे अरबों के बंगले में रहते हैं, लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि हमेशा से Cristiano Ronaldo की जिंदगी ऐसी नहीं थी।
रोनाल्डो अपने बचपन के दिनों में टीन वाली छत के घर में पूरे परिवार के साथ रहते थे रोनाल्डो के परिवार में उनके अलावा माता-पिता दो भाई और एक बहन भी थे एक साधारण से परिवार में जन्मे रोनाल्डो के पिता पुर्तगाल में ही नगर निगम में माली का काम किया करते थे वह पार्क में पौधों की कटाई छटाई और पानी देने का काम किया करते थे,
परिवार के बारे में जानकारी (family Information)
पिता का नाम (Father’s Name) | जोस डिनिस अवीयरो |
माता का नाम (Mother’s Name) | मारिया डालोरेस डॉस सैंटोस अवीयरो |
कुल भाई बहन (Sibling) | तीन |
कुल बच्चे (Children) | मातेओ, ईवा मारिया, अलाना मार्टिनेज और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर |
रोनाल्डो की शिक्षा (Education)
एक साधारण से परिवार में जन्मे रोनाल्डो ने किसी भी प्रकार की शिक्षा हासिल नहीं की है.
कहा जाता है कि जब रोनाल्डो 14 वर्ष के थे तो उस समय इन्होंने अपने एक स्कूल के टीचर पर कुर्सी फेंक दी थी और ऐसा करने के कारण इन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था.
वहीं रोनाल्डो को बचपन से ही फुटबॉल खेलने का शौक था और वो अपना करियर इसी गेम में बनाना चाहते थे, इसलिए इन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया था. रोनाल्डो के पढ़ाई छोड़ने के फैसले में इनकी मां ने इनका साथ भी दिया था.
रोनाल्डो की करियर (Ronaldo’s career)
16 साल की उम्र में, रोनाल्डो पुर्तगाल के ‘स्पोर्टिंग सीपी’ क्लब का हिस्सा बन गए थे और इस दौरान इनके खेल से खुश होकर इनको स्पोर्टिंग की युवा टीम के मैनेजर द्वारा पदोन्नत किया गया था.
महज एक साल के अंदर ही रोनाल्डो ने इस क्लब की अंडर -16 टीम अंडर -17 टीम, अंडर -18, बी और फास्ट टीम के लिए खेलना शुरू कर दिया था और इस तरह से ये पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए थे, जिन्होंने केवल एक साल के अन्दर इतनी तरक्की की थी.
इस क्लब की ओर से ही इन्होंने अपना पहला प्राइमिरा लीगा (Primeira Liga) मैच साल 2002 में खेला था और ये मैच इन्होंने मोरेरेन्स फूटबॉल क्लब के विरूद्ध खेला था. इस मैच में इन्होंने दो गोल भी किए थे.
इस मैच में क्रिस्टियानो ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया था कि कई फुटबॉल क्लब्स का ध्यान इनकी ओर आकर्षित हो गया था और ज्यादातर फुटबॉल क्लब इन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहते थे.
इसी दौरान स्पोर्टिंग क्लब की टीम और मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की टीम के बीच एक मैच हुआ था. इस मैच में स्पोर्टिंग क्लब की टीम को 3-1 गोल से जीत मिली थी और इस मैच में क्रिस्टियानो ने ही अकेले 2 गोल किए थे.
इस मैच के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने क्रिस्टियानो को अपनी टीम में लेने का फैसला कर लिया था.
साल 2003 में क्रिस्टियानो का मैच देखने के बाद, सर एलेक्स फर्ग्यूजन, जो कि महान फुटबॉल प्रबंधकों में से एक थे, वो चाहते थे क्रिस्टियानो इंग्लैंड की ओर से फुटबॉल मैच खेले और मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब का हिस्सा बनें.
सर एलेक्स फर्ग्यूसन के अलावा इंग्लैंड के महान फुटबॉल प्लेयर रियो फर्डिनेंड भी रोनाल्डो को अपनी टीम के साथी के रूप में देखना चाहते थे.
क्रिस्टियानो का मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के साथ का सफर (Manchester United Football Club)
साल 2003 में मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने स्पोर्टिंग क्लब से £ 24 की कीमत पर क्रिस्टियानो को खरीद लिया था और क्रिस्टियानो को अपने क्लब का हिस्सा बनाने के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब द्वारा चुकाई गई ये कीमत काफी अधिक थी.
मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब का हिस्सा बनने के बाद इन्हें कई तरह की ट्रेनिंग दी गई थी और इन ट्रेनिंग की मदद से क्रिस्टियानो अपने खेल को और निखारने में कामयाब हुए थे.
क्रिस्टियानो को मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की ओर से साल 2004 में हुए एफए कप (FA Cup) को खेलने का मौका मिला था और इस कप में क्रिस्टियानो ने बेहद ही अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को ये मैच जीतने में मदद की थी.
साल 2004 में हुए एफए कप के फाइनल मैच में क्रिस्टियानो ने तीन गोल किए थे, जबकि साल 2006 तक क्रिस्टियानो ने अपने नाम कुल 26 गोल कर लिए थे.
क्रिस्टियानो के अच्छे प्रदर्शन के चलते मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने फिर से इनके कॉन्ट्रैक्ट को और बढ़ा दिया था. और इस बार इनको £31 million में खरीदा गया था.
कॉन्ट्रैक्ट बढ़ने के बाद क्रिस्टियानो ने इस क्लब की ओर से खेलते हुए कुल 42 गोल अपने नाम किए थे और अपनी टीम को तीन प्रीमियर लीग ट्रॉफीज जीताने में मदद की थी.
जानिए कैस पड़ा क्रिस्टियानो का नाम सीआर7
साल 2006 से लेकर साल 2008 का समय क्रिस्टियानो की जिंदगी का काफी अच्छा समय साबित हुआ था और इसी दौरान मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने क्रिस्टियानो को जर्सी नंबर 7 दी थी.
ये जर्सी नंबर मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के महान खिलाड़ियों से जुड़ा हुआ था. इसलिए क्रिस्टियानो ये जर्सी लेने से डर रहे थे लेकिन उनके मना करने के बावजूद भी उनको 7 नंबर की जर्सी दे दी गई.
ये नंबर क्रिस्टियानो के लिए काफी लकी साबित हुआ और धीरे-धीरे क्रिस्टियानो को सीआर 7 (CR7) के नाम से बुलाया जाने लगा.
रियल मेड्रिड क्लब से जुड़े क्रिस्टियानो (Real Madrid)
साल 2009 में मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को छोड़ क्रिस्टियानो रियल मेड्रिड क्लब से जुड़ गए थे.ये क्लब स्पेन देश से जुड़ा हुआ यह एक फुटबॉल क्लब है और इस क्लब ने इन्हें करीब £ 80 मिलियन में खरीदा था.
इस टीम का हिस्सा बनने के बाद क्रिस्टियानो को 9 नंबर की जर्सी दी गई थी, क्योंकि सात नंबर की जर्सी इस टीम के खिलाड़ी राउल (Raul) के पास थी. हालांकि राउल ने अपनी ये जर्सी क्रिस्टियानो के लिए छोड़ दी थी और इस तरह से इन्हें एक बार फिर से सात नंबर की जर्सी मिल गई थी.
रियल मेड्रिड की तरफ से क्रिस्टियानो ने कई सारे फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर इस क्लब को जीत दिलवाई है. साल 2016 से लेकर साल 2017 तक रोनाल्डो ने इस क्लब की ओर से खेलते हुए कुल 42 गोल किए हुए है और इस टीम को लीड भी किया है.
क्रिस्टियानो को मिले अवार्ड और इनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड के बारे में जानकारी (Awards and records) –
क्रिस्टियानो ने इंटरनेशनल फुटबॉल मैचों में हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन दिया है और इस समय इन्होंने कई सारे इनाम अपने नाम कर लिए हैं, जो कि इस प्रकार हैं
अवार्ड के नाम | किस साल मिले अवार्ड |
बैलन डी,आर (Ballon d’Or) | 2008 |
यूरोपीय गोल्डन शूज | 2008 और 2011 |
फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर | 2009 |
पिचची ट्रॉफी (Pichichi Trophy) | 2014, 2011 |
यूईएफए बेस्ट प्लेयर इन यूरोप अवार्ड | 2014 |
फीफा पुस्कास पुरस्कार (FIFA Puskas Award) | 2009 |
पीएफए प्लेयर ‘प्लेयर ऑफ द ईयर | 2007, 2006 |
गोल 50 | 2012, 2018 |
प्रीमियर लीग गोल्डन बूट | 2007 |
प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ़ द मंथ | 2008,2006 |
यूईएफए टीम ऑफ द ईयर | 2012, 2011, 2010 |
पफा टीम ऑफ़ द ईयर | 2008, 2007, 2006 |
पीएफए यंग प्लेयर ऑफ द ईयर | 2006 |
ब्रावो पुरस्कार | 2004 |
ट्रोफेओ अल्फ्रेडो दी स्टेफनो (Trofeo Alfredo Di Stefano) | 2011 |
सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय एथलीट ईएसपीवाई पुरस्कार | 2014 |
एफडब्ल्यूए फुटबॉलर ऑफ़ द ईयर | 2007,2006 |
प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ़ द सीजन | 2007,2006 |
बीबीसी ओवरसीज स्पोर्ट्स पर्सनिलिटी ऑफ द ईयर | 2014 |
यूईएफए क्लब फुटबॉलर ऑफ द ईयर | 2007 |
वर्ल्ड सॉकर प्लेयर ऑफ द ईयर | 2008 |
सर मैट बसबी प्लेयर ऑफ द ईयर (Sir Matt Busby Player of the Year) | 2007, 2006, 2003 |
ला लीगा प्लेयर ऑफ द मंथ (La Liga Player of the Month) | 2013 |
फीफा बैलन डीओआर (FIFA Ballon d’Or) | 2014 |
पफा फैन्स प्लेयर ऑफ़ द ईयर | 2007, 2006 |
यूईएफए चैंपियंस लीग टॉप गोल्सकोरर (UEFA Champions League Top Goalscorer) | 2014, 2013, 2008 |
फीफा फिफ्रो वर्ल्ड XI | 2012, 2011, 2010 |
एलपीएफ मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर | 2013 |
फिफप्रो स्पेशल यंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर | 2005, 2004 |
मिल्लीयेट स्पोर्ट्स अवार्ड फॉर वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर | 2014 |
आईएफएफएचएस वर्ल्ड बेस्ट टॉप डिवीज़न गोआल स्कोरर | 2013 |
यूईएफए चैंपियंस लीग फॉरवर्ड ऑफ द ईयर | 2017 |
क्रिस्टियानो द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड
बैलन डी’आर (Ballon d’Or) अवार्ड फुटबॉल खेल जगत का सबसे उच्च अवार्ड है. इस अवार्ड को क्रिस्टियानो ने कुल पांच बार जीता हुआ है और इसी के साथ क्रिस्टियानो इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पांच बार ये अवार्ड जीत रखा है.
पांच बार वर्ल्ड सॉकर प्लेयर ऑफ द इयर पुरस्कार जीतने का भी रिकॉर्ड क्रिस्टियानो के नाम है.
क्रिस्टियानो पहले ऐसे फुटबॉलर भी हैं जिन्होंने प्रोफेशनल लीग के लगातार दो सत्रों में 40 गोल किए हुए हैं.
क्रिस्टियानो ने लगातार हुई शीर्ष -5 लीग में 50 गोल किए हुए हैं और इनका ये रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खेल से जुड़ी जानकारी-
क्रिस्टियानो रोनाल्डो वर्ल्ड के सबसे फेमस फुटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अपने करियर में कुल 654 गोल किए हुए हैं.
क्रिस्टियानो जब बॉल को हिट करने के लिए कूदते यानी जंप लगाते हैं, तो उस जंप को लगाने के लिए ये चीते से भी अधिक ताकत का इस्तेमाल करते हैं.
क्रिस्टियानो फ्री किक मारते समय 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हैं, जो कि काफी अधिक रफ्तार है.
क्रिस्टियानो ने अपने सिर की मदद से कुल 107 गोल किए हुए हैं, जिनमें से 65 गोल इन्होंने रियल मेड्रिड की ओर से खेलते हुए किए हुए हैं.
क्रिस्टियानो ने जब फुटबॉल खेलना शुरू किया था तो उस समय इन्होंने अपना वजन थोड़ा बढ़ा लिया था. क्योंकि कम वजन होने के कारण ये फुटबॉल खेलते समय अपनी रफ्तार को काबू नहीं कर पा रहे थे.
क्रिस्टियानो का लुक (Cristiano Ronaldo’s Look)
क्रिस्टियानो की पर्सनालिटी काफी अच्छी है, इन्होंने काफी अच्छे तरीके से खुद को मेन्टेन करके रखा हुआ है और ये रोज जिम किया करते हैं. नीचे इनके लुक के बारे में जानकारी दी गई है.
रंग (color) | गेहुँआ |
लम्बाई (Height) | 6’ 1 फीट इन्च |
वजन (Weight) | 81 किलो |
बॉडी साइज (Body Measurements) | छाती (Chest) – 43 इंच
कैमर (Waist) – 33 इंच बिसेप्स (Biceps) – 14 इंच |
जूतों का नंबर (Shoe Size) | 10 इंच |
क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा किए गए नेक कार्य (Social Worker)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक सफल खिलाड़ी होने के अलावा एक समाज सेवक भी हैं. ये कई तरह की समाज सेवाओं से भी जुड़े हुए हैं और समय समय पर चैरिटी करते रहते हैं.
क्रिस्टियानो हर साल रक्तदान करते हैं और ये लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित भी किया करते हैं.
साल 2012 में क्रिस्टियानो ने इन्हें मिले हुए गोल्डन बूट अवार्ड को नीलाम कर दिया था और इस नीलामी से जो भी पैसे इन्हें मिले थे इन्होंने उन पैसों से गाजा में एक स्कूल बनवा दिया था.
क्रिस्टियानो हमेशा से ही लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं और इन्होंने एक नौ साल के बच्चे के कैंसर का पूरा खर्चा उठाया था.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड (Girlfriends)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम कई लड़कियों के साथ जोड़ा गया है और इन्होंने कई अभिनेत्रियों और मॉडल्स को डेट भी किया हुआ है.
क्रिस्टियानो की कई सारी गर्लफ्रेंड रहे चुकी हैं और इनकी गर्लफ्रेंड के नाम इस प्रकार हैं, करीना फेरो (पुर्तगाली मॉडल), जॉर्डन जाडेल (ब्राजील मॉडल), मेर्चे रोमेरो (पुर्तगाली मॉडल), सोराया चाव्स (पुर्तगाली मॉडल), मिया जुडेकन, जेम्मा स्टोरे, टाइस, जेम्मा एटकिन्सन (ब्रिटिश सुपरमॉडल), बिपाशा बसु, नेरेडा गैलार्डो, पेरिस हिल्टन, किम कर्दाशियन, इरीना और जॉर्जिना रोड्रिगेज.
इस वक्त क्रिस्टियानो, जॉर्जिना रोड्रिगेज को डेट कर रहे हैं और इन दोनों को सबसे पहले एक साथ साल 2016 में देखा गया था. जॉर्जिना रोड्रिगेज का रिलेशनशिप क्रिस्टियानो के साथ साथ उनके बच्चों के साथ भी काफी अच्छा है और अक्सर इन्हें क्रिस्टियानो के बच्चों के साथ देखा गया है. इसके अलावा ये क्रिस्टियानो के एक बच्चे की मां भी हैं.
माना ये भी जा रहा है कि क्रिस्टियानो जल्द ही जॉर्जिना रोड्रिगेज से विवाह भी करने वाले हैं और हाल ही में क्रिस्टियानो की मां ने भी एक इंटरव्यू में क्रिस्टियानो के जल्द ही शादी करने की हिंट दी थी.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पसंदीदा चीजों के बारे में जानकारी (Likes) –
क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक आम व्यक्ति की तरह अपना जीवन जीते हैं और इनको पुर्तगाली खाना खाना काफी पसंद है.
पसंदीदा खाना (Favourite Food) | पुर्तगाली फ़ूड, बाकलाउ ए ब्राज (bacalhau a braz) |
पसंदीदा फल (Favourite Fruit) | – |
पसंदीदा स्वीट डिश (Favourite Dessert) | – |
पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी (Favourite Player) | लुइस फिगो |
पसंदीदा रंग (Favourite Colour) | सफेंद |
पसंदीदा फिल्म (Favourite Film) | द सिक्स्थ सेंस |
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ जुड़े विवाद (Controversy)
क्रिस्टियानो जितने प्रसिद्ध फुटबॉलर खिलाड़ी हैं, उतने ही ये विवादों से भी घिरे रहते हैं. हालांकि इन विवाद का असर कभी भी इनके करियर पर नहीं पड़ा है.
लगा था रेप का आरोप
साल 2005 में क्रिस्टियानो पर रेप करने का आरोप भी लगा था और वो इस आरोप में गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं. हालांकि गिरफ्तार होने के थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने क्रिस्टियानो को छोड़ दिया था और कुछ समय बाद उनपर ये आरोप लगाने वाली लड़की ने इन आरोपों को वापस भी ले लिया था. इस विवाद के कारण क्रिस्टियानो की इमेज पर काफी बुरा असर भी पड़ा था.
क्लब में शराब पीने से जुड़ा विवाद
साल 2008 में ‘डेली मिरर’ ने अपने अखबार में एक खबर छापी थी और उस खबर में कहा गया था कि क्रिस्टियानो ने एक क्लब में जाकर, वहां पर काफी अधिक शराब का सेवन किया था. ये खबर छपने के बाद क्रिस्टियानो के फैन्स को काफी धक्का पहुंचा था क्योंकि क्रिस्टियानो शराब का सेवन नहीं किया करते थे. हालांकि ये खबर बाद में झूठी निकली थी और ‘डेली मिरर’ ने कंपनसेशन देने के साथ साथ क्रिस्टियानो से इस खबर को छापने को लेकर माफी भी मांगी थी.
क्रिस्टियानो के बेटे की मां से जुड़ा विवाद
क्रिस्टियानो के बेटे क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर की असली मां की पहचान को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. कहा जाता है कि क्रिस्टियानो के इस बच्चे को 20 साल की युवती ने जन्म दिया था और इस युवती से क्रिस्टियानो ने अपने बच्चे की कस्टड़ी पैसे देकर ले ली थी.
30वां जन्मदिन मनाने से जुड़ा विवाद
क्रिस्टियानो की टीम इनके 30वें जन्मदिवस के दिन हुए एक मैच को हार गई थी,लेकिन मैच हारने के बाद भी क्रिस्टियानो ने अपने जन्मदिन को काफी धूम धाम से सेलिब्रेट किया था, जिसके कारण इनका काफी क्रिटिसिज्म हुआ था और इनके फैन्स इन से काफी नाराज हो गए थे.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो से जुड़ी रोचक बातें (Interesting Facts) –
क्रिस्टियानो ने अपनी बॉडी पर किसी भी तरह का टैटू नहीं बनवाया हुआ है. क्योंकि अधिकतर देशों में जिन लोगों ने अपने बॉडी पर टैटू बनवायें होता है, उनके खून की जांच रक्तदान देने से पहली की जाती है. और ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि टैटू बनवाने के दौरान खून संक्रमण सम्बन्धी बीमारी होने का खतरा अधिक होता है.
क्रिस्टियानो की मां इन्हें बचपन में क्राई बेबी के नाम से पुकारा करती थी क्योंकि फुटबॉल खेलते टाइम बचपन में जब इनके साथियों द्वारा इनको पास नहीं दिया जाता था तो ये रोना स्टार्ट कर देते थे.
क्रिस्टियानो अपने बच्चों के साथ काफी समय बिताया करते हैं और अक्सर ये अपने बड़े बेटे को अपने साथ कई अवार्ड फंक्शन में भी लेकर आया करते हैं.
क्रिस्टियानो की वैल्यू का अंदाजा इसी चीज से लगाया जा सकता है कि ये 45 घंटे में आठ करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेते हैं.
क्रिस्टियानो की पहचान केवल एक खिलाड़ी तक ही सीमित नहीं है और ये अपने समाज कार्यों के लिए भी काफी जाने जाते हैं. क्रिस्टियानो समय समय पर लोगों की मदद करने के लिए पैसे भी दान किया करते हैं और इन्होंने सीरिया देश के खराब हालातों को सुधारने के लिए भी लोगों से अपील की थी. साथ ही ये हमेशा अपने खेल के प्रति, पूरी तरह से समर्पित भी रहते हैं और अपनी टीम को हर मैच जीताने की कोशिश करते हैं.
Massage (संदेश) : आशा है की "क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय | Cristiano Ronaldo Biography In Hindi" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- अमृता प्रीतम की जीवनी |The Biography of Indian Poet Amrita Pritam
- डॉ. विवेक बिंद्रा का जीवन और उनका संघर्ष जीरो से ऊपर तक का। The Success Story of Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi
- आखिर कैसे बने धीरूभाई अम्बानी इतने कामयाब व्यक्ति |The Success Story of Dhirubhai Ambani /Biography of Dhirubhai Ambani
- एलन मस्क कौन है? Who is Elon Musk.
- संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय | Who is Sandeep Maheshwari? | Who is Sandeep Maheshwari?