जानिए धनुष कौन है और क्यों है यह इतने फेमस? Dhanush Lifestyle & Biography in Hindi

जानिए धनुष कौन है और क्यों है यह इतने फेमस? Dhanush Lifestyle & Biography in Hindi

जानिए धनुष कौन है और क्यों है यह इतने फेमस?

जीवन परिचय
वास्तविक नाम वेंकेटश प्रभु कस्तूरी राजा
उपनाम धनुष, कोलियुड का ब्रूस ली
व्यवसाय अभिनेता, फिल्म निर्माता, गायक
शारीरिक संरचना
लम्बाई (लगभग) से० मी०- 168
मी०- 1.68
फीट इन्च- 5’ 6”
वजन/भार (लगभग) 65 कि० ग्रा०
शारीरिक संरचना (लगभग) -छाती: 38 इंच
-कमर: 30 इंच
-Biceps: 11 इंच
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 28 जुलाई 1983
आयु (2017 के अनुसार) 34 वर्ष
जन्मस्थान चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
राशि सिंह
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
स्कूल/विद्यालय थाई सत्र मैट्रिकुलेशन हाई स्कूल, चेन्नई
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय मदुरै कामराज विश्वविद्यालय (दूरस्थ शिक्षा)
शैक्षिक योग्यता बीसीए (पत्राचार)

तमिल मशहूर अभिनेता धनुष

वेंकटेश प्रभू कस्तुरी राजा यानी धनुष का जन्म 28 जुलाई 1983 को चैन्नई में हुआ। उनके पिताजी तमिल फ़िल्म के निर्देशक और फ़िल्म निर्माता कस्थुरा राजा है। और साथ ही वो निर्देशक सेल्वाराघवन के भाई है।

धनुष ने सलिग्रामम के साथिया मैट्रिकुलेशन स्कूल से किंडरगार्टन से दसवी तक की पढाई पूरी की।

12 वी की पढाई पूरी करने के लिए उन्होंने अलवारथिरुनगर के सेंट जोन्स मैट्रिकुलेशन स्कूल में दाखिला तो ले लिया लेकिन 12 परीक्षा के डेढ़ महिना पहले उन्हें उस स्कूल से परीक्षा देने में तकलीफे आ रही थी तो बाद में उन्होंने चेन्नई के जेआरके मैट्रिकुलेशन स्कूल से 12 वी की परीक्षा दी।

धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से 18 नवम्बर 2004 को शादी की और उन्हें दो ‘यात्रा’ और ‘लिंगा’ नाम के लड़के भी है।

धनुष का करियर – Dhanush Career

धनुष फ़िल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता काम करना ही नहीं चाहते थे लेकिन उनके भाई निर्देशक सेल्वाराघवन ने जब उनपर बतौर अभिनेता काम करने का दबाव डाला तो धनुष को ना चाहते हुए भी अभिनेता के रूप में करियर की शुरुवात करनी पड़ी।

धनुष ने उनके पिता के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘ठुल्लुवाठो’ फ़िल्म से करियर की शुरुवात की। बाद में फिर उन्होंने उनके भाई के निर्देशन में ‘काढाल कोंदेन’ फ़िल्म में भी काम किया।

2003 में रिलीज़ हुई ‘थिरुदा थिरुदी’ फ़िल्म में बहुत कामयाबी मिली और फ़िल्म बड़ी सुपरहिट भी साबित हुई थी।

उस फ़िल्म के हिट होने के बाद धनुष ने कई सारे जानेमाने निर्देशक और फ़िल्म निर्माता के साथ काम करके बहुत सारी सुपरहिट फिल्मे दी। उन फिल्मो में वेलैयिला पत्ताथारी, आदुकलम, 3, अनेगन, मारी, थान्गमगन, थोदारी, कोडी जैसी हिट फिल्मे धनुष ने दी है।

‘पॉवर पांडी’ फ़िल्म में ख़ुद धनुष ने कैमिया का किरदार निभाया था। उस फ़िल्म को ख़ुद धनुष ने ही निर्देशित किया था।

धनुष ने बॉलीवुड की फ़िल्म ‘शमिताभ’ में बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ में मिलकर बहुत ही जबरदस्त काम किया था।

एक अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म ‘द एक्स्ट्राआर्डिनरी जर्नी ऑफ़ दफ़क़ीर हु गोटट्रैप्ड इन अन इकेया कपबोअर्ड’ में काम करने के लिए धनुष ने हाल ही में साईन किया। उस फ़िल्म को मरजाने सत्रापी निर्देशित करनेवाले है।

पिछले 15 सालो में धनुष ने 25 फिल्मो में काम किया है। ‘अदुकुलम’ फ़िल्म के लिए धनुष को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चूका है।

“व्हाई धिस कोलावरी डी” जैसे मशहुर गाने को ख़ुद धनुष ने गया था। उस गाने को ना केवल भारतीयों ने पसंद किया बल्कि देशविदेश के लोगों ने भी पसंद किया।

जब कोलावारी का गाना लांच हुआ था तब उस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था।

वो गाना भारत का ऐसा पहला गाना था जिसे 100 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले थे।

धनुष की ख़ुद की ‘फ़िल्म’ नाम की फ़िल्म निर्माण की कंपनी है जिसके अंदर वो फिल्मे बनाते है। उन्हें 3 राष्ट्रीय पुरस्कार (नेशनल अवार्ड) और 7 फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुके है।

कैसे हुए फेमस

Bollywood में धनुष सबसे पहली बार सन 2011 ईस्वी में आये थे , जब उनका गाना ‘व्हाइ दिस कोलावरी डी?’ रातोरात लोकप्रिय हो गया. उन्होंने बताया कि लोग मुझे इस गीत से जोड़ने लगे, उन्हें यह नहीं मालूम था कि मैं एक एक्टर था. धनुष ने उनकी राय बदलने की कोशिश भी नहीं की. November 2011 में relies हुआ यह गीत चोट खाए आशिकों की चाहत बन गया.

  1. ‘आदुकलम’ Film के लिए National Award से भी धनुष वह लोकप्रियता नहीं मिल पाई थी, जो ‘कोलावरी’ गाने की वजह से मिल गई. धनुष कहते हैं कि अब वो इस गाने से बोर हो गए हैं. वे कहते हैं, ‘मैंने कितने समय से इसे नहीं सुना है, जब लोग बजाते हैं, तो मैं भाग जाता हूं ।
  2. धनुष National Award से सम्मानित सबसे कम उम्र के Actor हैं ।
  3. जब धनुष की फिल्मों के फ्लॉप होने का दौर आया तब उन्होंने बताया, ‘जब मैं इंडस्ट्री में आया तो लोगों ने कहा कि मेरा चेहरा इस लायक नहीं है, लेकिन मेरा मानना था कि प्रतिभा और आत्मविश्वास से ज्यादा खूबसूरत कुछ और नहीं होता ।
  4. धनुष ने 2003 में अपने भाई की फिल्म ‘कदाल कोंदेन’ में अभिनय किया, जिसमें उन्होंने प्रेम में डूबे एक मानसिक रूप से परेशान नौजवान का किरदार निभाया. फिल्म हिट हो गई और धनुष समझ गए कि एक्टिंग ही उनकी जिंदगी है. उन्होंने कहा, ‘अब मैं जान गया था कि मैं और कुछ नहीं कर सकता ।

पसंदीदा चीजें

पसंदीदा भोजन : – इडीयप्पम, कड़ाला करी
पसंदीदा अभिनेता : – मोहनलाल, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, ऍल पचिनो, टॉम हैंक्स
पसंदीदा अभिनेत्रियाँ : – काजोल, करीना कपूर, मोनिका बेलुची
पसंदीदा फिल्में : – तामिल- नेतृक्कन, भाषा, पुधुपेत्तई
तेलुगू : – दृश्यम
पसंदीदा संगीतकार :- इलयाराजा
पसंदीदा गीत : – “Thendral Vanthu Theendum Pothu” अवतराम (2014)
पसंदीदा किताब : – लव स्टोरी (एरिक सेगल)
पसंदीदा रंग : – काला
पसंदीदा खेल : – टेनिस, स्नूकर
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति : – विवाहित
विवाह तिथि : – 18 नवंबर 2004
गर्लफ्रेंड व अन्य मामले : – ज्ञात नहीं
पत्नी : – ऐश्वर्या आर. धनुष (निर्देशक और शास्त्रीय डांसर, 2004-वर्तमान)

Massage (संदेश) : आशा है की "जानिए धनुष कौन है और क्यों है यह इतने फेमस? Dhanush Lifestyle & Biography in Hindi" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here