हिना खान की जीवनी | Hina Khan Biography in hindi

हिना खान की  जीवनी | Hina Khan Biography in hindi

हिना खान टेलीविजन अभिनेत्री हैं, जिन्हें सीरियल और कई टीवी रियलिटी शो में देखा गया है. ये बिग बॉस के नए सीजन में एक प्रतिभागी हैं. इस खबर से इनके फैन्स में काफ़ी उत्साह है. इन्हें वर्ष 2013 में ‘टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन’ की सूची में ईस्टर्न ऑय द्वारा शामिल किया गया था.

नाम हिना खान
जन्म 2 अक्टूबर 1987
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म (Cast) इस्लाम
पसंदीदा डिश मुग़लाई फ़ूड
उम्र 30 साल
पसंदीदा अभिनेता सलमान खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान
पसंदीदा अभिनेत्री काजोल और स्मृति इरानी
हॉबी  बास्केट बल खेलना
पसंदीदा स्थान इटली, गोवा, लन्दन और केरल
सैलरी 1 लाख प्रति एपिसोड

हिना खान की शिक्षा (Hina Khan Education)

अपने स्कूली दिनों में उनकी रुचि गायन, पेंटिंग और इसी तरह के अन्य रचनात्मक कार्यों में थी. इन्होने वर्ष 2009 में सीसीए स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट गुडगाँव से एमबीए की डिग्री हासिल की. ये आरम्भ से ही एक पत्रकार बनना चाहती थीं.

हिना खान का करियर (Hina Khan Career)

हिना खान की रूचि अभिनेत्री बनने में नहीं थी, और न ही इनकी रूचि कभी अभिनय की तरफ गई थी, किन्तु अन्दर की प्रतिभा की वजह से इन्हे अभिनय क्षेत्र में काफ़ी सफलता प्राप्त हुई. इन्होने अपना टेलीविज़न डेब्यू 2009 मे किया. इस समय इन्हें सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीड अभिनेत्री के रूप में देखा गया. इस सीरियल में इन्होने एक लम्बे समय तक अपने सह अभिनेता करण मेहरा के साथ काम किया, जो कि बिग बॉस 10 के प्रतिभागी रह चुके है. ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल काफ़ी सफ़ल भी रहा. इसमें लगभग 8 वर्षों तक लगातार काम करने के बाद इन्होने अन्य प्रोजेक्ट के लिए इस सीरियल को छोड़ दिया. इसी समय इन्हें क़यामत नामक एक सीरियल में भी देखा गया. एक प्रभावशाली अभिनेत्री होने के साथ ही हिना एक बेहद अच्छी डिज़ाइनर भी हैं, किन्तु इन्हें इनके अभिनय की वजह से अधिक जाना जाता रहा है.

एकता कपूर ने एक बार फिर पुरानी कहानी को नए किरदारों के साथ दर्शाने का फैसला किया था और हिना खान को इस सीरियल में ‘कोमोलिका’ का किरदार अभिनय करने का मौका मिला था। कुछ समय तक इस किरदार को अभिनय करने के बाद हिना ने इस सीरियल को अलविदा कह दिया है।

हिना खान के आने वाले समय की बात करे तो वो आने वाले 1 साल तक बहुत बिजी रहने वाली हैं। हिना ने हालही में एक प्रोजेक्ट को हामी भरी है। बहुत जल्द हिना खान एक वेब सीरीज ‘डैमेजड 2’ में ‘गौरी बत्रा’ का किरदार अभिनय करते हुए दिखने वाली हैं। वेब सीरीज के आलावा हिना खान के कुछ और फिल्म के प्रोजेक्ट जैसे ‘लाइन्स’, ‘सोलमेट’, ‘विश लिस्ट’, ‘द कंट्री ऑफ़ ब्लाइंड’ और ‘हैक्ड’ को भी हामी भरी है।

इनमे से ‘हैक्ड’ की शूटिंग शुरू हो गयी है और कुछ प्रोजेक्ट की शूटिंग 2020 में शुरू होगी। जहां पहले ‘अक्षरा’ के किरदार के समय हिना हो शुशील बहु के रूप में देखा जाता था, वही बिग बॉस के सफर के बाद उन्हें ‘बेब्स’ के रूप में ज़्यादा पसंद किया जा रहा है। हिना खान अपने बोल्ड अवतार की वजह से ज़्यादा लोगप्रिय बनती जा रही हैं।

हिना खान को अपने अभिनय की वजह से टीवी अवार्ड्स तो मिले ही लेकिन साथ ही हिना ने वक़्त के साथ कुछ और पदों को भी अपने नाम किया है। ईस्टर्न ऑय के द्वारा दर्ज किए गए ‘टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियाई वूमेन’ की लिस्ट में हिना खान ने लगातार 5 सालो तक अपना नाम शामिल किया था।

साल 2013, 2014, 2015, 2016 और 2017 में हिना ने अपना नाम इस लिस्ट में पाया था। 2014 में ‘मेन एक्सपि.कॉम’ की जारी कि गई ’35 मोस्ट हॉटेस्ट एक्ट्रेसेस इन इंडियन टेलीविज़न’ की लिस्ट में हिना खान को 8 रैंक पर शामिल किया गया था। रेडिफ के द्वारा जारी किए गए ‘टेलीविज़न टॉप 10 एक्ट्रेसेस’ में हिना खान 4 रैंक पर मौजूद थी।

हिना खान का परिवार (Hina Khan Family)

हिना खान एक मुस्लिम परिवार से त’अल्लुक़ रखती हैं. इनके बड़े भाई का नाम आमिर खान है. ये अपने परिवार के रहन सहन से काफी प्रभावित हुईं हैं, और इनके परिवार ने इन्हें इनके हर फैसले में अपना समर्थन दिया है.

हिना खान के द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

2009-2016, स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘अक्षरा सिंघानिया’ का किरदार अभिनय किया था।

2017, कलर्स टीवी के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाडी’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था

फाइनलिस्ट बनी थी।

2017 – 2018, कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ के  कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था और फाइनलिस्ट बनी थी।

2018-2019, स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ में ‘कोमोलिका’ का किरदार अभिनय किया था।

2019, वेब सीरीज ‘डैमेजड 2’ में ‘गौरी बत्रा’ का किरदार अभिनय किया है।

हिना खान के आने वाले प्रोजेक्ट की जानकारी

  • 2019, ‘लाइन्स’
  • 2019, ‘सोलमटे’
  • 2019, ‘विशलिस्ट’
  • 2020, ‘द कंट्री ऑफ़ ब्लाइंड’
  • 2020, ‘हैक्ड’

पुरस्कार और उपलब्धियां

  • 2009, ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस (पॉपुलर) का अवार्ड जीता था।
  • 2009, ‘इंडियन टेली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए ‘बेस्ट फ्रेश न्यू फेस (महिला)’ का अवार्ड जीता था।
  • 2010, ‘इंडियन टेली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस (जूरी)’ का अवार्ड जीता था।
  • 2015, ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस (पॉपुलर) का अवार्ड जीता था।
  • 2018, ‘दादासाहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स’ में शो ‘बिग बॉस 11’ के लिए ‘बेस्ट एंटरटेनिंग परफॉरमेंस’ का अवार्ड जीता था।
  • 2018, ‘गोल्ड अवार्ड्स’ में ‘स्टाइल दिवा’ का अवार्ड जीता था।
  • 2019, ‘लायंस गोल्ड अवार्ड्स’ में ‘बेस्ट स्टाइलिश टीवी पर्सनेलिटी’ का अवार्ड जीता था।
  • 2019, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल (फीमेल)’ का अवार्ड जीता था।

हिना खान का निजी जीवन

हीना खान के लव लाइफ की बात करे तो हीना खान 2014 से स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर ‘रॉकी जायसवाल’ को डेट कर रही हैं। हीना के बॉयफ्रेंड रॉकी को बिग बॉस के दौरान, जब वो हीना से मिलने आए थे, तब देखा गया था। हीना खान और रॉकी के बीच सब कुछ फिलहाल तक तो बहुत अच्छा चल रहा है।

मीडिया में तो अब यह खबरें भी आने लगी है की हीना और रॉकी आने वाले 1 साल में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। यह खबर कितनी सच है और कितनी झूट यह तो आने वाले साल में ही पता चल पाएगा। हीना ने अपने दूरसे रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8’ में अपनी बीमारी के बारे में बताया था। हीना खान को अस्थमा की बीमारी हैं।

हीना खान के कंट्रोवर्सीस की बात करे तो सबसे पहले हीना खान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई लड़ाई की वजह से सुर्खियों में सुनाई दी थी। हीना खान और उनके को – स्टार ‘करन महरा’ के बीच सेट पर ही थोड़ी बहुत कहासुनी हुई थी। इसके बाद हिना खान कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की वजह से भी काफी सुर्खियों में रही थी। इस शो में हीना खान की आए दिन किसी न किसी को – कंटेस्टेंट् के साथ हुई लड़ाई, उन्हें दिन प्रति दिन सुर्ख़ियो में शामिल कर देती थी।

 

हीना के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो हिना खान को खाने में समोसे और मुग़लई सुसीन पसंद है। हिना खान के फेवरेट एक्टर सलमान खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन और अंगद हसीजा हैं और फेवरेट एक्ट्रेस काजोल, स्मृति ईरानी और प्रियंका चोपड़ा हैं। हीना का पसंदीदा टीवी सीरियल ‘क़ुबूल है’ है। फिल्म ‘वो कौन थी’ का मशहूर गाना ‘लग जा गले’ हिना का पसंदीदा गाना है। हिना को स्काई ब्लू रंग बहुत पसंद है।

हिना खान टीवी सीरियल में अपने हर एक एपिसोड का 2.25 लाख लेती हैं। इस बात से यह तो साफ़ हो जाता है की हीना खान टीवी सीरियल की दुनिया में उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शामिल है जिनकी लोगप्रियता बहुत ज़्यादा हैं। जनता के बीच हिना को देखना को की उत्सुक्ता देखने लायक होती है।लोगो के बीच उनकी लोगप्रियता को देखते हुए हर डायरेक्टर और प्रोडूसर हिना खान को अपने सीरियल और फिल्म में लेना चाहता है।

 

Massage (संदेश) : आशा है की "हिना खान की जीवनी | Hina Khan Biography in hindi" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here