
मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय | Maithili Thakur Biography in Hindi
शास्त्रीय संगीत, मिथिला और अन्य लोकभाषाओं की जानी-मानी गायिका मैथिली ठाकुर देश की पहली पंक्ति के शास्त्रीय गायक की टोली में शामिल हो गयी है. आकाशवाणी ने मैथिली ठाकुर के साथ ऐसा अनुबंध किया हैं जिसके तहत मैथिली के द्वारा गाये हुए शास्त्रीय संगीत को 99 साल तक प्रसारित किया जायेगा. यह एक कीर्तिमान है कि इतनी कम उम्र की किसी भी गयिका से आकाशवाणी की ओर से आजतक ऐसा कोई अनुबंध नहीं हुआ था.
अपनी गायकी के लिए मशहूर मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी में हुआ. मैथिली बचपन से ही संगीत के वातावरण में पली बड़ी हैं. इनके पिता का नाम रमेश ठाकुर है. जो संगीत के टीचर हैं और इनकी माता का नाम पूजा ठाकुर हैं. इनके परिवार में मैथिली के अलावा एक बड़ा भाई रिषभ ठाकुर व छोटा भाई अयाची ठाकुर हैं. मैथिली की प्रारंभिक शिक्षा बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल से पूरी हुई. अभी मैथिली 18 साल की हैं और दिल्ली के कॉलेज आत्माराम सनातन धर्मं कॉलेज से अपनी पढाई पूरी कर रही हैं.
मैथिलि ठाकुर बायोग्राफी, Biodata, Profile | Maithili Thakur Ka Jivan Parichay
पूरा नाम (Full Name) | मैथिली ठाकुर |
पेशा (Profession) | संगीतवादन |
पिता का नाम (Father Name) | रमेश ठाकुर (संगीतकार) |
माता का नाम (Mother Name) | भारती ठाकुर |
बहन (Sister) | ज्ञात नहीं |
भाई (Brother) | Rishav Thakur
Ayachi Thakur |
आयु, एज (Age) | 21 वर्ष (2021) |
जन्म (Birthday) | 25 जुलाई 2000 |
जन्म स्थान (Birthplace) | बेनीपट्टी, मधुबनी, बिहार |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
Caste (Cast) | ब्राह्मण |
शादी (Marital Status) | Unmarried |
प्रसिद्धि (Famous In) | YouTube Channel (संगीतवादन) |
स्कूल (School) | बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल |
कॉलेज (College/ Education (University) | आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली |
निवास (Hometown) | दिल्ली, भारत |
उचाई (Height) | 5’2 |
इनकम (Income Per Month) | ज्ञात नहीं |
Net Worth | ज्ञात नहीं |
मैथिली ठाकुर करियर, अवार्ड्स और रियलिटी शो (Maithili Thakur Career, Awards & Reality Shows)
मैथिली ठाकुर ने पहली बार वर्ष 2011 में “लिटिल चैंप्स” (Little Champs) का ऑडिशन दिया था परन्तु वह रिजेक्ट हो गई जिसके बाद कई शोज के लिए ऑडिशन दिए पर टॉप 20 तक आकर रिजेक्ट हो जाती थी।
इसी के चलते इन्होने 6 बार रिजेक्शन का सामना भी किया फिर भी हार नहीं मानी।
Maithili Thakur वर्ष 2015 मे आई “जीनियस यंग सिंगिंग स्टार सीजन 2” का खिताब जीता था। जिसके बाद इन्होने “Indian Ideal Junior 2” में भी टॉप 20 में जगह बनाई थी।
वर्ष 2017 में मैथिली ने “Rising Star” नामक सिंगिंग रियलिटी शो में चयन हुई थी उस शो में अपने अच्छे प्रस्तुति के लिए इन्हें 94 प्रतिशत स्कोर प्राप्त हुए थे।
इन्होने अपनी प्रस्तुति के दौरान भोर भये गाने का गायन किया था। इसके साथ ही मैथिली ठाकुर 5 बार दिल्ली राज्य की शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी हैं।
मैथिली ठाकुर ने 2016 में 11वीं की पढ़ाई के साथ “थारपा” नामक Album से अपने संगीत करियर की शुरुआत की हैं। मैथिली बॉलीवुड में सफल प्लेबैक सिंगर बनाना चाहती हैं। तो आगे चल कर अपना सपना भी पूरा करेगी यही आशा रखते है।
मैथिली ठाकुर की शिक्षा | Maithili Thakur Education !!
स्कूल: बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल, मधुबनी, बिहार, भारत
कॉलेज: आत्माराम सनातन धर्मं कॉलेज
शैक्षिक योग्यता: 12 पास + कॉलेज
Maithili Thakur Social Sites And Social Media
मैथिली ठाकुर आजकल सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती है और इन को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि फेसबुक से मिली है तो अपना जो भी सॉन्ग बनाती है चाहे वह धार्मिक हो या Bollybood Cover Song वह अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करती है।
अभी इनके Social Sites की बात करे तो YouTube Channel पर 3.15 मिलियन सब्सक्राइबर है इसी के साथ मैथिली के इंस्टाग्राम में भी 2.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर हैं और फेसबुक में तो इनका सबसे ज्यादा फॉलोअर है जो कि 1 करोड़ फ़ॉलोअर
मैथिली ठाकुर इनकम (Maithili Thakur Income)
इनका वैसे तो बहुत सारे इनकम सोर्स मौजूद है क्योंकि इनको बहुत सारे विज्ञापन के थ्रू या कंपनी के थ्रू भी कमाई हो सकती है लेकिन मैथिलि ठाकुर ज्यादातर अपने कैरियर पर फोकस कर रही है।
इसी कारण अपने संगीत वादन पर ही ध्यान देती है और इनका Income सोर्स की बात करें तो इनके यूट्यूब चैनल (From Youtube) में करीब 3.15 मिलियन तक Subscriber है और इनके वीडियो पर करोड़ों व्युस आते हैं।
तो इनकी अच्छी खासी इनकम युटुब के थ्रू हो जाती है बाकी इनके और सोशल मीडिया अकाउंट में भी अच्छे खासे Follower है तो इस तरह से इनके Total Income (Salary) के बारे में अनुमान लग गया होगा बाकी एकदम एग्जैक्ट इनकम के बारे में नहीं बताया जा सकता लेकिन आईडिया दिया जा सकता है।
मैथिली ठाकुर के रोचक तथ्य | Maithili Thakur Facts in Hindi !!
# ये क्लासिकल म्यूजिक में पूरी तरह से निपुण हैं.
# 2016 में इन्होने अपनी पहली एल्बम निकाली “या रब”.
# 2017 में इन्होने राइजिंग स्टार रियलिटी शो में भाग लिया था जिसमे ये फर्स्ट रनरप आयी.
# जिसके बाद कुछ लोगों ने आरोप लगाया की मैथिली के साथ गलत हुआ है विनर मैथिली को होना चाहिए था. जिसके कारण बच्चों का रियलिटी शो बंद करने तक की बात उठाई गयी.
# इनका खुद का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम “मिथिला मिरर” है।
# आकाशवाणी ने मैथिली ठाकुर के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है जिसमे मैथिली द्वारा जो संगीत गाया अजयेगा उन्हें ९९ साल तक प्रसारित किया जायेगा.
वर्तमान स्थिति (Maithili Thakur In Present )
मैथिली ठाकुर की वर्तमान स्थिति की बात करें कि वह अभी क्या करती है तो मैथिली ठाकुर अभी अपना संगीत वादन करती है.
जोकि हारमोनियम तबला मैं अपना संगीत का प्रदर्शन करती है और अपने सोशल साइट पर अपलोड करती है और अभी इनका निवास स्थान दिल्ली में ही है जो अपने परिवार के साथ रहती है।
तो दोस्तों कैसी लगी हमारे द्वारा दी गई जानकारी Maithili Thakur Biography In Hindi में हमें कमेंट में जरूर बताएं और आपको मैथिली ठाकुर के जीवन से क्या सीख मिली एक कमेंट जरूर करें इतने ध्यान पूर्वक पूर्वक पढ़ने के लिए आपका प्रेम पूर्वक धन्यवाद.
मैथिली ठाकुर का संपर्क विवरण | Maithili Thakur Contact Details !!
फेसबुक : @maithilithakurofficial
इंस्टाग्राम : @maithilithakur.official
यूट्यूब : @watch?v=8u2YAycOpRU
Massage (संदेश) : आशा है की "मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय | Maithili Thakur Biography in Hindi" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- अमृता प्रीतम की जीवनी |The Biography of Indian Poet Amrita Pritam
- डॉ. विवेक बिंद्रा का जीवन और उनका संघर्ष जीरो से ऊपर तक का। The Success Story of Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi
- आखिर कैसे बने धीरूभाई अम्बानी इतने कामयाब व्यक्ति |The Success Story of Dhirubhai Ambani /Biography of Dhirubhai Ambani
- एलन मस्क कौन है? Who is Elon Musk.
- संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय | Who is Sandeep Maheshwari? | Who is Sandeep Maheshwari?