Pawandeep Rajan Biography in Hindi, Age, Wiki, Height, Family, Girlfriend

Pawandeep Rajan Biography in Hindi, Age, Wiki, Height, Family, Girlfriend

Pawandeep Rajan Biography in Hindi | पवनदीप राजन का जीवन परिचय

आज की इस पोस्ट में हम आपको प्रतिभाशाली गायक पवनदीप राजन की जीवनी से जुडी जानकारी देंगे | पवनदीप एक भारतीय गायक और संगीत निर्देशक है | पवनदीप ने साल 2015 में भारत के पॉपुलर संगीत रियलिटी शो ‘ द वौइस् इंडिया ‘ को जीता| पवनदीप ने अपने संगीत से लाखो लोगो को अपना दीवाना बनाया | उन्होंने पॉपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 12 में भी भाग लिया|

हम आपको Pawandeep Rajan Biography in Hindi, Age, Wiki, Height, Family, Girlfriend  सभी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे और साथ ही पवनदीप राजन के जीवन से जुड़े फैक्ट बताएँगे जिनके बारे में शायद आपने नहीं सुना हो |

  1. जन्म तिथि - 27 जुलाई, 1996 (24 वर्ष)
  2. जन्म का स्थान - जिला चम्पावत (उत्तराखण्ड)
  3. शिक्षा - स्नातक डिग्री ( कुमाऊं  विश्वविद्यालय से)
  4. पिता का नाम - सुरेश राजन 
  5. माता का नाम - सरोज राजन
  6. भाई-भहिन - ज्योतिदीप राजन व चाँदनी राजन
  7. वैवाहिक स्थिति - अविवाहित
  8. नेट वर्थ - 2020 में एक अनुमान के अनुसान लगभग 20 लाख
  9. संगीत सफर की शुरूवात - 2.6 साल की उम्र में ढोलक-तबला वादन से
  10. कद - 5.7 फीट
  11. भार - 62Kg (अनुमानित)
  12. रंग - गोरा
  13. ऑंख का रंग - काला
  14. बाल - काले

Musical Journey of Pawandeep Rajan in Hindi | पवनदीप का गायन व संगीत सफर

पवनदीप राजन के पिता सुरेश राजन खुद भी गायन व संगीत गाते व सिखाते हैं, इस वजह से घर में शुरू से ही संगीत का माहौल था। पवनदीप ने 3 साल से भी कम उम्र में पहली बार तबला वादन की शुरूवात की थी। गायन की शुरूवात घर व स्कूल में कुमाऊंनी गीतो से हुई, और समय के साथ नये नये वाद्य यंत्रों में निपुणता प्राप्त करते गये। पवनदीप समय समय पर हिन्दी व पहाड़ी गानों के कवर गीत भी गाते रहे हैं, जोकि आप YouTube पर देख सकते है।

पवनदीप की म्यूजिक के प्रति रुचि शुरू से थी, गायन की ओर उनका रुझान 12वीं पास करने के बाद ही बढा। आज के समय में पवनदीप एक मराठी मूवी में म्यूजिक डारेक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं। पवनदीप भारत से बाहर भी लगातार शो करते रहते है, लगभग 12 से ज्यादा देशों में शो कर चुके है।

Musical Journey of Pawandeep Rajan in Hindi - पवनदीप के अब तक के संगीत सफर के तीन अहम पड़ाव

1. Pawandeep Rajan का सफर Papu Karki Ji के साथ

स्वर्गीय पप्पू कार्की (पप्पू दा) उत्तराखण्ड के बहुत ही प्रसिद्ध लोकगायक थे, पवनदीप ने अपने एक इन्टरव्यू में बताया है कि उन्होने पप्पू दा के साथ बहुत करीब से काम किया है और  छोटी उम्र से ही करीब करीब उनके सभी स्टेज शो में पवनदीप उनके साथ होते थे। पवनदीप का मानना था कि वहाँ से उनको बहुत कुछ सीखने को मिला। एक वाकिया शेयर करते हुए पवनदीप ने बताया था कि पहली बार वो और पप्पू कार्की जी एक साथ ही मुम्बई आये थे।

2. Pawandeep Rajan The Voice India 2015 का सफर - पवनदीप राजन की पहली बड़ी सफलता

पवनदीप राजन के जीवन में पहली बड़ी सफलता तब आयी, जब उन्होंने 2015 में &TV पर आने वाले Singing Reality Show "The Voice India" को जीता। इस शो में पवनदीप Famous Playback Singer Shaan की टीम का हिस्सा थे। Channel &TV की ओर से उनको 50 लाख की इनाम राशि व एक Alto K10 कार दी गई। नेशनल टेलीविजन पर मिली इस सफलता से पवनदीप के Playback Singing and Music Direction के करियर को नयी ऊॅचाई मिली।

3. Pawandeep Rajan Indian Idol का सफर - पवनदीप राजन को एक Complete Musician & Playback Singer की पहचान मिली

पवनदीप राजन अभी SONY TV पर प्रसारित होने वाले Number one Singing Reality Show Indian Idol 12 के Top 12 का हिस्सा हैं। पवनदीप शो में अलग-अलग Music Instruments (Guitar, Piano, Dholak, Harmonium, Drum)  बजाते  हुए अपने गानें परफोम कर चुके हैं, जिससे उनको एक Complete Musician व Singer की पहचान मिली है। 

पवनदीप राजन को मिले सम्मान 

  1. 2015 में The Voice India के विजेता का खिताब मिला।
  2. Uttarakhand सरकार नें "यूथ एम्बेस्डर ऑफ उत्तराखंण्ड" के खिताब से नवाजा।

Latest Update : पवनदीप राजन के Indian Idol सफर की ताजी जानकारी

14 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में पवनदीप राजन नें Indian Idol के टॉप 10  में जगह बनायी, वही दूसरी ओर शो की अच्छी आवाजो में से एक सिरीशा भागवातुला को शो से बाहर होना पड़ा। इस बेहतरीन गायीका को भविष्य के लिए बहुत सारी शुभकामनाएँ।

14 फरवरी को समाप्त हुए Indian Idol 12 सप्ताह में कोई भी प्रतिभागी  शो से बाहर नही हुआ है। इस सप्ताह  भारतीय फिल्म जगत के महानायक धर्मेन्द्र जी ने भी पवनदीप के गायन की बहुत तारिफ अपने अंदाज में की। Pawandeep Rajan बनें सबसे अधिक वोट पाने वाले प्रतियोगी इस सप्ताह के(31 जनवरी 2021)। सभी Judges व Guests को उनका गायन बहुत ही पसंद आ रहा है। पवनदीप राजन की बढती लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है, इसी शो के बीच में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी का एक विडियो संदेश दिखाया गया, जिसभें वो भी पवनदीप की तारिफ करते हुए नजर आये और शुभकामनाएँ दी।

साथ ही पूर्व मसहूर भारतीय क्रिकेटर विरेन्द्र सहवाग ने भी पवनदीप के गायन की सरहाना Twitter पर की। 

बचपन


प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोकगायक सुरेश राजन के बेटे पवनदीप का जन्म 27 जुलाई 1996 उत्तराखंड के चम्पावत जिले में हुआ था। पवनदीप ने अपनी प्राथमिक शिक्षा यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंपावत से पूरी की। उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल से स्नातक किया। बचपन में ही उनकी रुचि संगीत में थी और उनकी इसी रुचि को देखते हुए उनके पिता ने उन्हें संगीत में ट्रेनिंग देनी शुरू की। उनके घर का मौहोल भी संगीत से जुड़ा हुआ था इसलिए उन्हें इस माहौल का फायदा मिला और दिनप्रति दिन वह अच्छे सिंगर बनते चले गए। पवन को गिटार, कीबोर्ड, तबला, पियानो के साथ-साथ ढोलक जैसे कई संगीत वाद्ययंत्र बजाना भी पसंद है।

वर्ष 1998 में जब पवनदीप राजन की उम्र मात्र दो साल की थी, तभी से इसकी अंगूलियां तबले पर थिरकने लगी थी। उस वर्ष चम्पावत में आयोजित कुमाऊँ महोत्सव में पवनदीप राजन ने अपना स्टेज कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए अपनी अद्भुत व विलक्षण प्रतिभा का एहसास दर्शकों को करा दिया था। आज पवनदीप राजन को राष्ट्रीय चैनल के माध्यम से अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रहे है परन्तु ये कम ही लोग जानते है कि पवनदीप राजन छोटी उम्र से ही राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन और जी टीवी पर उसके तबला वादन की प्रतिभा दिखा चुके हैं। आकाशवाणी अल्मोड़ा ने भी पवन के तबला वादन का कार्यक्रम प्रसारित किया गया था। अक्टूबर 2000 में नैनीताल में सम्पन्न कुमाऊँ महोत्सव में नन्हे तबला वादक की प्रस्तुति पर प्रदेश के राज्यपाल भी मंत्रमुग्ध हो गये और उन्होंने 11 हजार रुपये इनाम में देने की घोषणा की थी।

करियर


पवनदीप राजन ने डेढ़ साल की उम्र में अचानक थाली पर दादरा की ताल बजाई थी और दो साल की उम्र में तबला वादन शुरू कर दिया था। पवनदीप की प्रतिभा देखकर कल्पना चौहान के पति राजेंद्र चौहान ने उन्हें अपनी एक एलबम में ब्रेक दिया। उत्तराखंड में उनका गाना मेरी माया बांद काफी पॉपलुर हुआ था।

बॉलीवुड में जलवा


पवनदीप राजन फिल्म निर्माता निर्देशक प्रहलाद निहलानी, गायक सोनू निगम, अदनान सामी समेत फिल्म अभिनेता गोविंदा, बॉबी देओल सहित कई नामचीन हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं। अपनी आवाज से बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर्स को लुभा चुके पवनदीप राजन शो 'द वाइस इंडिया' में सिंगर शान की टीम में थे। शो 'द वाइस इंडिया' में पहले चरण के ब्लाइंड राउंड में पवनजीत राजन ने चारों जज मीका, शान, सुनिधि चौहान और हिमेश रेशमिया का दिल जीता और दूसरे राउंड में सिंगर शान की टीम में शामिल हुए। Pawandeep Rajan Biography

पवनदीप राजन शो 'द वाइस इंडिया' के विजेता तो बने ही साथ में उन्हें पचास लाख रुपये और एक कार भी ईनाम में मिली। इसके अलावा एक एल्बम के गाने का करार भी हुआ है। इतनी कामयाबी छोटी सी उम्र में कम नहीं होती। पवनदीप की कामयाबी के लिए पूरे उत्तराखंड से उसके लिए दुआए और मन्नते मांगी गई थी। युवाओ ने तो उसके गृह जनपद चम्पावत एस. एम. एस. की मुहीम ही चला रखी थी।

पवनदीप राजन अभी इंडियन आइडल में अपनी मधुर आवाज से जजों के साथ हम सभी का दिल जीत रहे है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न में 28 नवम्बर 2020 को शुरू हुए इंडियन आइडल का यह 12वां सीज़न है, जिसके जज हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ है और इसकी मेजबानी कर रहें है उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण। पवनदीप के प्रदर्शन से प्रभावित होकर मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग भी उनके प्रशंसक बन गए है उन्होंने पवनदीप राजन के गायन का एक छोटी सी क्लिप के साथ ट्वीट करके लिखा कि "छोटे शहरों में इतनी प्रतिभा है, उन्होंने आगे लिखते हुए कहा कि गायक कमाल का है।"

सम्मान


पवनदीप राजन को उत्तराखंड सरकार द्वारा यूथ एम्बेसडर के रूप में सम्मानित हो चुके है।

पवनदीप राजन से जुड़े फैक्ट

  • मात्र 2 साल की आयु में पवनदीप को सबसे युवा तबला वादक का ख़िताब मिला |
  • पवनदीप चंडीगढ़ स्थित एक बेंड का हिस्सा है जिसका नाम RAIT है |
  • पवनदीप ने हिंदी मराठी , पहाड़ी और कुमाउनी जैसी कई भाषाओ में गाने गाये |
  • पवनदीप बॉलीवुड गायक शान को अपना गुरु मानते है इसलिए वो डी वौइस् इंडिया शो में शान की टीम में शामिल हुए |
  • पवनदीप ने इंडियन आइडल सीजन बारह में टॉप पंद्रह में अपनी जगह बनाई |
  • पवनदीप सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते है उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो लाख से ज्यादा फॉलोवर है |

 

Massage (संदेश) : आशा है की "Pawandeep Rajan Biography in Hindi, Age, Wiki, Height, Family, Girlfriend" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here