
सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय, निधन Siddharth Shukla Biography, Heart Attack Death in Hindi
सिद्धार्थ शुक्ला का निधन,
टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन हो गया है. सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल के थे और बिग बॉस 13 में उन्होंने तहलका मचाकर रख दिया था. बिग बॉस 13 में उन्होंने ऐसी पारी खेली थी, जिसे हमेशा याद किया जाएगा. सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच हुई जंग भी काफी फेमस रही थी. लेकिन इस दुखद समाचार आने के बाद से मनोरंजन उद्योग में शोक की लहर दौड़ गई है.
जीवन परिचय | |
---|---|
वास्तविक नाम | सिद्धार्थ शुक्ला |
उपनाम | सिद्द |
व्यवसाय | अभिनेता और मॉडल |
प्रसिद्ध भूमिका | शिव (बालिका वधू) |
शारीरिक संरचना | |
लम्बाई (लगभग) | से० मी०- 188 मी०- 1.88 फीट इन्च- 6' 2" |
वजन/भार (लगभग) | 80 कि० ग्रा० |
शारीरिक संरचना (लगभग) | -छाती: 44 इंच -कमर: 34 इंच -Biceps: 16 इंच |
आँखों का रंग | काला |
बालों का रंग | काला |
व्यक्तिगत जीवन | |
जन्मतिथि | 12 दिसंबर 1980 |
आयु (2017 के अनुसार) | 37 वर्ष |
जन्मस्थान | मुंबई, महाराष्ट्र, भारत |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
गृहनगर | मुंबई, महाराष्ट्र, भारत |
राशि | धनु |
स्कूल/विद्यालय | सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, किला, मुंबई |
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय | रचना संसद स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन, मुंबई |
शैक्षणिक योग्यता | इंटीरियर डिजाइनिंग में स्नातक |
धर्म | हिन्दू |
शौक/अभिरुचि | जिम करना |
सिद्धार्थ शुक्ला की शादी एवं पत्नी (Engagement, Marriage Date and Wife Name)
सिद्धार्थ शुक्ला अभी तक अविवाहित यानि कि सिंगल है इनकी किसी से न तो इंगेजमेंट हुई है और न ही शादी हुई है. यानि कि इनकी कोई पत्नी नहीं है.
सिद्धार्थ शुक्ला का करियर [Career]
सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी इंडस्ट्री में कदम 2008 में रखा था. इन्होंने टेलीविजन के शो “बाबुल का आंगन छूटे ना से” अपना टेलीविजन करियर शुरू किया. इसके बाद इन्होंने जाने पहचाने सीरियल “ये अजनबी और लव यू जिंदगी” इन दो टेलीविजन सीरियल में काम किया. 2012 में सिद्धार्थ ने कलर्स पर प्रसारित होने वाले फेमस सीरियल “बालिका वधू” में शिवराज शेखर का एक अहम किरदार निभाया और यहीं से इन्हें टेलीविजन जगत में ख्याति प्राप्त होने लगी. सन 2013 में सिद्धार्थ ने “झलक दिखला जा” में भी अपने जलवे दिखाए. इसके अलावा सिद्धार्थ ने “पवित्र रिश्ता” मे भी गेस्ट का रोल अदा किया.
फिल्मी करियर [Siddharth Shukla Films]
हाल ही में सिद्धार्थ ने करण जौहर के प्रोडक्शन धर्मा के लिए “हम्टी शर्मा की दुल्हनिया” मूवी में सपोर्टिंग एक्टर का रोल प्ले किया, जिसके लिए उन्हें स्टारडस्ट अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया. इस मूवी में सिद्धार्थ के काम को काफी सराहना मिली. इसके अलावा अन्य दो फिल्मों के लिए भी सिद्धार्थ ने धर्मा प्रॉडक्शन के साथ डील साइन की है.
रियालिटी शो [Siddharth Shukla’s Reality Show]
सिद्धार्थ ने कई रियलिटी शो में काम किया है, जिनमें 2013 में झलक दिखला जा …..में उन्होंने डांस के जरिए दर्शकों का दिल जीता. इसके अलावा 2016 में इन्होंने “फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 7” में भी हिस्सा लिया, पहले तो यह इस शो से एलिमिनेट हो गए थे लेकिन बाद में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद इस सीज़न में उन्होंने जीत हासिल की.
इसके अलावा यह एक गेस्ट के रूप में कॉमेडी नाइट्स इंडियाज गॉट टैलेंट सेक्स बिग बॉस 9 का भी हिस्सा बन चुके हैं.
2019 में यह बिग बॉस सीजन 13 में नजर आये थे. यह काफी पॉपुलर एक्टर हैं. जिन्होंने बिग बॉस 2019 को जीत भी लिया.
सिद्धार्थ शुक्ला ने सन 2014 से 15 तक सावधान इंडिया को भी होस्ट किया है.
सिद्धार्थ शुक्ला को मिले अवॉर्ड्स
2012 में इन्हें बेस्ट मेल और बेस्ट कपल ओन स्क्रीन अवार्ड्स दिया गया था।
OETA अवार्ड्स भी दिया गया 2013 में इन्हे।
2014 में मोस्ट फिट एक्टर के तौर पर गोल्ड अवार्ड्स भी दिया गया था।
2014 में उन्हें फिल्म के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर के तौर पर अवार्ड दिया गया था।
2017 में मोस्ट स्टाइलिश एक्टर का अवार्ड भी मिल चूका है।
सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़े विवाद
न्यू ईयर के दौरान शराब पीकर ड्राइव करने के कारण इन्हें 2000 रूपए का फाइन देना पड़ा था। इतना ही नहीं इनका लाइसेंस भी जब्त किया गया था। उस वक्त इनकी काफी आलोचना हुई थी।
बालिका वधू सीरियल के चलते इन्हें अपने को-स्टार के साथ काफी अनबन के चलते विवादों का सामना करना पड़ा था।
रश्मि देशाई के साथ इनकी बिग बॉस में काफी लड़ाई हुई, उसके बाद इन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ
क्या सिद्धार्थ शुक्ला धूम्रपान करते हैं ?: नहीं
क्या सिद्धार्थ शुक्ला शराब पीते हैं ?: हाँ
सिद्धार्थ शुरुआत एक इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहता थे, लेकिन मॉडलिंग में अधिक धनराशि होने के कारण उन्होंने अपनी लाइन बदल ली।
वह Gladrags Manhunt प्रतियोगिता में उपविजेता रहे हैं।
उन्हें “हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया” फिल्म के लिए ब्रेकथ्रू सपोर्टिंग परफॉर्मेंस (पुरुष) के लिए स्टारडस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वर्ष 2014 में, उन्हें सबसे फिट अभिनेता (पुरुष) के लिए ज़ी गोल्ड अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया।
उन्होंने टेनिस और फुटबॉल जैसे खेलों में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया।
उन्हें समाचार देखना बहुत पसंद है।
उन्होंने अपराध पर आधारित शो “सावधान इंडिया” की मेजबानी की।
Massage (संदेश) : आशा है की "सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय, निधन Siddharth Shukla Biography, Heart Attack Death in Hindi" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- अमृता प्रीतम की जीवनी |The Biography of Indian Poet Amrita Pritam
- डॉ. विवेक बिंद्रा का जीवन और उनका संघर्ष जीरो से ऊपर तक का। The Success Story of Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi
- आखिर कैसे बने धीरूभाई अम्बानी इतने कामयाब व्यक्ति |The Success Story of Dhirubhai Ambani /Biography of Dhirubhai Ambani
- एलन मस्क कौन है? Who is Elon Musk.
- संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय | Who is Sandeep Maheshwari? | Who is Sandeep Maheshwari?