विराट कोहली का जीवन परिचय | Biography by Virat Kohli

विराट कोहली का जीवन परिचय |  Biography by Virat Kohli

विराट कोहली का जीवन परिचय Biography by Virat Kohli 

विराट कोहली देश की जान हैं| भारतीय क्रिकेट की बेक बोन है| विराट कोहली को देश भर का बच्चा-बच्चा जनता है| विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फोर्मेट के कप्तान है.

सन् 2008 में 19 वर्ष की आयु थी और तभी हुए विश्व कप के कप्तान रह चुके है और विश्व कप जीता भी था| भारत के घरेलू प्रथम श्रेणी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते है.

एक दिवसीय (One Day) क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुसरे नम्बर के खिलाडी है| विराट कोहली विश्व के 100वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 10,000 रण पुरे कर लिए.

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 15,000 रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए है| विराट ने सभी फोर्मेट के 333 मैचों में ये करिश्मा कर हाशिम अमला (336 मैच) के रिकोर्ड को तोड़ दिया.

अक्टूबर 2017 में, विराट कोहली ने 194 पारियों में 9000 रण बनाकर अपने 32 वें एकदिवसीय शतक को पूरा करने के लिए सबसे तेज, एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी कप्तान ने सबसे ज्यादा एकदिवसीय रण (1460) भी बनाये.

नाम (Name) विराट कोहली
 अन्य नाम ( Nick Name) चीकू, रन मशीन
नाम का मतलब (Meaning of Name) बहुत बड़ा
अलंकृत नाम (Decorate Name) विरुष्का
जन्म तारीख(Date of birth) 5 नवम्बर 1988
जन्म स्थान(Place) दिल्ली, इंडिया
राशि (Zodiac Sign) वृश्चिक
उम्र( Age)  30 साल
पता (Address) डीएलएफ सिटी फेस-1, ब्लाक-सी गुडगाँव
स्कूल (School) विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली

 

सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली

कॉलेज(College)
शिक्षा (Educational Qualification) बारहवी
कुल सम्पति(Total Assets) 40 मिलियन(लगभग)
भाषा(Languages) हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता(Nationality) इंडियन
धर्म(Religion) हिन्दू
जाति(Caste) खत्री
खास दोस्त (Best Friend’s) क्रिस गेल, एबी डे विलिएर्स, रोहित शर्मा
मुख्य टीम (Major Team) इंडिया
दिलचस्पी (Hobbies) वर्कआउट, घूमना, डांसिंग
बुरी आदत (Bed Habits) ड्रिंकिंग
कोच (Coach/Mentor) राज कुमार शर्मा
बेटिंग स्टाइल (Batting Style) राईट-हैण्ड बेट्समेन
आयु (Age) 31
जाति (Caste) पंजाबी

विराट कोहली का परिवार

  • पूरा नाम  -   विराट प्रेम कोहली

  • जन्म       -   5 नवम्बर 1988

  • जन्मस्थान -   दिल्ली

  • पिता       -   प्रेम कोहली

  • माता       -   सरोज कोहली

  • पत्नी       -    अनुष्का शर्मा

विराट कोहली का क्रिकेट करियर

उन्होंने 12 जून 2010 को जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में पहली T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेली थी. Virat Kohli के जर्सी का नंबर 18 है. जर्सी का यही नंबर वह आईपीएल में भी इस्तेमाल करते हैं. एकदिवसीय वनडे कैरियर की बात करें तो उन्होंने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में पहली मैच खेली थी.

वहीं 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में उन्हें पहला टेस्ट मैच खेलने को मिला था. वह दिल्ली इंडिया रेड और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसे डोमेस्टिक स्ट्रेट टीम के लिए खेलते हैं. खेल के दौरान उनका प्रतिक्रिया बेहद आक्रमक होता है. उन्हें पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना सबसे ज्यादा पसंद है. वही कवरड्राइव और फ्लिक शॉट मारने में माहिर हैं.

करियर की शुरुआत-

साल 2008 में बतौर भारतीय कप्तान उन्होंने अंडर-19 विश्व कप जीता था

पहला वनडे एकदिवसीय मैच-

पहला वनडे एकदिवसीय मैच- 18 अगस्त 2008 (श्रीलंका के खिलाफ)

टेस्ट-

20 जून 2011 (भारत वर्सेस वेस्टइंडीज)

पहला टी-20-

12 जून 2010 (भारत वर्सेस जिंबाब्वे)

जर्सी नंबर-

18 (भारतीय टीम और आईपीएल के लिए)

आईपीएल टीम-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

सचिन की जीवनी पढने के लिए यहाँ क्लिक करे |

विराट कोहली पसंदीदा चीजें

  • खाना- सेलमन और सुशी

  • अभिनेता- जॉनी डेप,सलमान खान और रॉबर्ट डॉउनी जूनियर

  • अभिनेत्री- पेनेलोप क्रूज़ और अनुष्का शर्मा

  • बॉलीवुड फ़िल्में:- 3 इडियट, बॉर्डर और दादर

  • हॉलीवुड फ़िल्में:- पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन की सभी फिल्में, रॉकी और आयरन मैन

  • क्रिकेटर- सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल

  • रंग- काला और सफेद

  • खेल- क्रिकेट

  • गायक एमिनेम

  • जगह- पेरिस

  • कार एस्टन मार्टिन

  • शौक- घूमना डांस करना और जिम करना

विराट कोहली ब्रांड एम्बेसडर लिस्ट

  • पुमा (Puma)

  • वाल्वोलीन (Valvoline)

  • फिलिप्स इंडिया (Philips India)

  • रेमिट 2 इंडिया (Remit2India)

  • उबर इंडिया (Uber India)

  • विक्स इंडिया (Vicks india)

  • एमआरएफ टायर्स (MRF Tyres)

  • बूस्ट एनर्जी ड्रिंक (Boost Energy Drink)

  • अमेरिकन टूरिस्टर (American Tourister)

  • रायल चेलेंजर ऐल्कोहल (Royal Challenger)

  • मान्यवर ( Manyavar)

  • ऑडी इंडिया ( Audi India) cars

  • टीससोट (Tissot)

  • टू यम्म (Too Yumm)

  • मुवाआएकौटिक्स (MuveAcoustics)

  • रोगन (Wrogn)

  • सन फार्मा वोलीनी (Sun Pharma Volini)

  • कोलगेट (Colgate)

  • हीरो मोटोकोर्प (Hero Motocorp)

  • अमेज इन्वर्टर (Amaze Inverters and Batteries)

  • श्याम स्टील (Shyam Steel)

  • मोबाइल प्रीमियर लीग (Mobile Premier League)

  • गूगल डुओ ( Google Duo)

  • मींतरा (Myntra)

  • हिमालया (Himalaya)

Massage (संदेश) : आशा है की "विराट कोहली का जीवन परिचय | Biography by Virat Kohli " आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here