सफलता शायरी हिंदी में | SUCCESS SHAYARI  IN HINDI

सफलता शायरी हिंदी में | SUCCESS SHAYARI  IN HINDI

सफलता शायरी हिंदी में | SUCCESS SHAYARI  IN HINDI

मंजिलें भी जिद्दी हैं रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा हौसले भी तो जिद्दी हैं ।

आज रांस्ता बना लिया है तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी।

कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिन
खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसे
बेहतर करने का हुनर रखते हो।

जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग
रही है; अगर इस दर्द को झेलते
रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे
बड़ी ताकत बन जाएगा

हर सफल लोगों में एक बात समान होती है, 
वो हर हाल में बस अपनी मंजिल पाना चाहते हैं।

न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तनहा चलते हैं,
रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं,
कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं,
पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।

कौन कहता है कि बुने हुए ख्वाब सच्चे नहीं होते,
मंजिलें उन्हीं को नहीं मिलती जिनके इरादे अच्छे नहीं होते,
रूखी-सूखी रोटी और धक्के तो बहुत खाए हैं जिंदगी में
लेकिन आज देख रहा हूँ कि सफलता के फल कभी कच्चे नहीं होते

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है,
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है।

ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है 
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है 
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने 
अभी तो सारा आसमान बाकी है

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो टूट जाता है
शीशा पत्थर कि चोट से टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो

न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तनहा चलते हैं
रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं
कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं 
पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।

कैसा डर है जो दिन निकल गया 
अभी तो पूरी रात बाकी है, 
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं अ
भी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।


दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पे आपका नाम होगा, 
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा, 
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना, 
हमारी दुआ है कि वक़्त भी आपका गुलाम होगा…

जिंदगी के सफर में कामयाब होना
जितना आसान हैं उतना ही मुश्किल हैं 
कहने का मतलब यहाँ कुछ भी मुफ्त नहीं हैं

मुझे जागते रहना है 
क्योंकि अपने सपनों को पाना है 
अपनी काबिलियत का करिश्मा इस जग को दिखाना है, 
कामयाबी तो हासिल कर ही लूँगा 
एक दिन मुझे तो अपनी उँगलियों पर किस्मत को नचाना है।

ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है 
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है 
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने 
अभी तो सारा आसमान बाकी है

परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,
चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें
अरे मंजिल तो मंजिल ही है एक दिन तो आएगी ही।

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है!!

तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है!!

जो खैरात में मिलती कामयाबी
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा,
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।

“लक्ष्य ना ओजल होने पाये।
कदम मिला के चल।
सफलता तेरे कदम छुएगी।
आज नही तो कल।।”

” सुबह बनने के लिए हर शाम को ढ़लना होता है ।
बनने के लिए मोती बर्फ को पिघलना होता है ।
हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम ।
सफलता पाने के लिए मंजिल हर इंसान को चलना होता है ।।”

कौन कहता है कि बुने हुए ख्वाब सच्चे नहीं होते,
मंजिलें उन्हीं को नहीं मिलती जिनके इरादे अच्छे नहीं होते,
रूखी-सूखी रोटी और धक्के तो बहुत खाए हैं जिंदगी में लेकिन
आज देख रहा हूँ कि सफलता के फल कभी कच्चे नहीं होते।

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है

तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है

कामयाबी के लिए शायरी
जो खैरात में मिलती कामयाबी
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।

देखते हैं ये जिंदगी हमें कब तक भटकाएगी
किसी दिन तो कोशिशें हमारी रंग लाएंगी,
उस रोज हम आराम से बैठेंगे अपने कमरे में
और कामयाबी बहार कड़ी दरवाजा खटखटाएगी।

कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,
चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें
अरे मनिल तो मंजिल ही है एक दिन तो आएगी ही।

आज बादलों ने फिर साज़िश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है ,बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी ज़िद है ,वहि पर आशियाँ बनाने की

बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है,
ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है!!

पलकों पे आँसुओं को कभी सजाना नहीं चाहिए,
हर ज़ख़्म भरने के लिए दवा नहीं चाहिए,
राहों को मंज़िलों से कभी दूर नहीं कर पाओगे,
मुश्किलों को देख कभी हार मान बैठ जाना नहीं चाहिए!!

जिंदगी का हर पल लाजवाब हो न हो
जिंदगी के हर सवाल का जवाब होना चाहिए,
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी ही देर लगे
इंसान जिंदगी में कामयाब होना चाहिए।

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो

खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है…

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…

कश्ती डूब कर निकल सकती है
शमा बुझ कर भी जल सकती है
मायूस ना हो इरादे ना बदल
किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है

मेहनत मेरी पहचान हैं
खुदा मेरे साथ हैं
मंजिल मेरी कामयाबी हैं
उसे पाना मेरा काम हैं

ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है

शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को तकलीफ़ तो होती है,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है!!

ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है आपको
बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो

हदे शहर से निकली तो गाँव गांव चली,
कुछ यादे मेरे संग पाँव पाँव चली,
सफर जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ,
वो ज़िन्दगी ही क्या जो छांव छांव चली…!!!

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है, उसीने इतिहास रचा है…!!!

असफलताए इंसान को तोड़ देती है,
जीवन की राहों को नया मोड़ देती है,
जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा,
असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है…!!!

जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करना,
जैसे चाँद और सूरज की तुलना,
किसी से नहीं की जा सकती,
क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है…!!!

ज़मीर ज़िंदा रख, कबीर ज़िंदा रख,
सुल्तान भी बन जाए तो दिल में फ़कीर ज़िंदा रख,
हौंसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख,
हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ मगर फिर से जीतने की उम्मीद ज़िंदा रख…!!
 
शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है…!!!

एक सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता,
इसमें पसीना, दर्द, संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है,
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को,
उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नहीं होते…!!!

ज़िन्दगी का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच की बोतल को हवा में उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से रास्ते हो जाते है आसान,
क्यूंकि हर काम किस्मत पे टाला नहीं जाता…!!!

खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है…!!!

खुल कर तारीफ भी किया करो,
दिल खोल हंस भी दिया करो,
क्यों बांध के खुद को रखते हो,
पंछी की तरह भी जिया करो…!!!
 
मजा आता है किस्मत से लड़ने में,
किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती
और मुझे रुकना आता नहीं…!!!

डूब कर मेहनत करो अपने सपनो के लिए
क्यूंकि कल जब उभरोगे,
तो सबसे अलग निखरोगे…!!!

जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे,
वही मौका होता है करतब दिखने का…!!!

सफलता तब मिलती है जब
आपके सपने आपके बहाने से बड़े हो जाए…!!!

मत भागो किसी के पीछे जो जाता है
उसे जाने दो
लौट कर आएगा वो भी जरा खुद को कामयाब तो होने दो…!!!

जो इंसान एक जगह शांत होकर बैठना सीख लेता है,
वो जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता है…!!!

जरूरते कोशिश को जन्म देती है
और
कोशिश कामयाबी का रास्ता बनती है…!!!

बुरा वक़्त गुजर जाएगा, लेकिन इस वक़्त में,
जो लोग बदल गए वो हमेशा याद रहेंगे…!!!

आज से बेहतर कुछ नहीं क्यूंकि
कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं…!!!

किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने को ठान लो…!!!

मत भागो किसी के पीछे जो जाता है,
उसे जाने दो आएगा वही वापस लौट कर,
खुद को जरा कामयाब तो होने दो…!!!

रोज अपने आप को बीते हुए कल से बेहतर बनाओ,
एक दिन आप काफी बेहतर बन जाओगे…!!!

बोल कर नहीं कर के दिखाओ क्यूंकि
लोग सुनना नहीं देखना पसंद करते है…!!!

जो मेहनत पर भरोसा करते है,
वो किस्मत की बात नहीं किया करते है…!!!

याद रखना आपको इस दुनिया में आपके
अलावा कोई नहीं बदल सकता है…!!!

हार की परवाह करने वालो को कभी,
जीत नसीब नहीं होती है…!!!

अपने आप से एक वादा ये करो की,
में कल से आज बेहतर करूँगा…!!!

Massage (संदेश) : आशा है की "सफलता शायरी हिंदी में | SUCCESS SHAYARI  IN HINDI" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here