सफलता के नियम | Rula of success

सफलता के नियम | Rula of success

सफलता के नियम | Rula of success

हेल्लो दोस्तों आपका स्वागत  motivationalthought में उम्मीद करता हूँ आप लोगो को motivationalthought सारे ब्लॉग पसंद आते होगे दोस्तों आप लोगो को आज बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी टिप्स जो आप नही जानते हो जिंदगी में अगर सफलता को पाना चाहते हैं तो कुछ टिप्स हैं जो मैं आप लोगो से शेयर करने जा रहे हैं स्वंय के ऊपर इतना भरोसा करो कि मेहनत भी हार जाये सफलता के आगे आज कल लोग आपसे नही आपके स्टेटस से प्यार करते हैं इसलिए कर देखो कुछ लोग करना चाहे आपके जैसा 

1.स्वयं पर भरोसा

जो इन्सान खुद पे भरोसा करता हैं वो कभी किसी नही हार सकता हैं जो मन से जीत गया वो जग से जीत गया अगर आपको खुद पे भरोसा हैं ते आप हर चीजे जीत सकते हो अगर खुद पे भरोसा नहीं हैं तो जीत कर भी हार जाओगे इन्सान लाइफ में बहुत ठोकर खाने के बाद भी उठता हैं  इसलिए मेहनत इतनी करो जो आज मुह कहते हैं पे बोलते हैं वो कल पीठ पीछे भी न बोले सके सत्य की जीत हमेश होती हैं 

अपना कीमती समय फालतू लोगो में बर्बाद न करे

अगर एक सफल व्यक्ति बनना हैं तो आपको समय की कदर करना पड़ेगा फालतू की चीजो दूरी बनना पड़ेगा टाइम पास करते करते लोग अपनी ज़िन्दगी ही बर्बाद कर लेते हैंज़िन्दगी में अप जिसे पाना चाहते हैं तो पहले अपने सयम को अपना बनाओ क्यूंकि आज कल लोगो को सोशल मीडिया के सिवा और कोई चीजो के टाइम नही बचा हैं इसलिए अपने सयम की कदर आप उसकी कदर करोगे तो आपकी भी लोगो में कदर होने लगेगी 

सोनू शर्मा की बायोग्राफी भी पढ़े  https://www.motivationalthought.in/lifestyle/article/sonu-sharma-biography-in-hindi/

लाइफ में हमेशा बड़ी सोच रखो जैसी सोच होगी वैसी ही कामयाबी होगी

इन्सना लाइफ में बहुत कुछ सोचता हैं मुझे ये करना हैं वो करना बस सोच में hi रह जाता हैं इसलिए सोच के साथ साथ वो करना भी हैं कामयाबी के आपको पहले अपना goal सेट करना पड़ेगा अगर अपने अपना goal बना लिया तो उसमे में रत दिन एक कर दो क्यूंकि अगर goal नही हैं तो कितनी भी मेहनत करना दो कामयाबी नही मिलेगी जैसे अपन सोचते हैं उसके पास कार हैं काश मेरे पास होती अरे दोस्त कैसे होगी जब तक आप मेहनत नही करोगे करो कुछ ऐसा लोग करना चाहे तुम्हारे जैसा 

असफलता

अगर असफलता मिली हैं तो आप खुश हो जाओ क्यूंकि आप को एक और मौका मिला हैं खुद को साबित करने का असफलता भी जब ही मिलती हैं जब आपको उसे भी अच्छा करना होता हैं असफलता से न डरो एक प्रसिद्ध उक्ति है कि असफलता का मतलब है कि सफलता का प्रयास पूरे मन से नहीं किया गया

सक्सेसफुल इन्सान कैसे बने 

लाइफ में सक्सेसफुल इन्सान बनना हैं उसके लिए आपको एक ईमानदार इन्सान बनना बहुत जरुरी हैं मेहनत और ईमानदारी दोनों को जीतना पड़ता हैं सक्सेस होने के लिए अपने goal के बारे दिन कम से कम 10 बार याद जरुर करे क्यूंकि कहते हैं जब तक छह नही होती हैं तब कुछ नही मिलता हैं लोगो में अपना भरोसा बनना बहुत जरुरी हैं

( कुछ महत्वपूर्ण टिप्स )

जीवन में कैसे आगे बढ़े?

भविष्य की पहचान करें ...मुझे करना क्या हैं 

खुद को अच्छे से समझे और जानें ...लोगो के सामने खुद अच्छा साबित करे 

हमेशा सीखने की इच्छा रखें ...लोगो को देखे वो क्या कर रहे हैं उसे सीखे 

सुनने की आदत डालें ...अगर बड़े कुछ माना कर रहे हैं तो उसे जरुर सुने 

पीठ पीछे बातें ना करें ...किसी की पीठ पीछे बुरे न करे 

सही समय पर शुरुआत करें....अपनी आदतों को बदले सयम ले साथ अपने सयम की कदर करे 

सफल बनाने के लिए क्या करें?

कार्य के प्रति समर्पण- ...अपने काम में हमेशा ईमानदार रहे 

दबाव में न करें कोई कार्य- ...किसी के दबाव कभी भी कोई गलत कार्य न करे 

एक साथ कई कार्य करना- ...एक काम के साथ साथ कई काम जरुर सीखना चाहिए 

अनुभव की कमी.....अगर कोई किसी चीज की जानकारी दे रहा हैं तो जरुर ले उस जानकारी को 

इंसान को कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए?

इसके लिए सबसे अहम है कि आप स्व-प्रेरित। खुद को प्रेरित रखने का मतलब है, खुद को लक्ष्य की ओर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना। उन बाधाओं को दूर करना जो हमें अपने लक्ष्य से भटका सकती हैं। स्व—प्रेरित रहना एक चुनौती है और आपको इसे स्वीकार करना चाहिए।अपने गोल को जरुर दिन में कई बारे याद करना चाहिए 

जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए क्या आवश्यक है?कठोर परिश्रम

कड़ी मेहनत को सफलता की एक कुंजी के रूप में देखा जा सकता है, इसकी जगह कोई अन्य नहीं ले सकता। सफलता एक ऐसी चीज है जिसे किसी शॉर्टकट तरीके से प्राप्त नहीं किया जा सकता है। इसे प्राप्त करने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत, समर्पण, प्रेरणा, लगन, इत्यादि के साथ दृढ निश्चय की भी आवश्यकता होती है। क्यूंकि जैसी आपकी मेहनत होगी वैसी आपकी कामयाबी होगी

कर देखाओ कुछ ऐसा की लोगो करना चाहे आपके जैसा? 

उम्मीद करती हूँ आप लोगो को मेरी पोस्ट पसंद आई होगी अगर पोस्ट पसंद हैं तो उसे और लोगो को भी शेयर पोस्ट पढने के धन्यवाद 

Massage (संदेश) : आशा है की "सफलता के नियम | Rula of success" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here