दिवाली में कम पैसे का अच्छा बिज़नेस कैसे करे | how to do good business with less money in diwali| 

दिवाली में कम पैसे का अच्छा बिज़नेस कैसे करे | how to do good business with less money in diwali| 

दोस्तों दिवाली का समय गया हैं जिससे बहुत से परिवार होगे परेशन क्यूंकि कोरोना की वजह से बहुत सारी समस्या आ गई हैं देश में इसलिए मैं कुछ ऐसे व्यापार शेयर करने जा रही हूँ जिससे हर घर में जल सके दीप | जैसे पटाखा की दुकान , घर की सजावट,लाइटिंग का सामान,मिठाई की दुकान,पूजा का सामान, आदि | 

दिवाली ने बिज़नेस की सूची 

1.पटाखे की दुकान |
2.मिठाई की दुकान |
3.घर की सजावट व लाइटिंग | 
4.पूजा की दुकान  |
5.दीप और कैंडल |
6.रंगोली का व्यवसाय |
7.फूलों की दूकान का व्यापार |
8.बेकरी की दूकान का व्यापार |
9.ड्राई फ्रूट्स व्यापार |
10.कबाड़ का व्यवसाय |

1.पटाखे की दुकान

दिवाली के मौके पे कभी ऐसा नहीं होता हैं जिसे घर में पटाखे ना आये पूरी साल सब इंतजार करते हैं दिवाली का यही एक त्यौहार ऐसा होता है जिसे में लोग इतना चाहे उतना पटाखा चलते हैं इसलिए मैं पटाखे की दुकान खोलो और लाखो पैसे कमाओ सबसे जरुरी बात दुकान खोलने से पहले आप लोगो को नजदीकी पुलिस स्टेशन से अनुमति लेना बहुत जरुरी हैं ऐसे मौके पे कोई भी सरकार माना नहीं करती हैं |  

2.मिठाई की दुकान 

खुशियों के मौके पे मिठाई न हो तो त्यौहार लगता ही नहीं है और अगर दिवाली जैसा त्यौहार हो तो मिठाई तो दोस्तों बनती ही है आज कल लोग इतना बिजी हो गए है की उन्हें टाइम नहीं रहा घर में मिठाई बनाए इसलिए दोस्तों आज कल सब मार्किट ही मिठाई ही ज्यादा पसंद कर रहे है | 

3.घर की सजावट व लाइटिंग 

इस व्यापार में आपको बहुत कम लागत लगाना पड़ता हैं और दुगना कामा सकते हो  घर की सजावट के लिए सब मार्किट का सामान लेते हैं क्यूंकि सब के पास समय नही हैं दिवाली के शुभ पवन पे सब अपना घर सजाने की पूरी तैयारी करते हैं और इतना अच्छा घर डेकोरेट करते हैं की लगता हैं दिवाली की तरह ही हर दिन रहा करे पर दोस्तों ऐसा हो नहीं पाता हैं आल कल लोग मार्केट का ही ज्यादा सामान यूज़ करते हैं रेडीमेड लाइटिंग इतनी अच्छी आती हैं की लोग यही पसंद करते हैं इसलिए यह खोलना जरुरी हैं |

4.पूजा की दुकान  

आज कल लोग इतना बिजी हैं उन्हें अपने लिए समय नहीं है तो घर के लिए कैसे निकाले इसलिए रेडीमेड सामान लेना पसंद करते हैं इस व्यापार में ज्यदा लागत नहीं लगती हैं आप 10 हजार के अन्दर ही व्यापार डाल सकते हो आज कल इस प्रकार के व्यापार लोग बहुत पसंद करते हैं आप 10 हजार निवेश दुगना कामा सकते हो |

5.दीप और कैंडल 

दिवाली हैं तो लोग दीप कैंडल तो जलायेंगे ही दोस्तों तो आप लोग इनकी भी दुकान खोल सकते हो ये व्यापार तो ही कम में खोल जायेगा 1 हजार से शुरू कर सकते हो | 

 

Massage (संदेश) : आशा है की "दिवाली में कम पैसे का अच्छा बिज़नेस कैसे करे | how to do good business with less money in diwali| " आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here