
आयकर विभाग ने बदला नियम अब मात्र चार घंटे में बन जायेगा आपका पैन कार्ड
मात्र चार घंटों में पैन कार्ड आवंटन:-
आयकर विभाग (Income Tax Department), PAN Card प्रदान करने में लगने वाले समय को कम करने के लिए एक योजना बना रही है जिसके तहत लोगों को मात्र 4 घंटों में पैन कार्ड आवंटित किए जाएंगे | नए सुधारों में pre-filled returns शामिल होंगे जिन्हें कर निर्धारिती (assessee) द्वारा अनुमोदित किया जाएगा और return की प्रक्रिया में तेज़ी आएगी | इसके अलावा नोटबंदी के बाद वर्ष 2018-19 में करदाताओं की संख्या में 50% की बृद्धि दर्ज की गई है |केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग (Income Tax Department) विभिन्न क्षेत्रों में Technology और Automation का सहारा ले रहा है | इन क्षेत्रों में pre-payment of taxes, filling of returns, refunds, मामले का चयन और मामले की जांच के लिए अंतिम निर्धारण शामिल होगा | मात्र 4 घंटों में पैन कार्ड आवंटन की यह योजना एक वर्ष के भीतर शुरू होने की संभावना है |
व्यापार को आसान बनाने के लिए return forms को simplified किया जाएगा साथ ही धनवापसी की प्रक्रिया को भी front load किया जाएगा |
पैन कार्ड आवंटन से जुडी मुख्य बातें:-
आयकर विभाग (Income Tax Department) अपनी नीतियों में परिवर्तन लाने जा रहा है इन नई नीतियों के तहत व्यक्ति 4 घंटों में PAN Card प्राप्त करने में सक्षम होगा | इस नई सुविधा का अगले 1 वर्ष में शुरू होने की संभावना है | ये नई नीतियां देश में व्यापार करने की प्रक्रिया को आसान बनाएंगी |
अब सभी कर निर्धारिती (assessee) को जांच के भय की जरूरत नहीं है क्योंकि आयकर विभाग (Income Tax Department) ने Technology और e-assessment के आधार पर प्रक्रिया को non-discretionary बना दिया है | आयकर विभाग (Income Tax Department) ने कहा है कि कर निर्धारिती (assessee) को आराम देने के लिए 0.5% मामलों को जांच में लाया गया है |
पिछले वर्ष कि तुलना में वित्तीय वर्ष 2018-19 में करदाताओं की संख्या में 50% अर्थात 6.08 करोड़ की बृद्धि दर्ज की गई है | करदाताओं की संख्या 6.08 करोड़ कब हुई इसकी सही जानकारी अभी नहीं है | CBDT चाहती है कि कर कानूनों में सख्ती लाई जाए और कर अनुपालन अच्छा होने पर सरकार कर दरों में कमी लाना चाहती है |
वैश्विक प्रथाओं के अनुसार एक उद्योग कम कर दरों की इच्छा रखता है और करों का भुगतान अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तुलनीय होना चाहिए | CBDT ने वर्तमान राजकोषीय वर्ष के लिए 11.5 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है | Gross direct tax growth rate, 16.5% और net direct tax growth rate, 14.5% दर्ज की गई है | जो यह दर्शाता है कि नोटबंदी से कर आधार विस्तृत करने में मदद मिली है |
CBDT ने यह भी खुलासा किया है कि लगभग 70 देश ऐसे हैं जिनसे सूचना का आदान-प्रदान स्वचालित रूप से होता है | इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति अपने बैंक खाते और विदेशी मुद्रा का खुलासा नहीं करता है तो विभाग उस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही कर सकता है |
Massage (संदेश) : आशा है की "आयकर विभाग ने बदला नियम अब मात्र चार घंटे में बन जायेगा आपका पैन कार्ड" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits