माहेरू MAHEROO SONG LYRICS – The Zoya Factor
Maheroo Lyrics in Hindi from movie The Zoya Factor sung by Yaseer Desai. The song is written by Amitabh Bhattacharya and composed by Shankar-Ehsaan-Loy. Starring Sonam Kapoor, Dulquer Salmaan. Music Label Zee Music Company.
गाना: महेरू
फिल्म: द जोया फैक्टर
गायक: यासीर देसाई
गीतकार: अमिताभ भट्टाचार्य
संगीतकार: शंकर-एहसान-लॉय
MAHEROO LYRICS IN HINDI
इश्क़ का दिल हक़दार है
याद ये दिलाता तुझे बार बार है
न उसे नज़र अंदाज कर
वो तेरे ख्यालों मेरे जो एक यार है
अब वो मिला है तुझे रूबरू
माहेरू.. गले लगा ले उसको
माहेरू.. अजमा ले उसको
माहेरू.. लिखा था मिलना उसको
माहेरू.. अजमा ले उसको
आज पा ले उसको आज पा ले उसको ओ..
ऐतबार कर वो तेरा हो गया है
वो तेरा ही रहेगा उम्र भर
ये वही है जो तेरी ज़िन्दगी को
ले जायेगा ज़मीन से चाँद तक
मिटाने वो आये है दूरियों को
मिला है तुझसे रूबरू
माहेरू..गले लगा ले उसको
माहेरू.. अजमा ले उसको
माहेरू.. लिखा था मिलना उसको
माहेरू.. अजमा ले उसको
आज पा ले उसको आज पा ले उसको
ओ.. महेरू..
Massage (संदेश) : आशा है की "माहेरू MAHEROO SONG LYRICS – The Zoya Factor" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits