
INDvsAUS: रोहित शर्मा ने जयसूर्या को छोड़ा पीछे, विराट की बराबरी की
India vs Australia: भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे शतक लगाने के मामले में अपने कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है। रोहित ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 119 रनों की पारी खेली। यह उनके करियर का 29वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वां शतक है। कोहली ने भी कंगारुओं के खिलाफ 8 शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (9) हैं। इसी के साथ भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 29वां शतक बनाने के साथ नौ हजारी बन गए हैं।
वनडे में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में रोहित अब संयुक्त तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 8वां शतक था। विराट ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ आठ-आठ शतक बनाए हैं। सचिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ और विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ शतक बना चुके हैं।
रोहित ने 29वें शतक के साथ श्रीलंका के धुरंधर ओपनर सनत जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है। इस सीरीज में रोहित ने पहला और अपना 29वां शतक बनाया और वनडे में सर्वाधिक शतकों के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर पहुंच गए। जयसूर्या ने अपने करियर में 28 शतक बनाए थे। वनडे शतकों के मामले में रोहित से आगे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 30, विराट 43 और सचिन 49 हैं।
रोहित अपनी इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। रोहित को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए केवल चार रनों की दरकार थी। रोहित से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
कोहली ने 194 पारियों में तो वहीं डिविलियर्स ने 205 पारियों में यह कारनामा किया था जबकि रोहित ने 216 पारियों में किया। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित अपने 224 मैच में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं।
रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 20वें बल्लेबाज बन गए हैं। भारत में उनसे आगे मोहम्मद अज़हरूद्दीन (9378), महेंद्र सिंह धोनी (10,773), राहुल द्रविड़ (10,889), सौरव गांगुली (11,363), विराट कोहली ( इस मैच से पहले तक 11,703) और सचिन तेंदुलकर (18,426) हैं।
Massage (संदेश) : आशा है की "INDvsAUS: रोहित शर्मा ने जयसूर्या को छोड़ा पीछे, विराट की बराबरी की" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits