
Truecaller से नाम और नंबर Delete कैसे करे जानिए सबसे अच्छे तरीके 2021
Truecaller एक ऐसा एप्लीकेशन हैं जिसे आजकल हर कोई इस्तेमाल कर रहा है। ट्रूकॉलर में किसी को भी कॉल करने पर या कॉल आने पर उस व्यक्ति का नाम सबसे ऊपर दिखाई देता है।
ऐसे में अगर आपके ट्रूकॉलर में गलत नाम दिखाई देता है या फिर आप ट्रूकॉलर में अपना नाम नहीं दिखाना चाहते और आप जाना चाहते हैं कि Truecaller से नाम और नंबर Delete कैसे करे? तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
इस एप्लीकेशन के मदद से किसी भी इंसान के location के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है। इसलिए अधिकतर लोग अपनी सेफ्टी के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन जिस तरह से आप Truecaller एप्लीकेशन से दूसरों के नाम और लोकेशन देख सकते हैं। ठीक उसी तरह दूसरे भी आपके नाम और लोकेशन को Truecaller अपने एप्लीकेशन पर देख सकते हैं।
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम Truecaller में अपना नाम नहीं दिखाना चाहते हैं। ऐसे में हम चाहते हैं कि किसी तरह Truecaller Se Naam or Number Delete कर सके। अगर आप भी ऐसे ही कुछ चाहते हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही लिखा गया है।
Truecaller से नाम और नंबर Delete कैसे करे?
अगर आप अपने Truecaller एप्लीकेशन से नाम और नंबर डिलीट करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं। यह तरीका पूरे तरह काम करता है। तो आप बेझिझक इन तरीकों को आजमा सकते हैं।
1# सबसे पहले आपको Truecaller एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर ओपन करना है।
2# ट्रूकॉलर एप्लीकेशन को ओपन कर लेने के बाद आपको इस एप्लीकेशन के लेफ्ट साइड में 3 horizontal line का एक ऑप्शन दिखाई देगा। आप उस पर क्लिक कीजिए।
3# जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपका आईडी आपको सबसे ऊपर दिखाई देगा। अब आपको उस आईडी पर क्लिक करना है।
4# आप के ट्रूकॉलर आईडी प्रोफाइल पर अपना नाम और फोन नंबर दिखाई देगा। आप उस नाम और नंबर को हटाने के लिए सीधे उसे Erase कर दीजिए। और जो भी नाम आप लोगो को दिखाना चाहते हैं उसे डाल दीजिए।
5# फिर आपने जो भी चेंज किए हैं उसके save बटन पर क्लिक करके आप अपने changes को save कर सकते हैं।
आसान तरीके को आजमा कर आप बस कुछ ही सेकंड में अपना ट्रूकॉलर आईडी से नाम और नंबर बदल सकते हैं।
True caller Application से अपने truecaller ID को deactivate कैसे करे ?
अगर आप Truecaller एप्लीकेशन से अपने ट्रूकॉलर आईडी को डिलीट या फिर डीएक्टिवेट करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए तो दिखे को फॉलो कर सकते हैं।
1 अगर Truecaller application से Truecaller ID को Delete करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर Truecaller App को Open करना होगा।
2 जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तब उपर की तरफ Left Side में तीन horizontal Lines का icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। उसके बाद आपको सीधे Setting के ऑप्शन पर जाना है
3 फिर आप को setting के option पर privacy center में जाना है।
4 Setting के privacy center पर आपको सबसे नीचे Deactivate का एक Option दिखाई देगा। बिना देर किए उस ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
5 जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया notification tab Open होगा। आप उस पेज के Yes बटन पर Click कीजिए।|
इस तरीके को फॉलो करके आप हमेशा के लिए अपने ट्रूकॉलर आईडी को डिलीट कर सकते हैं।
Truecaller से नाम और नंबर को कैसे unlist करते हैं ?
अगर आप Truecaller से अपना नाम और नंबर Unlist करने के बारे में सोच रहे हैं। तो आप सीधे नीचे बता तरीके को आजमा सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले आपको ट्रूकॉलर के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Step 2. अब आपके सामने फोन नंबर डालने का एक खाली जगह दिखाई देगा आप जिस मोबाइल नंबर को ट्रूकॉलर से Unlist करना चाहते हैं, उसे एंटर कीजिए।
Step 3. Unlist करने के लिए मोबाइल नंबर डालने के बाद अब आपको I’m not robot सामने वाले बॉक्स पर चेक करना है। इसके लिए आप उस खाली बॉक्स पर क्लिक कीजिए।
Step 4. कैप्चा वेरीफाई हो जाने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे Unlist के बटन पर क्लिक करना हैं।
Step 5. जैसे ही आप Unlist के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका नाम और नंबर ट्रूकॉलर से हट जाएगा।
Massage (संदेश) : आशा है की "Truecaller से नाम और नंबर Delete कैसे करे जानिए सबसे अच्छे तरीके 2021" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits