अब बिना OTP के नहीं निकल सकेंगे ATM से पैसे - update 2020

अब बिना OTP के नहीं निकल सकेंगे ATM से पैसे - update 2020

अब बिना OTP के नहीं निकल सकेंगे ATM से पैसे - update 2020

No Money Without OTP

No Money Without OTP– बीता वर्ष 2019 गुजर चुका है हम 2020 में प्रवेश कर चुके हैं वर्ष 2020 में प्रवेश करते ही हमारी दिनप्रति दिन की रूटीन से जुड़े में कई अहम् बदलाव होने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको जानना बहुत जरुरी है । इनमे से एक है आपका वित्तीय से सम्बंधित ।
देश का सबसे बड़ा सरकारी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एटीएम से नगद निकासी के तरीके में बदलवाव किया है। बढ़ते फ्रॉड ट्रांसक्शन को को रोकने के लिए ONE TIME PASSWORD आधारित सिस्टम को स्टेट बैंक ने लागू कर दिया है |

मुख्य बातें जो SBI खाताधारको को पता होना चाहिए (No Money Without OTP)

  • फिलहाल यह नियम केवल भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम उपयोग करने पर ही लागू होगा
  • यह नियम 10 हजार से ज्यादा कैश निकालने पर लागू होगा
  • रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक SBI एटीएम का उपयोग करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा OTP वेरीफाई होने के पश्चात ही सफलता पूर्वक ट्रांसक्शन किया जा सकेगा

एटीएम कैसे काम करेगा

रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक यदि आप नगद निकासी करते हैं या करना चाहते हैं तो रजिस्टर्ड मोबाइल साथ लेकर जाएँ एटीएम कार्ड को प्रविष्ट करते ही 10 हजार से अधिक निकासी करने पर आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP बैंक द्वारा भेजा जायेगा उस OTP को एटीएम के माध्यम से वेरीफाई करने के पश्चात ही ट्रांसक्शन हो सकेगा । इस OTP आधारित सिस्टम को फिलहाल sbi के एटीएम से ही पैसे निकालने पर लागू किया गया है अन्य बैंक का एटीएम उपयोग करने पर यह नया सिस्टम लागू नहीं होगा ।

Massage (संदेश) : आशा है की "अब बिना OTP के नहीं निकल सकेंगे ATM से पैसे - update 2020" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here