
बिहार कुशल युवा कार्यक्रम|ऑनलाइन आवेदन|एप्लीकेशन फॉर्म
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारी यही कोशिश रहती है कि हम आपको अपनी वेबसाइट पर हर एक सरकारी योजना की जानकारी दें बाकी दोस्तों आप सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके और कोई भी ऐसी सरकारी योजना से वंचित ना रहे|
आज हम आपके लिए बिहार सरकार की तरफ से चल रही कुशल युवा कार्यक्रम योजना के बारे में बताएंगे ताकि बिहार के जितने भी नौजवान हैं वह इस योजना का लाभ उठा सके इस योजना की पूरी जानकारी को पढ़ने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा ताकि आप भी इस योजना का लाभ उठा सके और आपको किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े तो चलिए दोस्तों बिहार कुशल कार्यक्रम योजना के बारे में बताना शुरू करते हैं|
बिहार कुशल कार्यक्रम योजना क्या है?
प्यारे दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे इस योजना के अंतर्गत बिहार के जो भी नौजवान दसवीं पास है उनको रोजगार दिए जाएंगे ताकि वह अपने पैरों पर खड़े हो सके| कुशल युवा कार्यक्रम के अनुसार युवाओं को कम्युनिकेशन स्किल कंप्यूटर नॉलेज और सॉफ्ट स्किल में प्रशिक्षण दिया जाएगा पूरे पाठ्यक्रम की अवधि 240 घंटे तय की गई है जिसे 3 महीने में पूरा किया जाएगा|
कुशल युवा कार्यक्रम के लिए पात्रता
- 15-25 वर्ष के बेरोजगार युवा जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं या 12 वीं उत्तीर्ण की है इस योजना के लिए पात्र हैं |
- आवेदक को बिहार का मूल निवासी होना चाहिए |
- जिस व्यक्ति को स्वयं सहायता भत्ता आवंटित किया जाएगा उसे भाषा, Communication Skills और Computers में प्रशिक्षण से गुजरना होगा |
- 15-20 साल के आवेदक जो किसी भी कारण से कक्षा 10 वीं के बाद अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख सके उन्हें कुशल युवा कार्यक्रम प्रशिक्षण से गुजरना होगा |
- 20-25 वर्ष की आयु समूह के आवेदक जो बेरोजगार हैं वो भी कुशल युवा कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं |
कुशल युवा कार्यक्रम के लिए दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- दसवीं कक्षा की मार्कशीट
- एड्रेस प्रूफ
कुशल युवा कार्यक्रम बिहार के लाभ
- इस योजना से युवा अपने ऊपर आत्मनिर्भर बनेंगे|
- युवाओं को रोजगार के अवसर खुलेंगे|
- कुशल युवा कार्यक्रम (Kushal Yuva Program) से Communication skills, Basic Computer knowledge और Soft Skills की जानकारी दी जाएगी |
- इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण Internet से दिया जाएगा |
- इस कार्यक्रम में Online Assessment और Certification Process भी होगी |
- इस कार्यक्रम में युवाओं को समझाने के लिएआसान तरीका शामिल किया जाएगा|
- इस कार्यक्रम में speaking, listening, और writing English और Hindi जैसे course शामिल हैं
- Non Verbal Communication, Vocabulary, Grammar जैसे course शामिल हैं |
बिहार कुशल युवा कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन
- दोस्तों यदि आप कुशल युवा कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं तो आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर सबसे पहले क्लिक करना होगा|
- आवेदकों को New Registration पर क्लिक करना होगा |
- आवेदकों को अपना नाम, मोबाइल नंबर और Email ID दर्ज करना होगा |और “Send OTP” बटन पर क्लिक करें |
- OTP आपकी Email ID और मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा भेज दिया जाएगा | आवेदक को OTP दर्ज करना होगा और Submit बटन पर क्लिक करना होगा |
- आवेदक को एक Confirmation Message दिखेगा | आवेदक के पुष्टि करने के बाद यदि विवरण सही है तो उसे confirm करना होगा |
- Successful registration का संदेश प्रदर्शित किया जाएगा और उपयोगकर्ता का User Name और Password, Email ID और SMS के द्वारा उपयोगकर्ता के Mobile पर भेजा जाएगा |
- आवेदक को अब https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ के Home Page पर जाना होगा और Email/ SMS में प्रदान UserName और Password का उपयोग कर Login करना होगा |
- Login करने के बाद, आवेदक Password बदलकर अपनी पसंद का कोई Password रख सकता है |
- आवेदक को Home Page पर जाकर अपने नए Password का उपयोग कर Login करना होगा |
- आवेदक को Personal Information Page पर अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी |
- सभी जानकारी भरने के बाद आवेदक को “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा |
- एक Confirmation Message प्रदर्शित किया जाएगा |
- आवेदक विवरण की पुष्टि करने के बाद यदि यह सही है तो “OK” पर क्लिक करें |
- आवेदक को ‘Next‘ पर क्लिक करने की जरूरत है। वह किस योजना के लिए आवेदन करना चाहता है उसके चयन के लिए आवेदक को एक स्क्रीन पर ले जाएगा |
- आवेदक को menu से एक योजना का चयन कर आवेदन करना होगा |
- skilling in KYP के लिए आवेदक को “कुशल युवा कार्यक्रम” का चयन कर आवेदन करना होगा |
- आवेदक को विवरण भरने और घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करना होगा |
- एक Confirmation Message प्रदर्शित किया जाएगा और रसीद की एक PDF प्रति प्रदर्शित होगी |
- इस रसीद को डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं |
- PDF Copy आवेदक को Email द्वारा भेजी भी जाएगी |
- DRCC के संबंधित प्रबंधक DRCC में Appointment Schedule कर देंगे|
- आवेदक को एक Email और SMS के द्वारा DRCC में visit की तारीख के बारे में सूचित किया जाएगा |
- आवेदक को दी गई तारीख पर दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ DRCC का दौरा करना होगा |
- successful completion पर, MPA आवेदक को एक पावती पर्ची देगा |
- आवेदक के विवरण को श्रम संसाधन विभाग के साथ साझा किया जाएगा |
- जो आगे प्रशिक्षण के लिए आवेदक से संपर्क करेगा |
Massage (संदेश) : आशा है की "बिहार कुशल युवा कार्यक्रम|ऑनलाइन आवेदन|एप्लीकेशन फॉर्म" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits