
बिहार राशन कार्ड सूची|Bihar Ration card list| AAY(अन्तोदय ), PHH लिस्ट 2019, District, Block, Village Wise @ EPDS Bihar
नमस्ते भाइयो और बहनों ! इस लेख में आपके लिए बिहार राशन कार्ड सूची (Ration Card List Bihar) ऑनलाइन देखने की जानकारी लेके आये हैं | अगर आप बिहार के किसी भी जनपद के रहने वाले हैं और जानना चाहते हैं के Bihar Ration Card List में आपका नाम है या नहीं, तो ये लेख जरूर पढ़िए|
जैसे के आप जानते होंगे डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत बहुत सी सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया है | इसमें जमीनी रिकार्ड्स, राशन कार्ड रिकॉर्ड आदि शामिल हैं | पहले ये जानना सुविधाजनक नहीं था के सूची में नाम है के नहीं, लेकिन अब कम्प्युटरीकरण होने के बाद बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखना बहुत आसान हो गया है | ये ऑनलाइन सुविधा EPDS Bihar Portal के माध्यम से दी जा रही है
बिहार राशन कार्ड सूची | Bihar Ration Card List
हमारा ये लेख उन लोगों के लिए समर्पित है जो ऑनलाइन राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं | हमारी कोशिश है के आसान से आसान शब्दों में ये प्रक्रिया आपको समझा सकें ताकि आपको ये काम करने के लिए किसी की मदद की जरुरत न पड़े | फिर भी अगर किसी परेशानी का सामना कर रहे हों तो हमें कमेंट में जरूर बताएं |
आईये अब जानते हैं के जिलेवार बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें|
बिहार राशन कार्ड सूची | (AAY,PHH) Bihar Ration Card List 2019 ऑनलाइन कैसे देखें, Search Name
दोस्तों दुख की बात है के बहुत सी वेबसाइट आपको राशन कार्ड लिस्ट दिखने का दावा करती हैं लेकिन गलत जानकारी देकर आपको उलझा देते हैं | hindiyojana.इन वेबसाइट पर हमारी कोशिश है बिलकुल सटीक जानकारी देना|
- जिलेवार राशन कार्ड सूचि देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पेज पर जाएँ
- पेज खुलने के बाद आपको बिहार के सभी जिलों की लिस्ट दिखेगी
- अपने जिले के नाम के आगे Rural या Urban लिंक पर क्लिक करें
नोट : अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं तो “Rural” पर क्लिक करें अगर शहरी क्षेत्र के हैं तो “Urban” पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद पेज खुलने का इंतज़ार करें
- अब आपको उस जिले के सभी ब्लॉक दिखाई देंगे
- अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करें
- आप आपको उस क्षेत्र के पंचायत, शहर या कसबे का नाम आपको दिखेगा | अपनी जगह के नाम पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको अपना गाँव का नाम चुनना होगा
- आप आपको आपके एरिया में आने वाले सभी राशन कार्ड की दुकानों की डिटेल दिखेगी | अपने एरिया की एफपीएस शॉप के नाम पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको उस क्षेत्र के सभी राशन कार्ड धारकों के नाम और राशन कार्ड संख्या दिखाई देगी
- विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करिये
- वेबसाइट पर इसे डाउनलोड या प्रिंट करने की सुविधा भी है
- आशा है इस लेख के माध्यम आप बिहार राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने की प्रक्रिया समझ पाए होंगे
Massage (संदेश) : आशा है की "बिहार राशन कार्ड सूची | जिलेवार Bihar Ration Card List 2019 | EPDS Bihar अन्तोदय (AAY,PHH) List" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits