छत्तीसगढ़ मिडिल स्कूल छात्रवृत्ति पोर्टल 2019|Chhattisgarh middle school Scholarship Portal in Hindi

छत्तीसगढ़ मिडिल स्कूल छात्रवृत्ति पोर्टल 2019|Chhattisgarh middle school Scholarship Portal in Hindi

छत्तीसगढ़ मिडिल स्कूल छात्रवृत्ति 2019

निरंतर अध्ययनरत् अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्गों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति ऑन-लाईन वितरित करने के लिए मिडिल स्कूल छात्रवृत्ति पोर्टल/https www.schoolscolarship.cg.nic.in बनाया गया है, जिससे विद्यार्थियों को सीधे ही छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा एवं छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के खाते मेँ ही स्थानान्तरित किया जाएगा . इस पोर्टल का उद्देश्य छात्रवृत्ति के वितरण से संबंधित प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, प्रभावी प्रबंधन एवं स्वचालन को व्यवस्थित करना है, मिडिल स्कूल छात्रवृत्ति/school scholarship cg nic in योजनाओं के तहत निम्नललिखित योजनाओं शामिल किया गया है|
1. छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति योजना
2. कन्या साक्षरता योजना
3. अस्वच्छ धंधा योजना

Cg middle school Scholarship  online  apply 2019| छत्तीसगढ़ मिडिल स्कूल छात्रवृत्ति  ऑनलाईन आवेदन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से http://schoolscholarship.cg.nic.in/middleschool/ पर जाइये, ये लिंक आपको सीधे लॉगिन पेज पर पंहुचा देगा।

cg school scholarship/Middle School Scholarship Login/

  • अब आपको यूज़रनेम और पासवर्ड मिला होगा।
  • इसमें school code  – User Id और school Password- पासवर्ड है। इसे नीचे स्क्रीनशॉट की तरह भरे और SIGN IN कीजिये।
  • अब आप लोगिन हो चुके होंगे। आपको अपने विद्यार्थियों का पंजीयन करना है।
  • इसके लिए लेफ्ट साइड में पंजीकरण का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करेंगे तो दो ऑप्शन मिलेंगे!!!!!!!
  • विद्यार्थी का पंजीयन – इसमें विद्यार्थी का पंजीयन होना है।
  • विद्यार्थी – इसमें पंजीयन हो चुके विद्यार्थियों का लिस्ट मिलेगा पूरा विवरण के साथ।

आपको पहले वाले ऑप्शन यानि विद्यार्थी का पंजीयन पर जाना है। स्क्रीनशॉट में अच्छे से clear किया गया है।

अब आपको पूरा विवरण पेज मिलेगा जिसमे आपको व्यक्तिगत जानकारी भरना है। इसमें दो भाग है –

  1. व्यक्तिगत जानकारी और
  2.  विद्यार्थी का पता

 व्यक्तिगत जानकारी –

कृपया ध्यान दें – दिए गए ऑप्शन में जिसमे स्टार लगा है red color में उसे भरना अनिवार्य है, बिना भरे साईट स्वीकार नहीं करेगा।

  • इस सेक्शन में students की बैंक खाते सम्बन्धी जानकारी देना है। 
  • इसमें आपको IFSC Code भरना है। जब आप ये कोड भरेंगे तो ब्रांच का नाम और पता ऑटोमेटिक आ जायेगा। इसका अवलोकन करके आगे विद्यार्थी का अकाउंट नंबर भरे। क्या खाता आधार से जुड़ा है क्या ? इस ऑप्शन में अगर जुड़ा हो टिक मार्क कर दे।
  • इस स्टेप में  IFSC Code और खाता क्रमांक एक बार चेक करके Save Bank Detail पर क्लिक कर दें। आपको बच्चे का पंजीयन नंबर और उसे कितना रुपया छत्रवृत्ति मिलना है ये डिटेल मिल जायेगा।
  • सफलतापूर्वक cg  middle school scholarship 2019/school scholarship portal cg हेतु पंजीयन कर चुके है। आपके द्वारा किये गए पंजीयन का डिटेल आपको पंजीकरण >विद्यार्थी सेक्शन में मिलेगा।
  • यहाँ आपने कितने students का escholarship के लिए पंजीयन किया है उसका लिस्ट मिल जायेगा।
  • इस लिस्ट को आप पीडीऍफ़ या एक्सेल फॉर्म में डाउनलोड कर सकते है।

Massage (संदेश) : आशा है की "छत्तीसगढ़ मिडिल स्कूल छात्रवृत्ति पोर्टल 2019|Chhattisgarh middle school Scholarship Portal in Hindi" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here