छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना|छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना आवेदन पत्र|Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh|noni suraksha cg gov|noni suraksha yojana form application registration
प्यारे दोस्तों आप सभी को यह जानकर बहुत ही प्रसन्नता होगी कि छत्तीसगढ़ सरकार ने नोनी सुरक्षा योजना का उद्घाटन किया है इस योजना का मुख्य उद्देश्य है बालिकाओं के स्तर को ऊपर उठाना क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार का मानना है कि गरीबी के चलते बहुत सी लड़कियां अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पाती हैं| और उनको मुश्किलों का जीवन भर सामना करना पड़ता है |
ताकि उनको यह समस्या ना आए इसके लिए उन्होंने नोनी सुरक्षा योजना/noni suraksha yojana form download का आरंभ किया है इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष पूर्ण होने एवं 12 वीं कक्षा को पास करने के बाद उनको एक लाख राशि दी जाएगी ताकि यह राशि भविष्य में उनके काम आ सके और वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके|
नोनी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़/Noni suraksha yojana
दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे नोनी सुरक्षा योजना क्या है हम इसमें रजिस्ट्रेशन किस प्रकार करेंगे आवेदन पत्र कहां से डाउनलोड करेंगे पात्रता क्या होगी जरूरी कागजात क्या चाहिए होंगे प्यारे दोस्तों Noni Suraksha Yojana detail आर्टिकल को ध्यान से पढे मैं आपको इस में पूरी जानकारी दूंगी ताकि आपको किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े|
सरकर का योजना द्वारा उद्देश्य राज्य की बालिकाओं का शैक्षणिक तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करना है तथा बालिकाओं के अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के लिए योजना की पहल है। इस योजना द्वारा बल विवाह की रोकथाम में सहायता मिली है।
नोनी सुरक्षा योजना में पात्रता
- इस योजना के तहत 1 अप्रैल, 2014 के बाद पैदा हुई बालिका को लाभ दिया जाएगा।
- बेटी के माता-पिता एवं अभिभावक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होने चाहिए।
- योजना के अंतर्गत, बालिका के माता-पिता गरीब रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रहे हो।
- बेटी के माता-पिता का ग्रामीण विकास विभाग की अद्यतन गरीबी रेखा की सर्वे सूची में परिवार के मुखिया का नाम दर्ज होना चाहिए।
- इस योजना एक अंतर्गत, लाभ परिवार की दो बालिकाओं को दिया जाएगा तथा तीसरी बालिका को योजना का पात्र नहीं बनाया जाएगा।
नोनी सुरक्षा योजना में दस्तावेज़
- जन्म प्रमाण-पत्र
- मूल निवासी प्रमाण-पत्र
- गरीबी रेखा का प्रमाण-पत्र
- आधार कार्ड
नोनी सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन
- दोस्तों नोनी सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा |
- जैसे ही आप वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आपको वहां पर रजिस्ट्रेशन लिखा हुआ दिखाई देगा|
- रजिस्ट्रेशन के बॉक्स पर क्लिक करें |
- वहां पर अब आपके सामने नोनी सुरक्षा योजना आवेदन पत्र दिखाई देगा |
- अब आप इस आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरे इसमें बालिका का नाम बालिका का जन्म सब कुछ ध्यान से भरें |
- इसमें कोई भी गलती नहीं होनी चाहिए|
- दोस्तों ध्यान रहे यदि आप गलती करते हैं तो आपका फॉर्म गलत हो जाएगा और फिर आप नोनी सुरक्षा योजना के लिए पात्र नहीं होंगे|
- अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करें|
- आप का फॉर्म भरा जा चुका है|
Contact Us
Organization:- महिला एवं बाल विकास, द्वितीय तल, नया रायपुर, छत्तीसगढ़
Email-ID:- nsywcdcg@gmail.com
Phone Number:- | 0771- 2510838 (Secretory) |
0771- 2234192 (Director) | |
0771- 2234201 (Joint Director) | |
0771-2220006 (Assistant Director) |
दोस्तों यदि आपको नोनी सुरक्षा योजना से संबंधित कोई जानकारी समझ नहीं आ रही है तो मुझे कमेंट करें मैं आपके प्रश्नों का जवाब जरुर दूंगा कृपया मेरे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कीजिए|
Massage (संदेश) : आशा है की "[रजिस्ट्रेशन] छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना|ऑनलाइन आवेदन" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits