डीडीए आवासीय योजना |New DDA EWS Flats Housing Scheme 2019 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, Brochure PDF

डीडीए आवासीय योजना |New DDA EWS Flats Housing Scheme 2019 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, Brochure PDF

डीडीए हाउसिंग स्कीम नई दिल्ली| New DDA फ्लैट स्कीम ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म| फ्लैट कीमत| DDA EWS आवासीय योजना Narela August 2019

डीडीए आवासीय योजना दिल्ली की एक ऐसी योजना है जिसमे लोगो को ड्रा के ज़रिये फ्लैटों का आवंटन किया जायेगा। इन फ्लैटों पर 5 लाख तक की छूट दी जायेगी। यह योजना कम कीमतों पर बहुत ही अच्छे फ्लैट मुहैया करवा रही है। डीडीए का मानना है कि डिस्काउंट देने से सभी लोग इन फ्लैटों को ज़्यादा से ज़्यादा पसंद करेंगे और आवेदन करने के लिये भारी संख्या में लोग आगे आकर फ्लैट खरीदेंगे।

डीडीए आवासीय योजना | DDA EWS Flats Housing Scheme

योजना का लाभ –

  • दिल्ली एनसीआर के लोगो को रियायती दरों में अच्छे फ्लैट दिए जाएंगे जिस पर 5 लाख रुपयों तक की छूट होगी।
  • डीडीए योजना से कई लोगों के घर का सपना पूरा होगा।
  • यह योजना कंप्यूटर के द्वारा ड्रा के जरिये आवंटन प्रक्रिया करेगी जिससे कोई धोखा होने की सम्भावना कम होगी।
  • हर वर्ग को बिना भेदभाव के फ्लैट दिए जाएंगे। सामान्य वर्ग से लेकर पिछड़े वर्ग तक साथ ही विधवा महिलाओं के लिए भी यह योजना बहुत कारगर साबित हो रही है। विधवाओं के लिए 1 हज़ार फ्लैट नरेला और रोहिणी में बनाये हुए है।

DDA Housing Scheme August 2019 : कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े 

  • यह फ्लैट 10 से 40 फीसदी रियायती दरों पर दिए जा रहे है। ईडब्लूएस फ्लैट दो श्रेणियों में लॉन्च की जायेगी।
  • नए बने फ्लैटों में 5 लाख तक की छूट दी जायेगी जिसमे पार्किंग स्थल और लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है
  • नरेला के 1A, 1B और 1C के फ्लैटों की कीमत 17 लाख से 19 लाख तक रखी गयी थी पर इन कीमतों में 40 फीसदी छूट रखने के बाद और उसके ऊपर से 5 लाख की छूट भी लागु करने से इन फ्लैट की कीमत ₹10.89 लाख रूपए से ₹12.29 लाख रूपए तक कम हो जायेगी। डिस्काउंट के बाद इन फ्लैटों की कीमतें55 लाख तक घट चुकी है
  • सभी फ्लैट कंप्यूटर के ज़रिये निकाले गये ड्रा द्वारा ही आवंटित किए जाएंगे।

डीडीए आवासीय योजना आवेदन प्रक्रिया | How to Apply for DDA Housing Scheme 2019

डीडीए आवासीय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://dda.org.in/ पर जाकर होंगे। यह एलान डीडीए द्वारा बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर किया गया। DDA Housing Scheme के तहत नरेला के ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का 30 अगस्त से वेबसाइट पर आवेदन भरा जा सकता है।कम आवेदन आने की वजह से जो फ्लैटो का आवंटन नही हो पाया उनके लिए अब 40 प्रतिशत डिस्काउंट लाया गया है। इससे भारी मात्रा में आवेदन आने की सम्भावना है।

डीडीए आवासीय योजना (DDA Flats) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Application Form, Brochure

इस योजना के तहत (Delhi Development Authority-DDA)के द्वारा लाये गये नरेला विभिन्न हिस्सों के पॉकेट G7, G8 और सेक्टर पाँच में 960 फ्लैटों के लिये बिक्री उपलब्ध है। आवेदन इस वेबसाइट https://dda.org.in/ द्वारा करवाएं। यहाँ आपको सारी जानकारी उपलब्ध है। इस आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिये आप डीडीए के द्वारा निर्धारित शुल्क पेमेंट विकल्प पर जाकर करवा सकते है। आवेदन के लिए बैंकों की सूची भी जल्दी ही प्रस्तुत कर दी जायेगी। कोई भी नयी जानकारी के लिए पब्लिक नोटिस द्वारा वेबसाइट पर ही सुचित कर दिया जायेगा।

आवेदन प्रक्रिया कुछ ऐसी रहती है :

डीडीए पहले आधिकारिक वेबसाइट पर brochure अपलोड करेगी | सभी इच्छुक लोगों को आवेदन से पहले ये ध्यान से पढ़ना चाहिए | इसके बाद रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही लिंक एक्टिव होगा |

  • सबसे पहले यूजर रजिस्ट्रेशन होगा, रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन कीजिये |
  • अब आपको जिस डीडीए स्कीम के लिए आवेदन करना है उसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें |
  • मांगी गई सारी जानकारी सही से भरें और फीस भी ऑनलाइन भर दें | भविष्य में जानकारी के लिए एप्लीकेशन नंबर संभल के रख लें

Massage (संदेश) : आशा है की "डीडीए आवासीय योजना |New DDA EWS Flats Housing Scheme 2019 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, Brochure PDF" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here