लाडली योजना दिल्ली 2019|ऑनलाइन आवेदन|एप्लीकेशन फॉर्म

लाडली योजना दिल्ली 2019|ऑनलाइन आवेदन|एप्लीकेशन फॉर्म

लाडली योजना दिल्ली|दिल्ली लाडली योजना

प्यारे दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं हम आपको अपनी वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी देने की कोशिश करते हैं ताकि दोस्तों आप सरकार की तरफ से चल रही सभी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें हमारा मानना है कि हमारे देश में बहुत ही सरकारी योजनाएं चल रही होती हैं परंतु लोगों को उनका पता नहीं होता है और वह सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं|

तो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे जो भी लोग दिल्ली के रहने वाले हैं उनके लिए सरकार ने शुरू की है लाडली योजना जो कि लड़कियों के लिए है जी हां दोस्तों यदि आपके घर में भी कोई लड़की है तो आप दिल्ली लाडली योजना का लाभ उठा सकते हैं परंतु इस योजना के बारे में आपको पहले पता होना चाहिए की लाडली योजना क्या है और इस योजना का लाभ लड़कियों को किस प्रकार से मिलेगा दोस्तों यदि आप भी दिल्ली लाडली योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े और घर बैठे इसके लिए आवेदन करें और जो भी सहायता लड़कियों के लिए सरकार कर रही है उसका लाभ उठाएं!

दिल्ली लाडली योजना क्या है?

दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं दिल्ली लाडली योजना/ladli yojna form के अंतर्गत सरकार का उद्देश्य है कि जो भी लड़कियां लोग अपने पेट में ही मार रहे हैं क्योंकि मैं लड़कियों को पैदा नहीं करना चाहते हैं इसी कारण सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में जो भी लड़कियां पैदा होंगी उनको लाडली योजना का लाभ दिया जाएगा ताकि सभी लड़कियां शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपने पैरों पर खड़ी हो सके इसके लिए सरकार लड़कियों को लाडली योजना के अंतर्गत राशि प्रदान करेगी ताकि वह लड़कियों के भविष्य बनाने में काम आ सके |

अब हम आपको बताएंगे लाडली योजना के अंतर्गत किसको कितनी राशि दी जाएगी?

  1. अगर एक लड़की दिल्ली में एनसीटी (नेशनल कैपिटल टेरीटरी) के अस्पताल / नर्सिंग होम में पैदा होती है तो उसे 11,000 रुपये का लाभ मिलता है।
  2. यदि कोई लड़की घर या उपरोक्त उल्लिखित अस्पताल के बाहर पैदा होती है तो वह 10,000 रु का लाभ पाने के योग्य है।
  3. इस योजना में 5000 रु की सहायता कक्षा 1, कक्षा 6, कक्षा 9, कक्षा 10 और कक्षा 12 में बच्चे के प्रवेश के लिए प्राप्त होती है।
For Institutional Delivery 11000/-(provided the girl is born in the last one year)
2. For Delivery at Home 10000/-(provided the girl is born in the last one year)
3. On admission in Class I 5000/-
4. On admission in Class VI 5000/-
5. On admission in Class IX 5000/-
6. On passing Class X 5000/-

 

 

7. On admission in Class XII 5000/-

 

Key Features:

  • Department of WCD acknowledges the support of Directorate of Education, MCD, NDMC, in the implementation of Ladli Scheme.
  • The State Bank Life Insurance Co. Ltd. (SBIL) is the Fund Manager of the scheme.

*Under the Scheme financial assistance is provided in the form of term deposits – Rs. 11,000/- if born in hospital or Rs. 10,000/- if born at home at the time of registration and Rs.5,000/- each in further five milestones i.e., Class I, VI, IX, XI & XII.

लाडली योजना दिल्ली के लाभ

  • लड़कियों का शिक्षा स्तर ऊपर उठेगा |
  • लड़कियां किसी के ऊपर भी निर्भर नहीं रहेंगी |
  • लड़कियों पर कोई भी अत्याचार नहीं होगा|
  • लड़कियां अब अपना सपना पूरा कर सकेगी |
  • कन्या भ्रूण हत्या में रोक लगेगी|

दोस्तों यह दिल्ली सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है|

दोस्तों अब हम आपको बताना चाहेंगे यदि आप लाड़ली लक्ष्मी योजना में राशि प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कौन से कागजात बनवाने होंगे दोस्तों आपके पास इनमें से कोई कागजात नहीं बना है तो जल्दी से दफ्तर में जाकर इनको बनवा लें!!!!!!!!!!

लाडली योजना के लिए दस्तावेज|Required Documents

  1. पता प्रमाण (दिल्ली में तीन साल का निवास प्रमाण, राशन कार्ड, बिजली बिल)
  2. माता पिता का आय प्रमाण पत्र
  3. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  4. परिवार की तस्वीर
  5. आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  6. बच्चे और माता-पिता दोनों का आधार कार्ड
  • Three years residence proof in Delhi prior to registration
  • Income Certificate/Affidavit showing annual income of the family
  • Birth certificate of the girl child issued by the Registrar of MCD/NDMC
  • Group photo of parents with the girl child.
  • Caste certificate in case of SC/ST/OBC.
  • Copy of Aadhar Card of the parents and the child, if available.

लाडली योजना के लिए पात्रता /Eligibility Criteria

  1. आवेदक दिल्ली का निवासी होना चाहिए।
  2. परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  3. इस योजना का लाभ केवल परिवार में दो लड़कियों को ही मिलेगा।
  4. आवेदक का स्कूल दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
  • Girl should be born in Delhi as shown by the birth certificate issued by the Registrar (Births & Deaths), MCD/NDMC.
  • The applicant must be a bonafide resident of the National Capital Territory of Delhi for at least three years preceding the date of birth of the girl child.
  • Annual family income should not exceed Rs.1 lac.
  • If girl is school going, her school must be recognized by Delhi Govt. / MCD / NDMC.
  • Benefit of the scheme is limited to two surviving girls per family.

लाडली योजना का लाभ पाने के लिए किससे और कहाँ संपर्क करें

  1. आप भारतीय स्टेट बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
  2. सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से संपर्क करें।
  3. सामाजिक कल्याण विभाग के कार्यालय संपर्क करें।

दिल्ली लाडली योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • दोस्तों यदि आप अपनी बहन या लड़की के लिए दिल्ली लाडली योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करें |

  • दोस्तों वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लाडली योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा |
  • दोस्तों आप इस फोन पर आपसे जो भी जानकारी पूछी गई है उसको बिल्कुल ध्यान पूर्वक भरें|
  • यदि आप इस फॉर्म को भरने में कोई भी गलती करते हैं तो फोरम आपका उसी समय गलत माना जाएगा |
  • फॉर्म भरने के बाद अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करें|

Maturity Claim Procedure

  • The girls registered under the scheme shall file maturity claim after passing 10th standard if they are 18 yrs old or have passed 12th standard.
  • Students are required to submit an application along with the acknowledgement letter received from SBIL; residential address; mark sheet of 10th or 12th (whichever is applicable); copy of the Bank Passbook showing the account number; mobile/landline number.
  • Beneficiary girls are required to open a ZERO BALANCE SAVING ACCOUNT with the State Bank of India by showing the acknowledgement letter received from the bank.
  • Prior to this stage, money is transferred to the Unique ID number of the beneficiary girl child, allotted by the State Bank of India.

लाडली योजना सहायता के लिए संपर्क करें

The girl children or the parents may contact at the Toll Free Number of State Bank of India or the respective District Office of the Dept. of WCD, Delhi Govt. for any clarifications.

 

Assistant Director LADLI,

Delhi Ladli Scheme 2008

Department of Women and Child Development.

Government of NCT of Delhi.

01 Canning Lane,Pandit Ravi Shankar Shukla Lane,

Kasturba Gandhi Marg, Delhi 110001. Contact No:- 011-23381892.

Application form is available at District Offices.

Massage (संदेश) : आशा है की "लाडली योजना दिल्ली 2019|ऑनलाइन आवेदन|एप्लीकेशन फॉर्म" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here