
Mukhyamantri Parivar Samriddhi Yojana in Hindi | परिवार समृद्धि हरियाणा, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, फॉर्म कैसे भरें
हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने 21 अगस्त 2019 को मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का शुभारंभ करने का फैसला लिया है। इस योजना का शिलान्यास मनोहर जी के द्वारा किया जायेगा। यह योजना समाज की सुरक्षा के नज़रिए से लाई गयी योजना है। समाज में कुछ परिवारों की आर्थिक सहायता प्रदान करना इस योजना का अहम मकसद है।
इस लेख में आपको हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली परिवार समृद्धि स्कीम की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी | सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यानी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें जाएंगे? इस पर भी प्रकाश डालेंगे
परिवार समृद्धि योजना हरियाणा का प्रदेश में में अहम किरदार –
- मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, हरियाणा का एक बेहद ही अहम किरदार समाज की सुरक्षा के लिए तय किया गया है।
- इस योजना का खास मकसद ऐसे परिवारों की सहायता करना है जिनकी वार्षिक आय ₹180000 से कम है।
- ऐसे परिवारों को समृद्धि प्रदान करने के लिए ₹6000 की सालाना राशि प्रदान की जायेगी।
- प्रति माह ₹500 के हिसाब से सालाना ₹6000 की राशि ऐसे परिवारों द्वारा प्राप्त की जायेगी। यह राशि परिवारजनों का पालन पोषण, दैनिक जीवन के व्यय और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के उपयोग हेतु दी जायेगी।
CM Khattar Parivar Samriddhi Yojana Haryana in Hindi
योजना के प्रमुख बिंदु
- इस योजना के पात्र केवल हरियाणा के निवासी होंगे
- इस योजना का लाभ वो परिवार ले सकेंगे जिनकी आय ₹180000 सालाना है या फिर जिसके पास 2 एकड़ भूमि संग्रह है।
- योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा जो की मुखिया भरेगा।
- आवेदन पत्र सीएससी केंद्रों पर उपलब्ध होंगे।
- आवेदन पत्रों में परिवार के सअदस्यों, उनके व्यवसायों की जानकारी भरनी होगी।
- इस योजना में परिवार के सदस्यों का बीमा भी कराया जायेगा। किसी सदस्य की मृत्यु के दौरान बिमा की राशि ₹200000 की होगी।
- दुर्घटना बीमा योजना इस योजना के अंतर्गत आएगी जिसमे लाभार्थी ₹12 वार्षिक देकर इस योजना का लाभ उठा सकता है।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का प्रीमियम ₹330 हर वर्ष खाते में से स्वयं काट लिया जायेगा।
आवेदन प्रक्रिया का स्वरुप –
आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत हरियाणा सरकार ऐसे परिवारों का डाटा इकट्ठा कर रही है जो की मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के द्वारा सहायता प्राप्त कर सकते है। लोगों को धीरे धीरे इस योजना से जोड़े जाने की प्रक्रिया योजना के प्रारंभ होने के साथ ही शुरू कर दी जायेगी। परिवारों के लिए कई योजनाओं का आरम्भ होता रहता है जैसे “परिवार पहचान पत्र” जिसमे कई परिवारों की जानकारी ली गयी है। जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे है, यह योजना उन परिवारों के लिए लाभकारी है।
हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2019 | Apply Online
इस योजना के शुरू होने से ही आवेदन फार्म भरने प्रारम्भ हो जायेंगे जो की 21 अगस्त के बाद से ही है। इस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में कुछ खास जानकारियां परिवार से प्राप्त की जायेगी, सदस्य, उनकी उम्र व उनका व्यवसाय। यह सारी जानकारी परिवार के मुखिया द्वारा भरी जायेगी। इन सारी प्रकियाओं के होने के बाद ही आप इस योजना का हिस्सा कहलायेंगे और अच्छे से इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के इस उद्देश्य से कई परिवार और परिवारजनों का ऊँचे स्तर पर कल्याण होगा और हर परिवार स्वस्थ्य और भरा पूरा रहेगा।
Massage (संदेश) : आशा है की "हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना (रु 6000) | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2019" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits