हरियाणा मनोहर ज्योति योजना | सोलर लाइट सिस्टम | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म रजिस्ट्रेशन 2019

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना | सोलर लाइट सिस्टम | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म रजिस्ट्रेशन 2019

मनोहर ज्योति योजना | Manohar Jyoti Yojana, Haryana Solar Light System Scheme, Online form to Apply & Registration Details

मनोहर ज्योति योजना हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शुरू की गयी है। योजना के अंतर्गत सोलर लाइट लोगो के छत पर इनस्टॉल की जाएगी जिससे कि सूरज की किरणों के प्रभाव से बिजली के साधन चल सके। यह योजना सिर्फ हरयाणा के आवेदकों पर ही लागू होगी। इस योजना में आवेदक को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। 

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना | Manohar Jyoti Yojana

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना का उद्देश्य –

इस योजना का उद्देश्य सोलर लाइट सिस्टम मतलब कि अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देना है। यह योजना के तहत सोलर लाइट सिस्टम लगाने वाले लोगों के लिए ₹17125 रूपए की राशि सब्सिडी के तौर पर दी जायेगी। इस योजना के अंतर्गत सोलर लाइट सिस्टम घरों में लगाये जायेंगे। इसकी मदद से सारे बिजली से चलने वाले उपकरण इस्तेमाल किये जा सकेंगे। सोलर लाइट से बिजली का खर्च बचेगा और काम भी आसान हो जायेगा। साथ ही साथ अच्छा खासा मुनाफा भी होगा 

सोलर लाइट सिस्टम की आवश्यक जानकारी –

  • यह सिस्टम लिथियम की बैटरी से चलता है। यह बैटरी लंबे समय तक चलती है। इसमें आपको ज़्यादा खर्च नही उठाना पड़ता। यह सोलर लाइट सिस्टम घरों की छतों पर लगाये जातें है।
  • सोलर लाइट सिस्टम के ज़रिये 1 किलोवाट से लेकर 500 किलोवाट तक बिजली का उत्पाद किया जा सकता है। यह लंबे समय तक और बिना किसी रूकावट के बिजली प्राप्त करने में सहायक है।
  • सोलर लाइट की मदद से अच्छी खासी बिजली इस्लतेमाल की जा सकती है। इसमें आप तीन एलईडी लाईट, एक पंखा और एक प्लग आसानी से चलाया जा सकता है।
  • सोलर लाइट सिस्टम को लगाने के लिए कुल ₹22500 रुपयों का खर्चा होता है। इसके लिए सरकार अब ₹15000 रुपयों की सराहनीय सब्सिडी प्रदान कर रही है। इसकी वजह से अब उपभोक्ता को ₹ 7500 ही अपनी जेब से देना होगा।

Haryana Manohar Jyoti Yojana | Apply, Online Form, Registration

हरियाणा मनोहर ज्योति स्कीम में आवेदन के लिए महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ –

  • स्थानीय प्रमाण पत्र – यह योजना सिर्फ हरयाणा के उपभोक्ता के लिए है। आवेदक को अपना स्थानीय प्रमाण पत्र देना होगा।
  • बैंक पासबुक की जानकारी – उपभोक्ता को सब्सिडी की राशि उसके खाते में स्थानांतरित कर दी जायेगी। इस प्रक्रिया के लिये खाते की जानकारी आवश्यक है।
  • आधार लिंक खाता – खाते से आधार लिंक होना चाहिए। इसकी सहायता से सरकार पुष्टि करती है कि लाभ की राशि लाभार्थी के खाते में जमा हो रही है या नहीं।
  • अन्य ज़रूरी प्रमाण पत्र – यदि किसी अन्य दस्तावेज़ की ज़रुरत हो तो उसे भी संलग्न कर दें।

Scheme Official Notification | Complete Details

मनोहर ज्योति योजना ऑनलाइन आवेदन | Manohar Jyoti Scheme Online Registration Form 2019

  • मनोहर ज्योति योजना के लिए आवेदकों को हरियाणा सरकार के आधिकारिक वेबसाइट http://saralharyana.gov.in पे जाकर किया जा सकता है |

  • इच्छुक आवेदक को सबसे पहले इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद लॉगिन करना होगा
    फिर मनोहर ज्योति योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न करनी होगी
  • अगर खुद आवेदन न करना चाहें तो सेवा केंद्र में केवल दस रुपये देकर आवेदन किया जा सकता है

आवेदन सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए यह पढ़ें

आशा है इस लेख के माध्यम से आपको मनोहर ज्योति योजना की जानकारी, जैसे के योजना के लाभ, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आदि समझ आ गयी होगी | किसी प्रश्न या सुझाव के लिए नीचे लिखें

Massage (संदेश) : आशा है की "हरियाणा मनोहर ज्योति योजना | सोलर लाइट सिस्टम | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म रजिस्ट्रेशन 2019" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here