
जोहार योजना|जोहार योजना झारखण्ड|झारखण्ड जोहार योजना
प्यारे झारखंड वासियों आप सभी को यह जानकर बहुत ही प्रसन्नता होगी कि झारखंड सरकार ने बेरोजगारी को दूर करने का निर्णय लिया है हम आपको अपनी वेबसाइट में सभी नई सरकारी योजनाओं की जानकारियां देते हैं ताकि आप इनका नाम ले सकें आज हम आपको झारखंड जोहार योजना की जानकारी देंगे सोच रहे होंगे जोहार योजना क्या है?
जोहार के जरिए सब्जी उत्पादन में झारखंड अग्रणी राज्य बनेगा। जोहार में किसानों को आधुनिक तकनीक के जरिए खेती की ट्रेनिंग दी जाएगी और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें मत्स्य पालन और पशुपालन की बेहतर ट्रेनिंग और आर्थिक सहायता सरकार देगी । यानि जोहार में उत्पादन से लेकर बाजार तक ,सबकुछ सरकार उपलब्ध करवा रही है ताकि किसानों का पैसा बिचौलिया न मार सके । इस योजना में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवारों को प्राथमिकता देने के साथ ही 50 फीसदी से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है|
झारखंड जोहार स्कीम
दोस्तों सरकार ने जोहार योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है ताकि कोई भी युवा या व्यक्ति बेरोजगार ना रहे इसके जरिए मैं अपना कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकता है यदि उसके पास ट्रेनिंग होगी अब दोस्तों आप सोच भी होंगे जोहार योजना का लाभ हम किस प्रकार लेंगे?तथा इसके लिए पात्रता क्या होगी?
हम आपको अपने इस आर्टिकल में जोहार योजना झारखंड के बारे में पूरी जानकारी देंगे कृपया हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और इसका पूरा लाभ प्राप्त करें|
जोहार योजना के उद्देश्य
- ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा संचालित यह योजना बहुत लाभ देगी|
- इस परियोजना के क्रियान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 4000 लाख रुपये (चालीस करोड़) की राशि स्वीकृत की गई है।
- इस परियोजना का उद्देश्य चयनित ग्रामीण परिवारों की कृषि एवं गैर कृषि आजीविका संबंधी गतिविधियों की उत्पादों में विविधता एवं उत्पादकता बढ़ाना है।
- बेहतर बाजार व्यवस्था उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
- परियोजनांतर्गत उन्नत कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं लघु वनोपज आधारित उत्पादों में गुणात्मक वृद्धि की जाएगी।
- 6 वर्षों (2017-2024) की अवधि में लगभग 2 लाख परिवारों को आजीविका के एक या अधिक साधनों से जोड़ते हुए उनके जीवन स्तर में गुणात्मक वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
- परियोजना में वित्त पोषण हेतु विश्व बैंक के अलावा राज्य के विभिन्न विभागों से साझेदारी एवं समुदाय द्वारा योगदान होगा।
- इस परियोजना के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु (Project Implemnentation Plan-PIP) तैयार की गई है|
- यह परियोजना राज्य के 17 जिलों के 68 प्रखंडों में संचालित की जाएगी।
- प्रखंडों का चयन स्थानीय संसाधनों की उपलब्धता, उत्पादन क्षमता एवं बाजार पहुंच के आधार पर किया गया है।
- दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित सामुदायिक संगठनों जैसे सखी मंडल एवं उनके उच्च स्तरीय संघों की उपलब्धता को प्राथमिकता प्रदान की गई है।
- 19 अप्रैल, 2017 को जोहार योजना के वित्त पोषण के संदर्भ में भारतीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग एवं विश्व बैंक के बीच एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था।
- प्रारंभिक गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु अंतरिम व्यवस्था के रूप में 50 लाख अमेरिकी डॉलर की अग्रिम राशि का निर्धारण किया गया है।
- यह परियोजना झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा गठित की गई है।
जोहार योजना के लाभ
- इससे बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा
-
|उनको ट्रेनिंग प्रोवाइड की जाएगी|
- हर गांव में 15-15 गरीब महिलाओं का समूह सखी उद्यमी मंडल बनाया जाएगा।
- इन महिलाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाएगा।
- गांव से गरीबी को समाप्त करना है।
- इसके लिए 1200 पंचायतों से 100-100 युवाओं को स्कील्ड किया जाएगा।
- ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें मत्स्य पालन और पशुपालन की बेहतर ट्रेनिंग और आर्थिक सहायता सरकार देगी ।
- जोहार योजना के अंतर्गत नया व्यवसाय खोलने के लिए चार लाख का लोन दिया जाएगा|
झारखंड जोहार योजना के लिए पात्रता
- जो भी व्यक्ति लोन लेना चाहता है झारखंड का रहने वाला होना चाहिए |
- उसके बाद बोनाफाइड होना चाहिए |
- गरीब घर का होना चाहिए |
- उसके घर से कोई भी व्यक्ति सरकारी कार्यरत नहीं होना चाहिए |
- सालाना आय एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए|
झारखंड जोहार योजना लोन लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- परमानेंट एड्रेस प्रूफ
झारखंड जोहार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
- दोस्तों यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको यहां पर किए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
- click here :ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के अंतर्गत विश्व बैंक द्वारा बाह्य वित्त पोषित ’’ जोहार- JOHAR ( JHARKHAND OPPORTUNITIES FOR HARNESSING RURAL GROWTH) परियोजना के क्रियान्वयन एवं इसके लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में उपबंधित कुल राशि रू0 4000.00|
- इस फाइल को डाउनलोड करें |
- सारी इंफॉर्मेशन सही-सही भरें |
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें |
Massage (संदेश) : आशा है की "झारखण्ड जोहार योजना|ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म " आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits