
मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना
प्यारे मध्य प्रदेश वासियों अब आप सभी के लिए खुशखबरी का मौका है |क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना का आरंभ किया है |इस योजना के अंतर्गत जो भी लोग गरीबी रेखा से नीचे आते हैं उनका इलाज हृदय से संबंधित मुफ्त में किया जाएगा|मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना 14 जुलाई 2011 से प्रारंभ की गई है।
इस हेतु प्रति प्रकरण अधिकतम एक लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की जाती है। योजना के तहत चिन्हित हृदय रोगों से पीडि़त 0-15 वर्ष के बच्चो वाले परिवार इस योजना का लाभ प्रदेश के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारो तथा ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे पंजीबद्ध नही है और अपना इलाज करा पाने मे सक्षम नही है उन्हे इस योजना का लाभ दिया जाना है।
मध्यप्रदेश बाल हृदय उपचार योजना
उपचार हेतु चिन्हित बीमारियों में वेन्ट्रीकुलर सेप्टल डिफेक्ट के लिए 90 हजार, एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट के लिए 80 हजार, टेट्रोलाजी आफ फैलोट के लिए 1 लाख, पेटेंट डक्ट्स एट्रियोसिस के लिए 65 हजार, पल्मोनरी एस्टेनोसिस के लिए 1 लाख रूपये, कोआर्कटेशन आफ एओरटा के लिए 1 लाख तथा रह्यमेटिक हार्ट डिसिस उपचार पैकेज के लिए 1 लाख रूपये दिए जाते है। योजना के लिए संभागीय समिति का गठन किया गया है
मेरे दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे हम बाल हृदय उपचार योजना किस प्रकार आवेदन करेंगे ?तथा इसके लिए क्या पात्रता होगी ?तथा क्या आवेदन करना आसान होगा दोस्तों मेरे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें |इससे संबंधित मैं आपको पूरी जानकारी दूंगी ताकि आप आसानी पूर्वक इस योजना का लाभ उठा सकें|
बाल हृदय उपचार हेतु प्रदेश मे स्थित अस्पताल
उपचार हेतु प्रदेश में जो अस्पताल है उनमें मेडिकल कालेज हास्पिटल (हमीदिया अस्पताल), भोपाल, भण्डारी हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर इंदौर, भोपाल मेमोरियल हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर भोपाल, सीएचएल अपोलो हास्पिटल इंदौर , सीएचएल अपोलो मेडिकल सेंटर उज्जैन, चिरायु कार्डियक सेंटर भोपाल, चिरायु मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल भोपाल, गोकुलदास हार्ट हास्पिटल इंदौर, विशेष डायग्नोस्टिक हास्पिटल इंदौर, चौईथराम हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर इंदौर, ग्रेटर कैलाश हास्पिटल इंदौर, राजश्री हास्पिटल इंदौर, एलबीएस हास्पिटल भोपाल तथा सिनर्जी हास्पिटल इंदौर शामिल है।
मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना हेतु प्रदेश के बाहर अस्पताल
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली, नारायण हृदयालय बैंगलोर, फोर्टिस एस्कार्ट हार्ट इंन्स्ट्रीट्यूट नई दिल्ली, श्री कृष्ण हृदयालय एंव क्रिटीकल केयर सेंटर नागपुर महाराष्ट्र, बैकर्स हार्ट इन्स्टीट्यूट, बड़ौदरा गुजरात, अपोलो हास्पिटल इंटरनेशल लिमिटेड अहमदाबाद तथा केयर हास्पिटल नागपुर महाराष्ट्र शामिल है।बाल हृदय उपचार हेतु प्रदेश के बाहर के अस्पताल
बाल हृदय उपचार उद्देश्य
- छत्तीसगढ़ प्रदेश के मूल निवासी परिवारों के 0 से 15 वर्ष के हृदय रोग पीडित बच्चों को उपचार उपलब्ध कराया जाता है।
- योजना अंतर्गत निम्नाकिंत 07 बीमारियां सूचीगत है योजना अंतर्गत साधारण सर्जरी हेतु 1.30 एवं जटिल सर्जरी हेतु 1.50 एवं वाल्व रिप्लेशमेन्ट हेतु 1.80 लाख रूपये की उपचार सहायता प्रदान की जाती है|
मध्यप्रदेश बाल हृदय उपचार योजना दस्तावेज़
- शासकीय चिकित्सालय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालय का प्राक्कलन (एस्टिमेट)।
- 2. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण इलाज करा पाने में अक्षम होने का प्रमाण-पत्र (परिवार सूची सहित)- ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा अधिकृत अधिकारी। / शहरी क्षेत्र में नगरपालिका/नगर परिषद के क्षेत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नगर निगम क्षेत्र में आयुक्त द्वारा अधिकृत अधिकारी।*
- 3. रोगी की आयु के संबंध में प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र / अंकसूची / आधार कार्ड / पंचायत द्वारा सत्यापित प्रमाण-पत्र/ अन्य सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ।*
- 4. हाल ही के पासपोर्ट साईज़ के 2 रंगीन फोटोग्राफ ।
नोट :-
1. प्रथम अपील प्रस्तुत करने के लिए समय-सीमा पदाभिहित अधिकारी के विनिश्चय से 30 दिवस के भीतर
2. द्वितीय अपील प्रस्तुत करने के लिए समय-सीमा प्रथम अपील अधिकारी के विनिश्चय से 60 दिन के भीतर
मध्यप्रदेश बाल हृदय उपचार योजना ऑनलाइन आवेदन
- आवेदनकर्ता को यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा |
- जैसे ही वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आप उसके बीच में जो एप्लीकेशन फॉर्म दिया गया है|
- उसको भरेंगे |
- ध्यान रहे सारी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें |
- उसके बाद कमेंट बटन पर क्लिक करें |
- आप इसका प्रिंट आउट भी संभाल कर रख सकते हो|
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड|Child Heart Treatment Scheme Madhya Pradesh application form download
Massage (संदेश) : आशा है की "मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना|ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन फॉर्म" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits