![[ मुफ्त ] मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल योजना| ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन फॉर्म [ मुफ्त ] मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल योजना| ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन फॉर्म](https://www.motivationalthought.in/images/pdf_image/157086922244931free cycle yojana.jpg?resize=696%2C341&ssl=1)
मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल प्रदाय योजना
प्यारे दोस्तों आज हम आपको मध्य प्रदेश की एक और सरकारी योजना की जानकारी देने जा रहे हैं इस योजना का नाम है| मध्य प्रदेश मुफ्त साइकिल योजना इस योजना के अंतर्गत स्कूलों में पढ़ने वाले 6ठीं एवं नवमी कक्षा में बालिकाओं को निशुल्क साइकिल प्रदान की जाएगी|
निशुल्क साइकिल योजना का लाभ समस्त वर्गों की ऐसी समस्त बालिकाओं को मिलता है जिनके जिनके ग्राम में माध्यमिक शिक्षा सुविधा उपलब्ध नहीं है तथा जो अन्य ग्राम/शहर में जाकर शासकीय शालाओं की कक्षा 6ठीं एवं 9वीं में प्रवेश लेकर अध्ययन करती है|
मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल योजना के लाभ
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य है| सभी बालिकाओं को साइकिले प्रदान की जाए|
- योजना के अर्न्तगत कक्षा 6ठीं की बालिकाओं के लिए 18 इंच साइकिल हेतु अधिकतम अनुदान राशि रु.2300 दी जाती है
- एवं कक्षा 9वीं की बालिकाओं के लिए 20 इंच साइकिल हेतु अधिकतम अनुदान राशि रु.2400/-प्रति पात्र बालिका के मान से साइकिल क्रय हेतु राज्य शासन द्वारा दी जाती है|
- इस योजना से बालिकाओं की अध्ययन में रूचि बड़ी है|
- उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि हों रही है |
मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल योजना ऑनलाइन आवेदन
- आवेदनकर्ता को साइकल प्राप्त करने के लिए यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा|
- इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरें |
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें|
Massage (संदेश) : आशा है की "[ मुफ्त ] मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल योजना| ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन फॉर्म" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits