
मुख्यमंत्री आवास योजना की जानकारी
दोस्तों आज हम आपको अपनी वेबसाइट पर राजस्थान द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री जन आवास योजना के बारे में जानकारी देंगे हम सभी जानते हैं सभी का सपना होता है हमारा अपना घर हो इसी सपने को साकार करने के लिए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना का आरंभ किया है ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपना घर बना सके और अपना घर बनाने का सपना पूरा कर सके मुख्यमंत्री जन आवास योजना राजस्थान में आप किस प्रकार से आवेदन करेंगे? इसके लिए पात्रता क्या होगी ?तथा इसके लाभ क्या होंगे इसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने आर्टिकल में देंगे कृपया ध्यान से इसआर्टिकल को पढ़ें|
इन फ्लैटों का आकर 2 BHK हैं जिसमे 2 रूम, 1 रसोईघर और 1 लेट/ बाथ हैं। ये सभी घर आधुनिक श्रेणी के अंतर्गत बनाये जायेंगे। मकानों का निर्माण आधुनिक सुविधायुक्त तथा सभी आवश्यक सुविधा रोड़, लाईट, सीवरेज, गार्डन सहित बनाए जा रहे हैं।
राजस्थान मुख्यमंत्री आवास योजना
दोस्तों अब हम आपको बताएंगे राजस्थान मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किसतरह के फ्लैट बनाए जा रहे हैं तथा उनकी कीमत क्या होगी?
- 18 लाख मकान बनाने का लक्ष्य- प्रदेश में 2022 तक साढ़े 10 लाख मकानों की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इनमें से 8 5 फीसदी मकान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की जरूरत के होंगे। सरकार ने 18 लाख मकान बनाने का लक्ष्य तय किया है।
- ये सस्ते दर पर मकानों के चार मॉडल बनाए जा रहे हैं। ये आवास आरक्षित दर के 25 व 6 0 प्रतिशत दर पर आवंटित होंगे।
- फ्लैटों का आवंटन 1250 रुपए प्रतिवर्ग फीट की दर से निर्धारित किया गया है।
- इसके अलावा आवास खरीदने के लिए जो बैंकों से ऋ ण मिलेगा उस पर लगने वाले ब्याज का कुछ भार सरकार अपने स्तर पर वहन करेगी।
मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लाभ
- 18 लाख मकान बनाने का लक्ष्य- प्रदेश में 2022 तक साढ़े 10 लाख मकानों की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
- इनमें से 8 5 फीसदी मकान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की जरूरत के होंगे।
- सरकार ने 18 लाख मकान बनाने का लक्ष्य तय किया है।
- ये सस्ते दर पर मकानों के चार मॉडल बनाए जा रहे हैं।
- ये आवास आरक्षित दर के 25 व 6 0 प्रतिशत दर पर आवंटित होंगे।
- फ्लैटों का आवंटन 1250 रुपए प्रतिवर्ग फीट की दर से निर्धारित किया गया है।
- इसके अलावा आवास खरीदने के लिए जो बैंकों से ऋ ण मिलेगा उस पर लगने वाले ब्याज का कुछ भार सरकार अपने स्तर पर वहन करेगी।
इस तरह से बनेंगे मकान-सभी निजी बिल्डर्स को ऐसे मकान बनाने की छूट होगी। - इसमें सरकारी व निजी हाउसिंग योजनाओं में बेचने योग्य जमीन में से 10 फीसदी हिस्सा एलआईजी और ईडब्लूएस यानी लोअर इनकम ग्रुप व इकॉनोमिकली वीकर सेक्शन के लिए रखा जाएगा।
- जबकि निजी टाउनशिप में यह 7 फीसदी होगा। जबकि हाउसिंग बोर्ड अपनी योजनाओं में 50 फीसदी जगह इनके लिए रखेगा।
- जेडीए और यूआईटीज की 25 प्रतिशत भूमि योजना के लिए- जेडीए और यूआईटीज के लिए 25 प्रतिशत भूमि पर इस तरह के मकान बनाना अनिवार्य होगा।
- बिल्डर भी अपनी जमीन पर ईडब्लूएस व एलआईजी के मकान बना सकेंगे।
- इसके बदले बिल्डर को 2.25 एफएआर तक फ्री एफएआर मिलेगा।
- इसके लिए निकायों से समझौता जरूरी होगा, लेकिन इसके अलावा बिना समझौते के भी बिल्डर ऐसे मकान बना सकेंगे।
- मकान बनाए जाने पर लोगों को मुख्यमंत्री जन आवास योजना का फायदा दिया जा सकेगा।
- इस योजना से गरीबों को सस्ते घर मिल जायेंगे।
- इनके लिए सरकार बैंक का ऋण चुकायेगी।
- इस योजना के तहत आवेदकों को 2 BHK फ्लैट दिए जायेंगे
- इसके लिए उन्हें 1250 रुपए प्रतिवर्ग फीट के हिसाब से पैसे चुकाने होंगे।
- इस योजना के लिए गरीब परिवार बैंक से ऋण ले सकते हैं।
मुख्यमंत्री जन आवास योजना पात्रता
- राजस्थान का नागरिक होना जरूरी हैं।
- ये योजना केवल गरीबों के लिए हैं।
- इसके लिए उनकी आय 3 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- उसके पास/ उसके परिवार के पास राज्य में कंही भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
राजस्थान मुख्यमंत्री आवास योजना दस्तावेज:
- घर का पता/ प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक का खाता नंबर
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
- दोस्तों यदि आप भी अपना घर बनाना चाहते हैं तो आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
- अब आपके सामने राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म का लिंक दिखाई देगा |
- इस लिंक पर क्लिक करें|
- दोस्तों यदि आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो आपको यह फॉर्म भरना होगा |
- दोस्तों ध्यान रहे जो भी जानकारी पूछी गई है ध्यानपूर्वक भरे|
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें|
- दोस्तों अब आपके पास login name और पासवर्ड आ चुका है|
- इसको यहां पर भरें और कैप्चा कोड डालें |
- लॉगिन करें|
- इस प्रकार से अब राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना में घर बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं!
Massage (संदेश) : आशा है की "राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना |ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits