निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना|ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन फॉर्म

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना|ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन फॉर्म

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना form

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हम आपको अपनी वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं की जानकारी देते रहते हैं ताकि आप सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके आज दोस्तों हम आपके सामने राजस्थान सरकार की तरफ से चल रही निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के बारे में बताएंगे|

इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी ताकि अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा सकें| निर्माण श्रमिक शिक्षा छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा यह आवेदन आप किस प्रकार से करेंगे इसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने आर्टिकल में देंगे आवेदन करने के लिए दोस्तों पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें तथा अप्लाई करें|

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना पात्रता 

1. हिताधिकारी के पुत्र/पुत्री/पत्नि हो।
2. सरकारी या केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी स्कूल या महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत हो; अथवा राज्य में संचालित सरकारी या मान्य निजी आईटीआई एवं पाॅलीटेक्नीक पाठ्यक्रम में नियमित अध्ययनरत हो|
3. मेधावी छात्र-छात्रा द्वारा कक्षा 8 से 12 वीं तक की परीक्षा 75ःअंक या समकक्ष ग्रेड में उत्तीर्ण की हो। डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा में (चिकित्सा, इंजिनियरिंग या अन्य प्रोफेशनल परीक्षा सहित) 60 प्रतिशत या अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त की हो/उत्तीर्ण की हो|

आवेदन की समय सीमा

कक्षा उत्तीर्ण करने से छः माह अथवा 31, मार्च तक, जो भी बाद में हो।

आवेदन के साथ लगाये जाने वाले दस्तावेज

1. उत्तीर्ण की गयी परीक्षा की अंक तालिका की प्रति।
2. शिक्षण संस्था के प्रधान का प्रमाण पत्र (आवेदन पत्र में निर्धारित प्रपत्रानुसार )
3. हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र या कार्ड की प्रति
4. भामषाह परिवार कार्ड या भामाषाह नामांकन की प्रति
5. आधार कार्ड की प्रति
6.बैंक खाता पासबुक के पहले पृष्ठ की प्रति

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना लाभ

कक्षा 6 से 8 तक कक्षा 9 से 12 तक आईटीआई डिप्लोमा *
छात्रवृति छात्र छात्रा/विशेष योग्यजन छात्र छात्रा/विशेष योग्यजन छात्र छात्रा/विशेष योग्यजन छात्र छात्रा/विशेष योग्यजन
राशि रू. 8,000 9,000 9,000 10,000 9,000 10,000 10,000 11,000

 

  स्नातक (सामान्य) स्नातक (प्रोफेशनल) स्नातकोत्तर (सामान्य) स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल)
छात्रवृति छात्र छात्रा/विशेष योग्यजन छात्र छात्रा/विशेष योग्यजन छात्र छात्रा/विशेष योग्यजन छात्र छात्रा/विशेष योग्यजन
राशि रू. 13,000 15,000 18,000 20,000 15,000 17,000 23,000 25,000

 

मेधावी छात्र/छात्राओं को नकद पुरस्कार कक्षा 8 से 10 कक्षा 11-12 डिप्लोमा स्नातक स्नातकोत्तर स्नातक (प्रोफेशनल) स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल)
राशि रू. 4,000 6,000 10,000 8,000 12,000 25,000 35,000

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना का पेज खुल जाएगा|
  •  अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें|
  • एप्लीकेशन फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी गई है उसको ध्यानपूर्वक भरे|
  •  सबमिट बटन पर क्लिक करें|

दोस्तों इस प्रकार से आपका इस  निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के लिए आवेदन हो जाएगा!

Massage (संदेश) : आशा है की "निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना|ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन फॉर्म" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here