राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना|ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना|ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना

प्यारे राजस्थान वासियों हम आपको राजस्थान की नई नई स्कीम के बारे में बताते रहते हैं| आप दोस्तों हम आपको बताएंगे राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना दोस्तों मुख्यमंत्री राजश्री योजना का मुख्य उद्देश्य है लड़कियों को आगे बढ़ाना मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत बालिकाओं को जन्म से 12 वीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी |इस छात्रवृत्ति को देने का मुख्य उद्देश्य है कि लड़कियां आगे बढ़ सके अपने पैरों पर खड़ी हो सके तथा पैसों की कमी उनकी पढ़ाई में मुसीबत पैदा ना करें सरकार का मानना है यदि हम यह छात्रवृत्ति कन्याओं को देते हैं तो इससे कन्याओं का जन्म दर बढ़ेगा तथा लिंग अनुपात में जो कमी चल रही है वह भी दूर होगी और लड़कियों को लोग अपना बोझ नहीं समझेंगे|

मुख्यमंत्री राजश्री योजना

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत क्या क्या होगा हम इसके क्या लाभ होंगे तथा इसमें हम पात्र हैं या नहीं हम आवेदन किस प्रकार कर सकेंगे दोस्तों मेरे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते जाएं मैं आपको इस में पूरी जानकारी दूंगी ताकि आप राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना का पूरा पूरा लाभ ले सके और आपको किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े|

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के उद्देश्य

  • इस योजना के तहत एक जून या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिका के जन्म पर एवं उसकी प्रथम वर्षगांठ पर 2500 रुपए तथा राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर चार हजार रुपए दिए जाएंगे।
  • योजनान्तर्गत लाभान्वित होने वाली बालिकाओं को शिक्षा निरन्तर जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एवं बालिका के शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए राजकीय विद्यालय में कक्षा 6 प्रवेश करने पर पांच हजार रुपए और कक्षा 10 में 11 हजार रुपए दिए जाएंगे।
  • योजना के तहत राजकीय विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।
  • इस तरह जन्म से लेकर 12वीं कक्षा उतीर्ण करने पर बालिकाओं को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न चरणों में 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
  • इस योजना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए योजना को भामाशाह कार्ड से भी जोड़ा जाएगा।
  • इस योजनान्तर्गत एक जून या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाएं ही योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी तथा प्रथम किश्त का लाभ लेने पर ही अन्य उत्तरवर्ती किश्ताें का लाभ देय होगा।
  • योजनान्तर्गत प्रथम दो किश्तों का भुगतान चिकित्साए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जननी सुरक्षा योजना के अनुसार ही किया जाएगा।
  • शेष चार किश्तों का भुगतान निदेशालय महिला अधिकारिता की ओर से किया जाएगा।

बेटी जन्म पर मुख्यमंत्री राजश्री योजना लाभ

  • मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2016-17 में घोषित मुख्यमंत्री राजश्री योजना 1 जून से प्रदेशभर में लागू हो जायेगी।
  •  1 जून से जन्मी बच्चियों को मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत् चैक के द्वारा माता के नाम प्रथम किश्त 2500 रुपये की संबंधित चिकित्सा केन्द्र द्वारा दी जायेगी।
  • बालिका की आयु 1 वर्ष होेने व सम्पूर्ण टीकाकरण होने पश्चात् 2500 रुपये की द्वितीय किश्त भी चैक द्वारा ममता कार्ड के आधार पर जारी की जायेगी।
  • इससे पूर्व जन्मी समस्त बच्चियों को शुभ लक्ष्मी योजना की शेष रही किश्तों का भुगतान पूर्वानुसार ही देय होगा।
  •  शिशु जन्म पर देय जननी सुरक्षा योजना का लाभ यथावत् ऑनलाईन ओजस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही देय होगा।   मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ मात्र राजस्थान प्रदेश की मूल निवासी प्रसूताओं को ही देय होगा।
  •  योजना में देय अन्य किश्तों का भुगतान महिला एवं बाल विकास द्वारा नियमानुसार किया जायेगा।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए पात्रता

  • राजश्री योजना की पहली दो किश्त उन सभी बालिकाओं को मिलेगी जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना (जे.एस.वाई.) से रजिस्टर्ड निजी चिकित्सा संस्थानों में हुआ हो। ये दोनों किश्त उनके अभिभावकों को तब भी मिलेगी जिनके तीसरी संतान बालिका हो, किंतु योजना में आगे की किश्तों का लाभ उन्हें नहीं मिल पायेगा।
  • अब राजश्री योजना का लाभ लाभार्थी को सीधा अपने बैंक खाते में मिले, इसके लिए भामाशाह कार्ड से योजना को जोड़ा गया है।
  • अब राजश्री योजना का लाभ सुविधापूर्वक अपने खाते में प्राप्त करने के लिए भामाशाह कार्ड ज़रूर बनवायें। योजना के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए अपने ज़िले में कार्यक्रम अधिकारी, महिला अधिकारिता या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से सम्पर्क करें।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. भामाशाह कार्ड
  3. आवासीय प्रमाण
  4. एक महिला बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  5. पासपोर्ट आकार के फोटो
  6. बैंक खाता विवरण

भामाशाह कार्ड की अनिवार्यता

  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का भामाशाह कार्ड अनिवार्य है।
  • 15 मई, 2017 के बाद लाभार्थी का भामाशाह कार्ड होने पर भुगतान सीधे उसके बैंक खाते किया जायेगा।
  • लाभ प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिला प्रसव पूर्व जांच/एएनसी जांच के दौरान भामाशाह कार्ड एवं भामाशाह कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाते का विवरण निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र पर ए.एन.एम./आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अथवा राजकीय चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध करवायें।
  • जिन लाभार्थी महिलाओं का भामाशाह नामांकन नहीं हुआ है, ऐसी महिलाएं अपने निकटतम ई-मित्र केन्द्र से भामाशाह कार्ड बनवाकर निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा राजकीय चिकित्सा संस्थान में विवरण उपलब्ध करवाये।

 Read here: यदि आपके पास भामा कार्ड नहीं है तो यहां पर क्लिक करें और अप्लाई करें

बालिका के अभिवावकों को आर्थिक सहायता

बालिका के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक बेटी की पढ़ाई, स्वास्थ्य व देखभाल के लिए अभिभावक को 50,000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ये राशि निम्न चरणों में दी जाती है।

  • बेटी के जन्म के समय 2500 रुपये
  • एक वर्ष का टीकाकरण होने पर 2500 रुपये
  • पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपये
  • कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000 रुपये
  • कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11000 रुपये
  • कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर 25000 रुपये

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

दोस्तों यदि आप मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करें|

दोस्तों आप इस प्रकार से भी राजश्री योजना में आवेदन कर सकते हैं

  • आवेदक सरकारी अस्पतालों से संपर्क करना होगा।
  • आवेदक राजस्थान में जिला/ तालुका से संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क करना होगा।
  • आवेदक को कलेक्टर कार्यालय, जिला परिषद, ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य अधिकारी या शिक्षा अधिकारी से संपर्क करना होगा।

 

Massage (संदेश) : आशा है की "राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना|ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here