
राजस्थान विधवा पेंशन योजना|Vidhwa Pension Yojana Rajasthan|विधवा पेंशन लिस्ट राजस्थान|विधवा पेंशन योजना राजस्थान|vidhwa pension yojana rajasthan 2019-20|vidhwa pension yojana rajasthan in Hindi|राजस्थान विधवा पेंशन योजना इन हिंदी
हमारी वेबसाइट पर सारे आर्टिकल पढ़ने वाले प्यारे दोस्तों |आज हम आपके लिए एक और सरकारी योजना लेकर आए हैं जिसकी जानकारी हम आपको देना चाहते हैं ताकि आप सरकार की तरफ से चल रही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें!!!!!! जी हां दोस्तों आज हम आपके लिए एक और आर्टिकल लेकर आए हैं जिसका नाम है राजस्थान विधवा पेंशन योजना इस योजना को सरकार ने विधवाओं के लिए शुरू किया है |
सरकार का मानना है पति की मृत्यु के बाद औरतें बेसहारा हो जाती हैं| उनको खर्चे की भी मुश्किल आती है ऐसा ना हो सभी विद्वान अपने पैरों पर खड़ी हो सके इसलिए सरकार ने विधवा पेंशन योजना की शुरुआत की है ,जो कि एक बहुत ही अच्छी योजना है |राजस्थान की जितनी भी विधवा महिलाएं हैं, वह विधवा पेंशन योजना का लाभ उठा सकती हैं हमारे इस आर्टिकल को पढ़े और विधवा पेंशन योजना का लाभ लें|
राजस्थान विधवा पेंशन योजना इन हिंदी
दोस्तों अब आपके सभी के दिमाग में यह प्रश्न आएगा कि कौन सी ऐसी विधवाएं हैं जो इस योजना का लाभ उठा सकती हैं और इन को क्या-क्या लाभ मिलेंगे दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं, इस योजना के अंतर्गत सरकार महिलाओ को 500 रूपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।इस योजना को चलाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि विधवा महिलाएं किसी के ऊपर भी निर्भर ना रहे तथा वह अपना काम स्वयं कर सकें|
विधवा पेंशन योजना राजस्थान के लाभ
- राजस्थान सरकार का उद्देश्य है यदि विधवा महिलाओं को पेंशन मिलेगी तो वह अपने ऊपर आत्मनिर्भर बनेगी |
- उनको हर महीने सहायता राशि दी जाएगी इससे महिलाओं का आत्मबल बढ़ेगा|
- महिलाओं को सम्मान मिलेगा|
राजस्थान विधवा पेंशन योजना की राशि
राजस्थान में विधवा महिलाओं को 500 महीना दिया जाएगा|
राजस्थान विधवा पेंशन योजना के लिए पात्रता
- आवेदक को राजस्थान का वास्तविक निवासी होना चाहिए और आवेदन करने की तिथि से कम से कम सात वर्ष की अवधि से राजस्थान का निवासी होना चाहिए |
- जीवन निर्वाह हेतु आय का कोई स्रोत नहीं हो अथवा नियमित आय न हो |
- आवेदक के परिवार का कोई सदस्य 25 वर्ष या उससे अधिक आयु का न हो अथवा आजीविका कमाने में शारीरिक रूप से अक्षम हो |
- गरीबी रेखा से नीचे परिवार की सूची एवं सहरिया परिवार की किसी भी आयु की विधवा को जो H.I.V/Aids positive हो और Rajasthan State Aids Control Society के यहॉं पंजीकृत हो, को भी निराश्रित माना जायेगा एवं पात्रता सम्बन्धी शर्तों में छूट प्रदान की जाएगी |
- सीमान्त कृषकों के लिये विहित सीमा की आधी से कम कृषि भूमि की आय को इन नियमों के अधीन पेंशन की मंजूरी के लिये पात्रता की अवधारणा हेतु आय में सम्मिलित नहीं किया जाएगा |
- गरीबी रेखा से नीचे के परिवार की सूची में सूचीबद्ध विधवा/परित्यक्ता को पात्रता सम्बन्धी शर्तों में छूट प्रदान की जाएगी |
राजस्थान विधवा पेंशन योजना के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड होना चाहिए।
- बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदक के पास आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- वोटर कार्ड
- आवेदन करने के लिए पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र होना चहिये।
राजस्थान विधवा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
- जो भी विधवा महिला पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहती है उसको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा |
- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा |
- अब आप यहां पर दिए गए राजस्थान विधवा पेंशन योजना एप्लीकेशन फॉर्म पर जल्दी से क्लिक करें |
- एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें |
- दोस्तों हम आपसे एप्लीकेशन फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी गई है उसको ध्यानपूर्वक भरें |
- जानकारी भरते समय ध्यान दें कि कोई भी त्रुटि ना हो यदि आप कोई भी गलती करते हैं तो आपका फॉर्म कैंसिल हो जाएगा |
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें|
राजस्थान विधवा पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन
- पेंशन हेतु पात्र आवेदक निर्धारित प्रपत्र में विकास अधिकारी, पंचायत समिति (जिसमें आवेदन निवास कर रहा है) एवं शहरी क्षेत्र का आवेदन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है |
- आवेदन पत्र पंचायत समिति, तहसील कार्यालय एवं जिला कलेक्टर कार्यालय में नि:शुल्क उपलब्ध हैं |
Massage (संदेश) : आशा है की "राजस्थान विधवा पेंशन योजना|ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits