उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना ऑनलाइन|Gaura Devi Kanya Dhan Yojana

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना ऑनलाइन|Gaura Devi Kanya Dhan Yojana

गौरा देवी कन्या धन योजना|उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना

उत्तराखंड रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी का मौका है क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने गौरा देवी कन्या धन योजना 2017 के तहत BPL परिवारों की लड़कियों के 12वीं पास करने पर उनको 50000 की धनराशि दी जाएगी गोरा देवी कन्या धन योजना 2017 BPL की लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वह आगे चलकर अपने पैरों पर खड़ी हो सके |

अभी तक, इस योजना के तहत विभाग ने 900 पात्र कन्या विद्यार्थियों को कुल 45 करोड़ रुपये की धनराशि बैंकों में एफडी के रूप में ट्रांसफर कर दी है | योजना के तहत दी गई एफडी केवल 5 वर्षो के लिए होगी तथा 5 वर्ष पूरे होने पर 75 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा |

ये छात्राएं अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भेज सकती हैं | योजना के लिए आवेदन करने से पहले ये नियम जान लीजिए। 

गौरा देवी कन्या धन योजना 2018-19 उत्तराखंड|Gaura Devi Kanya Dhan Yojana

गोरा देवी कन्या धन योजना गोरा देवी  एक परिवार की अधिकतम दो पुत्रियों को ही मिल सकता है इस योजना के तहत गरीब परिवार की लड़कियों को तथा अनुसूचित जाति की लड़कियों को जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली हो उनका 50 हजार की राशि दी जाएगी|

गौरादेवी कन्याधन योजना के अंतर्गत धनराशि स्वीकृति होने के बाद लाभार्थी के नाम से कोर बैंकिंग बैंक शाखा में 3 से 5 साल की 50,000 की फिक्स्ड डिपॉजिट बनवाई जाएगी |

गौरा देवी कन्या धन योजना  पात्रता

  1. इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा को उत्तराखंड का मूल निवासी होना आवश्यक है |
  2. पात्र छात्रा को बीपीएल परिवार से संबंधित होना चाहिए |
  3. छात्रा को उत्तराखंड विद्यालयी बोर्ड से उत्तीर्ण होने पर लाभ होगा |
  4. योजना के अंतर्गत में चयनित छात्राओं के मुखिया की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 15,976 रुपये व शहरी क्षेत्र में 21,206 रुपये से कम नहीं होनी चाहिए |
  5. प्रदेश से बाहर अन्य प्रदेशों से इन्टर उत्तीर्ण बालिका इस प्रदेश से इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी।

गौरादेवी कन्या धन योजना जरूरी कागजात

  1. आवेदन पत्र के साथ छात्रा की तीन फोटो, आईडी, परिवार रजिस्टर की नकल|
  2. इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण की अंकतालिका|
  3. आयु सम्बन्धी प्रमाणपत्र ( हाईस्कूल उत्तीर्ण अंक तालिका के अनुसार) तथा बीपीएल क्रमांक या आय प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  4. आय प्रमाण पत्र वर्तमान वर्ष का होने चाहिए और 6 माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए |
  5. केवल तहसीलदार द्वारा प्रमाणित आय पत्र ही मान्य होगा |

गौरा देवी कन्या धन योजना 2018-19 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए  वेबसाइट escholarship.uk.gov.in पर जाना होगा |
  • वेबसाइट खोलने के बाद वहां पर आपको एक गौरी देवी कन्या धन योजना का एक फॉर्म दिखाई देगा
  • उस फोन में सारी डिटेल ध्यानपूर्वक भरनी होगी
  • यदि आप इतने कोई भी त्रुटि करते हैं तो आपका फॉर्म  गलत माना जाएगा
  • फॉर्म को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
  • इस प्रकार आप का फॉर्म भरा हुआ माना जाएगा

Massage (संदेश) : आशा है की "उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना ऑनलाइन|Gaura Devi Kanya Dhan Yojana" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here