
ऑनलाइन खतौनी नकल उत्तर प्रदेश(भूलेख)|Uttar Pradesh Bhulekh in Hindi|UP Bhulekh Khasra Khatauni|upbhulekh.gov.in
मेरे प्यारे दोस्तों, आज हम आपको उत्तर प्रदेश भूलेख संबंधित जानकारी देंगे|भूलेख का सही अर्थ है भूमि से संबंधित लिखित रूप में जानकारी| भूलेख को अलग-अलग जगह में कई नामों से जाना जाता है |जैसे की जमाबंदी , भूमि अभिलेख , भूमि का ब्यौरा,खेत के कागजात खेत का नक्शा ,खाता ,इत्यादि नामों से पुकारते हैं|भूलेख वेब पोर्टल का निर्माण उत्तर प्रदेश के भूमि रिकार्ड (UP Bhulekh) को कंप्यूटरीकृत करने के लिए इस प्रकार किया गया है कि भू-अभिलेखों के प्रतिदिन की गतिविधियों को सुव्यवस्थित किया जा सके| UP Bhulekh Portal के द्वारा आपकी सारी जमीन का ब्योरा आपको ऑनलाइन मिल जाता है|
इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश भूलेख की ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी देंगे | हमारे कई पाठक जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं काफी समय से यह जानना चाह रहे थे की ऑनलाइन ही जमीन की जानकारी कैसे लें? आपको इस आर्टिकल में पता चलेगा की कैसे जमाबंदी (खसरा, खतौनी) की नकल और अन्य जमीन संबंधित जानकारी कैसे मिलेगी|
UP Bhulekh | उत्तर प्रदेश भूलेख
भूलेख का सही मायने में अर्थ होता है जमीन का पूरा विवरण| इसके द्वारा आप जमीन पर मालिकाना हक जता सकते हैं |क्योंकि इसमें पकी जमीन का सारा विवरण दिया होता है |जमीन के कागजात के द्वारा आप आसानी से किसी भी बैंक से से लोन ले सकते हैं| तथा फसल बीमा ले सकते हैं |जमीन का बंटवारा करने के लिए भूलेख ,यानी की जमीन का कागजात बहुत काम आता है|
दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे हम यह UP Bhulekh ऑनलाइन सुविधा कैसे प्राप्त करेंगे? तो आइए हम आपको इसकी जानकारी दीजिए ध्यान से पढ़ें|
यूपी भूलेख :खसरा खतौनी जमाबंदी नकल ऑनलाइन | UP Bhulekh Online 2019 @upbhulekh.gov.in
- आपको उत्तर प्रदेश भूलेख की कॉपी डाउनलोड करने के लिए यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट खुल जाने पर आप ऑनलाइन सुविधाओं की लिस्ट देख पाएंगे
- जैसे हम अभी खसरा खतौनी की बात कर रहे हैं तो आप “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें” पर क्लिक करें
- एक नए पेज में अब आपको कैप्चा कोड भरने को कहा जायेगा| जो अंक या अक्षर फोटो में दिखें उन्हें दी गई जगह में डालकर सबमिट पर क्लिक करिये
- अब नया पेज खुलेगा |वहां अपना ज़िला, तहसील, ग्राम, खसरा/खतौनी नंबर या सर्वे नंबर या पट्टे की जानकारी इत्यादि देनी या चुननी होगी|
- पहले अपने जनपद का चुनाव करिये, फिर तहसील चुनिए और फिर ग्राम चुनें | अगर सूचि में ग्राम नहीं दिख पा रहा है तो ग्राम का पहला अक्षर चुन लीजिये|
- चुनाव के बाद आपको अपनी जमीन की जानकारी देनी होगी | ये आप बड़ी ही आसानी से “खसरा/गाटा संख्या द्वारा”, “खाता संख्या द्वारा”, “खातेदार के नाम द्वारा” या “नामांतरण दिनांक से” खोज सकते हैं
- उचित टैब का चयन करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें|
- फिर बॉक्स पर क्लिक करे|
- सारी जानकारी चुनने के बाद भूलेख की सारी जानकारी आपके पास कंप्यूटर पर दिखाई देगी|
- आप भूलेख का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं
Massage (संदेश) : आशा है की "UP Bhulekh | यूपी (उप ) भूलेख ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल जमाबंदी | Bhulekh Uttar Pradesh 2019" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits