
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस, आवेदन, किश्त, पेमेंट की स्तिथि ऑनलाइन देखें | Beneficiary Status
सान सम्मान निधि आवेदन की स्तिथि ऑनलाइन कैसे देखें | पीएम किसान योजना स्टेटस 2019-20, Check PM Kisan Yojana Application/Payment Status Online (Explained in Hindi), pmkisan.gov.in status | PM Kisan Beneficiary status
पीएम किसान योजना | Scheme Overview
दोस्तों हमारे देश में किसानों के हाल बहुत ज्यादा अच्छे नहीं हैं और वो अक्सर कभी बारिश तो कभी सूखे के कारण परेशान रहते हैं | इन हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman nidhi Yojna) का प्रारंभ किया गया था |इस योजना को शुरू करने वाले पीयूष गोयल थे. उन्होने 2019 फरवरी में बजट के साथ इस योजना को प्रस्तुत किया था |
इस योजना के अनुसार किसी भी किसान को, जिसके नाम पर कोई भी जमीन रजिस्टर होगी उसे 6000 रुपये साल भर में तीन किस्तों में दिए जाएंगे. इस योजना में सरकार साल भर में लगभग 75 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी | योजना के तहत मिलने वाली धनराशि सीधा बैंक अकाउंट में मिल जाएगी |
इस लेख के माध्यम से हमारा मकसद योजना के लाभार्थियों को आवेदन, किश्त या पेमेंट की स्तिथि कैसे देखें (PM Kisan Status) यह बताना है |
PM Kisan Beneficiary Status | किसान सम्मान निधि योजना किश्त, पेमेंट की स्तिथि, स्टेटस
वो सभी किसान भाई जो योजना के लाभार्थी हैं, ऑनलाइन ही योजना के आवेदन और पेमेंट की स्तिथि देख सकते हैं | आप आसानी से जान सकते हैं आपकी दो हजार रुपये की किश्त कब जारी हुई, हुई या नहीं हुई और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी |
इसके लिए ऑनलाइन सुविधा आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है | आप आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर से पीएम किसान योजना का स्टेटस देख सकते हैं | पूरी प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है | आपसे आवेदन है, दी गई जानकारी ध्यान से पढ़ें और ठीक उसी क्रम में पालन करें
पीएम किसान सम्मान योजना में स्टेटस कैसे चेक करें? PM Kisan Samman Nidhi Payment Status Check Online 2019
पूरी प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है | आपसे आवेदन है, दी गई जानकारी ध्यान से पढ़ें और ठीक उसी क्रम में पालन करें
दोस्तों अगर आपने भी इस योजना के तहत रजिस्टर किया है और चेक करना चाहते हैं कि इसका स्टेटस क्या है? इस योजना को पारदर्शी बनाने के लिए इसे ऑनलाइन किया गया है. इसे चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप 1 :- स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर जाएं. ये पोर्टल pmkisan.gov.in है.
स्टेप 2 :- पोर्टल पर जाने के बाद, बार में बने “Farmer’s corner” पर क्लिक करें.
स्टेप 3 :- “Farmer’s corner” पर क्लिक करने के बाद आप देख पाएंगे वहां पर तीन ऑप्शन हैं. उसमें से “Benificary status” पर क्लिक करें.
स्टेप 4 :- “Beneficiary Status” पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें नजर आ रहे बॉक्स में अपना,
- आधार नंबर (Check PM kisan Samman Yojna status by Aadhar Number)
- अकाउंट नंबर(Check PM kisan Samman Yojna status by Account Number)
या फिर
- फोन नंबर(Check PM kisan Samman Yojna status by Mobile Number)
डालकर, तीनों में से जो भी इन्फॉर्मेशन डाली है उसके ऑप्शन पर टिक कर दें.
स्टेप 5 :- आधार, अकाउंट या मोबाइल नंबर डालने के बाद “Get Data” पर क्लिक कर दें.
स्टेप 6 :- “Get Data” पर क्लिक करने के बाद आप अपना स्टेटस देख सकेंगे. इसमें आपकी तीनों किस्तों की डिटेल्स दिखाई जाएंगी.
जैसा के आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं, सही जानकारी भरने के बाद आपको किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन से सम्बंधित सारी जानकारी मिल जायेगी | जैसे के आवेदक की रजिस्ट्रेशन संख्या , रजिस्ट्रेशन डेट, अकाउंट नंबर , पहली, दूसरी और तीसरी किश्त की जानकारी |
आशा है इस लेख के माध्यम से किसान सम्मान योजना की आवेदन की स्तिथि और खाते में पैसे भेजे गए या नहीं, यह जानकारी आपको मिल गई होगी | किसी प्रश्न या सुझाव के लिए हमें नीचे लिखें
जरुरी लिंक्स:
PM Kisan योजना का स्टेटस यानि आवेदन की स्तिथि या पेमेंट की स्तिथि कौन देख सकता है और कैसे?
इस योजना में जिन जिन किसानों ने आवेदन किया या वो अपने आवेदन की स्तिथि ऑनलाइन देख सकते हैं । साथ ही साथ जिन किसानों का आवेदन स्वीकार हो चूका है वो अपने किश्त भुगतान की स्तिथि देख सकते हैं
किसान सम्मान निधि योजना की किश्त भुगतान स्तिथि ऑनलाइन देखने के लिए क्या आवश्यक है?
इसके लिए योजना में दिया गया बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर या आधार नंबर अनिवार्य है । इन तीनों में से कोई भी एक देकर आप PM Kisan Status देख सकते हैं
स्टेटस में दिखा रहा है के पैसा भेज दिया गया है लेकिन अभी तक खाते में किश्त राशि (रुपये २०००) आये क्यों नहीं?
साधारणतः ऐसा होता नहीं । पर पैसा नहीं आने की स्तिथि में आप बैंक से संपर्क करें और उन्हें यूटीआर नंबर दें
Massage (संदेश) : आशा है की "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस, आवेदन, किश्त, पेमेंट की स्तिथि ऑनलाइन देखें | Beneficiary Status" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : [email protected]
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits