[रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश धान खरीद किसान पंजीकरण 2019|ऑनलाइन

[रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश धान खरीद किसान पंजीकरण 2019|ऑनलाइन

धान खरीद हेतु किसान पंजीकरण

हम आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देंगे आप किस प्रकार से धान के लिए पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन करवाएंगे हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप सारी इंफॉर्मेशन देंगे ताकिआपको किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े|

ऐसे कृषक जो आॅनलाइन पंजीकरण नहीं करा पाये हैं, उनका धान विक्रय से पूर्व धान क्रय केन्द्रों पर ही पंजीकरण किया जायेगा।
किसान पंजीयन के समय जोत बही/खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक की पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति तथा यदि सम्भव हो तो आधार कार्ड साथ लायें।

धान विक्रय के समय खरीद केंद्र पर जरूरी कागजात अवश्य ले जाएँ 

किसान पंजीकरण हेतु ऑनलाइन पंजीकरण

  • किसान भाइयों ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा
  • किसान पंजीकरण हेतु आवेदन करने के लिए उपरोक्त स्टेप 1 से स्टेप 6 तक पालन करना अनिवार्य है |
  • कृपया ऑनलाइन किसान पंजीकरण करने से पूर्व “स्टेप 1. पंजीकरण प्रारूप” डाउनलोड करके प्रिंट कर लें एवं प्रिंट किये गए प्रारूप की जांच करके आवश्यक सूचनाएं भर लें एवं नीचे बताई गयी आवश्यक संलग्नकों की सॉफ्ट कॉपी की व्यवस्था कर लें |
  • Failed to fetch Error: URL to the PDF file must be on exactly the same domain as the current web page. Click here for more info

  • किसान पंजीकरण में फसल(धान) हेतु उपयोग की जाने वाली सभी भूमियों का विवरण देना अनिवार्य है |
  • भूमि विवरण के साथ खतौनी/खाता संख्या, प्लाट/खसरा संख्या, भूमि का रकबा (हेक्टेयर में) एवं फसल (धान) का रकबा (हेक्टेयर में) भरना अनिवार्य है |
  • यदि आधार संख्या/ आधार नामांकन संख्या (Aadhaar Enrollment No.) उपलब्ध है तो आधार संख्या/ आधार नामांकन संख्या भरना अनिवार्य है |
  • “स्टेप 1. पंजीकरण प्रारूप” भरने के पश्चात
  • “स्टेप 2. पंजीकरण पपत्र” के विकल्प से ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर लें |
  • ऑनलाइन आवेदन दर्ज होने पर “पंजीकरण संख्या” नोट कर लें |
  • “स्टेप 3. पंजीकरण ड्राफ्ट” से ड्राफ्ट आवेदन पत्र प्रिंट कर लें |
  • पंजीकरण ड्राफ्ट में दर्ज सभी बिन्दुओं का पुनः निरीक्षण कर लें | पंजीकरण संख्या एवं मोबाइल संख्या देकर पंजीकरण ड्राफ्ट पुनः प्रिंट किया जा सकता है |
  • आवेदन में दर्ज सभी बिन्दुओं का निरीक्षण करने के पश्चात यदि किसी संशोधन की आवश्यकता है तो “स्टेप 4. पंजीकरण संशोधन” से पंजीकरण संख्या एवं मोबाइल संख्या देकर आवेदन में संशोधन किया जा सकता है |
  • यदि आवेदन का निरीक्षण करने के बाद कोई त्रुटी नहीं पाई जाती है तो “स्टेप 5. पंजीकरण लॉक” के विकल्प से आवेदन लॉक कर दें | आवेदन लॉक हो जाने के पश्चात उसमें कोई संशोधन किसी भी स्तर से सम्भव नहीं होगा |
  • आवेदन लॉक हो जाने के पश्चात “स्टेप 6. पंजीकरण फाइनल प्रिंट” के विकल्प से आवेदन का फाइनल प्रिंट ले कर सुरक्षित रख लें |
  • जब तक आवेदन लॉक नहीं किया जाता है , किसान पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जायेगा |

Massage (संदेश) : आशा है की "[रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश धान खरीद किसान पंजीकरण 2019|ऑनलाइन" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here