![[रजिस्ट्रेशन ] यूपी आबकारी विभाग लॉटरी 2019| शराब ठेके के लिए ऑनलाइन आवेदन [रजिस्ट्रेशन ] यूपी आबकारी विभाग लॉटरी 2019| शराब ठेके के लिए ऑनलाइन आवेदन](https://www.motivationalthought.in/images/pdf_image/1570707658588673up aabkari.jpg?resize=696%2C341&ssl=1)
उत्तर प्रदेश शराब ठेकों के लिए ऑनलाइन आवेदन
दोस्तों हम आपको आज बताएंगे उत्तर प्रदेश में शराब के ठेके खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रही है यदि आप भी शराब का ठेका खोलना चाहते हैं तो आपको भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा|अब कोई भी साधारण व्यक्ति शराब का ठेका नहीं ले पाएगा। शासन ने नई आबकारी नीति के तहत आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के साथ ही हैसियत प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता कर दी है। जिसके पास रजिस्टर्ड हैसियत प्रमाण-पत्र होगा, वही देशी, अंग्रे़जी, बीयर व मॉडल शॉप के लिए आवेदन कर सकेगा।
इस बार आवेदन शुल्क 15 ह़जार रुपये रखा गया है। इसके तहत आपराधिक छवि के लोगों को शराब बेचने का लाइसेंस नहीं मिल सकेगा। लाइसेंस लेने वाले को हैसियत और चरित्र प्रमाण पत्र देना जरूरी होगा। दुकानें ई-लॉटरी से आवंटित होंगी। आधार और पैन नंबर भी अनिवार्य होगा। नई नीति से छोटे कारोबारी भी इस धंधे में अपने हाथ आजमा सकेंगे।
उत्तर प्रदेश शराब ठेका खोलने के लिए जरूरी कागजात
- हैसियत प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
note:
शराब की दुकान का ठेका लेने के लिए लॉटरी की फीस रिफंड नहीं हो गई। एक दुकान की पर्ची डालने के लिए फीस दस से पंद्रह हजार के बीच तय की गई है।
- देसी शराब की दुकान के आवेदन के लिए प्रोसेसिंग फीस 15 हजार रुपये | इसके साथ जीएसटी भी देना होगा।
- शराब की उठान का कोटा 8 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है।
- देसी शराब के बेसिक लाइसेंस की फीस 225 रुपये प्रति पेटी से बढ़ाकर 252 रुपये प्रति पेटी कर दी गई है।
- वहीं, प्रतिफल फीस 226 रुपये प्रति बल्क लीटर से घटाकर 222 रुपये प्रति बल्क लीटर कर दी गई है।
- आबकारी विभाग ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए नए सिरे से देशी-अंग्रेजी शराब, बीयर और माडल शॉप की संख्या और स्थान भी तय कर दिए हैं।
- विभाग ने 14,459 देशी शराब की दुकानें, 5650 अंग्रेजी शराब की दुकानें, 4833 बीयर की दुकानें और 407 माडल शॉप चिह्नित की हैं।
यूपी शराब दुकान के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अभी हम आपको अपने आर्टिकल में सब बताएंगे कि आप किस प्रकार से उत्तर प्रदेश शराब ठेके के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू हो रहे हैं और कब किसकी तारीख है सारा बताएंगे कृपया ध्यान से पढ़ें|
1st चरण
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टार्ट – ……… 2018
- अंतिम तारीख ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – ………. 2018
- लॉटरी रिजल्ट तारीख–………. 2018
2nd चरण
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टार्ट– update soon
- अंतिम तारीख ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन– update soon
- लॉटरी रिजल्ट तारीख –update soon
- दोस्तों यदि आप यूपी शराब ठेके के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
- वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपके सामने इस तरह का page दिखाई देगा|
- इस पेज पर आप सबसे पहलेapplicant registration यानी कि पंजीकरण पर क्लिक करें|
- क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुल जाएगा|
- वहां पर आप अपना मोबाइल नंबर डालें |
- और जो कैप्चा कोड दिखाई दे रहा है |
- उसको डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें|
- मोबाइल नंबर जो आप डालोगे उस के पास एक ओटीपी/otp आएगा|
- ओटीपी को आप इस पेज पर डालें |
- submit बटन पर क्लिक करें|
- दोस्तों जब आपके मोबाइल की वेरिफिकेशन हो जाए उसके बाद आपके पास यूपी शराब ठेके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक fill करें |
- जो भी आपसे पूछा गया है और अपनी एक फोटो अपलोड कर दे |
- सबमिट बटन पर क्लिक करें|
- एप्लीकेशन फॉर्म भर जाने के बाद आपके पास कन्फर्मेशन आ जाएगी
- अब आपके पास एक रेफरेंस नंबर आ जाएगा|
रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं|
- यदि आपने एक बार रजिस्टर्ड कर लिया है तो आपको login करना होगा|
- दोस्तों हम आपको बता दें जो आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिला होगा वह आपका user name होगा,और जो फोन नंबर था ,वह पासवर्ड होगा होगा|
- जब आप पहली बार लॉगिन करोगे तो मैं आपसे पूछेगा क्या आप अपना पासवर्ड चेंज करना चाहते हो? चेंज करना चाहते हो तो आपके पास आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी|
- अपनी प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हो सबसे पहले अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक करें|
- अपनी बैंक डिटेल डालें aadhaar card, पैन कार्ड, हैसियत प्रमाण पत्र अपलोड करें|
- अब ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करके ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को भरें|
यूपी दारू ठेका/ दुकान रजिस्ट्रेशन हेल्पलाइन नंबर
दोस्तों यदि आपको उत्तर प्रदेश शराब दुकान के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई भी दिक्कत आ रही है| तो आप यहां पर दिए गए नंबरों पर पूछताछ कर सकते हैं|
प्रदेश में अवैध शराब बनाने एवं अवैध शराब के व्यापार की रोकथाम हेतु समय-समय पर प्रवर्तन अभियान चलाये जाते हैं, परन्तु अभियान की समाप्ति उपरान्त प्राय: उक्त कार्य पुन: प्रारम्भ हो जाता है | इससे एक तरफ जहां प्रदेश सरकार का राजस्व प्रभावित होता है, वहीं दूसरी ओर जनहानि की सम्भावनाएं भी बनी रहती है | अतः इसकी रोकथाम हेतु जन सामान्य से सहभागिता एवं सहयोग निवेदित है। इस क्रम में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यदि किसी को भी अवैध शराब बनाने एवं अवैध शराब के व्यापार की जानकारी है,अथवा मिलती है,तो वह मोबाइल नम्बर 9554482300 पर व्हाटस अप के माध्यम से अथवा ई-मेल upexcise17@gmail.com पर निःसंकोच भेज सकते हैं। आपका नाम व पता पूर्णतः गुप्त रखा जायेगा। सूचना भेजते समय कृपया निम्नवत् जानकारी अवश्य देंः-
* जनपद, तहसील, ग्राम एवं स्थान का नाम जहां अवैध निष्कर्षण / व्यापार हो रहा है |
* व्यक्ति/ व्यक्तियों के नाम जो अवैध कार्य में शामिल हैं |
* मकान/ वाहन संख्या आदि |
प्रदेश को आबकारी अपराधों से मुक्त करने के उद्देश्य एवं जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अनुरोध है की कृपया सही सूचनाएं देने का कष्ट करें | कृपया द्वेषवश झूठी सूचनाएं न भेजें |
UP Excise Department Help Email ID – upexcise100@gmail[@com
Mobile Helpline (Calling Number) : 9454466043
उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग लॉटरी रिजल्ट
Massage (संदेश) : आशा है की "[रजिस्ट्रेशन ] यूपी आबकारी विभाग लॉटरी 2019| शराब ठेके के लिए ऑनलाइन आवेदन" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits