कंप्यूटर साउंड कार्ड क्या है क्यों यूज़ होता है?| What is Sound Card and why it is Used ?

कंप्यूटर साउंड कार्ड क्या है क्यों यूज़ होता है?| What is Sound Card and why it is Used ?

कंप्यूटर साउंड कार्ड क्या है क्यों यूज़ होता है?

हेल्लो दोस्तों! आज हम कंप्यूटर साउंड कार्ड के बारे में बात करने वाले हैं। उससे पहले आप मुझे यह बताये क्या आपने इससे पहले कंप्यूटर के एक पार्ट साउंड कार्ड के बारे में सुना हैं?क्या आप इसका काम जानते हैं?यह कहा पर लगता हैं ? इसका उसे क्या हैं? शायद कुछ ने सुना होगा होगा और कुछ लोगो को थोड़ा सा पता होगा ,अगर किसी ने नहीं सुना तो कोई बात नहीं हम ऐसी लिए तो हैं। तो चलिए आज हम कंप्यूटर के एक और पार्ट साउंड कार्ड के बारे में बात करेंगे। 
तो दोस्तों साउंड कार्ड एक ऐसा पार्ट हैं जो की पहले के समय में कंप्यूटर के मोठेर्बोर्ड में अलग से लगवाना पड़ता था पर अब ये पहले से ही मोठेर्बोर्ड में इन्सटाल्ड होता हैं या फिर इसको एक्सपेंशन स्लॉट में फिट कर हमें दिया जाता है। वैसे कंप्यूटर किसी साउंड कार्ड के बिना भी काम करता हैं। पर एक साउंड कार्ड लगा देने से से कंप्यूटर की साउंड क्वालिटी बहुत ही इम्प्रूव हो जाती हैं। तो यूह हो गए साउंड कार्ड के बारे में पर क्या आप जानते हो साउंड कार्ड के types यानि प्रकार कितने होते है और कंप्यूटर के अंदर क्या कार्य करता हैं। चलिए देखे -

साउंड कार्ड की कार्य प्रदली कंप्यूटर के अंदर क्या है ?

औडियो फाइल भी कम्प्युटर में और चीजों की तरह ही रहती हैं। यह डिजिटल जानकारी की तरह बहुत तरह के साउंड को स्टोर करके रखती है।
यह उन अनैलॉग वेव को फैलाती है जो हमारे कानों पर जाके दस्तक दे सके। साउंड कार्ड जो होता है वह डिजिटल कोड से उसे औडियो में बदलता है और साउंड वेव्स को बनाता है।
इसको करने के लिए कार्ड डीएसी यानिकी डिजिटल अनैलॉग कन्वर्टर का इस्तेमाल करता है। कन्वर्टर का काम औडियो फाइलों को इलैक्ट्रिकल इंपल्स में बदलना होता है जो की साउंड कार्ड से स्पीकर तक जाती है।
स्पीकर के ड्राईवर इसके बाद इलैक्ट्रिकल इंपल्स को साउंड वेव में बदल देते हैं। जीतने भी स्पीकर होते हैं चाहे वह अंदर लगते हों या फिर बाहर सभी में साउंड कार्ड लगाया जाता है जिससे की वह सही से काम कर सकें।
साउंड कार्ड के कई महतव्पुर्ण काम होते हैं। उन्हे यह सारे काम कई बार उल्टी तरीके से भी करने पड़ते हैं। यदि आपके कम्प्युटर में माइक है तो यह भी साउंड कार्ड की मदद से ही काम करता है।
इस जगह पर साउंड कार्ड एडीसी यानिकी अनैलॉग टू डिजिटल कन्वर्टर का इस्तेमाल करता है। यह एडीसी साउंड वेव को कोड में बदल कर एक औडियो फाइल बना देता है।
साउंड कार्ड एमआईडीआई इंटरफ़ेस की तरह भी काम करता है जिनको एलेक्ट्रोनिक साउंड बनाना होता है उनके लिए यह काफी उपयोगी होता है।
आजकल के साउंड कार्ड काफी सक्षम हो गए हैं जिससे की इनकी कीमत कम हो रही है जिससे की ज्यादा लोग इनका आसानी से इस्तेमाल कर सकें।

VOICES और CHANNELS क्या हैं?
वॉइस –

 वॉइस का मतलब है की कितनी तरह की ध्वनि यानि की साउंड एक समय में वह कार्ड किन किन स्त्रोतों से निकाल सकता है। जब भी आपका कम्प्युटर लॉग इन करते ही ध्वनि निकालता है और ईमेल आते ही आवाज़ निकालता है यह सभी इसकी वजह से ही संभव हो पाता है। बनाने वाला साउंड कार्ड में काफी तरह के साउंड डालता है सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की मदद से क्योंकि पहला जो काम साउंड कार्ड का होता है वह एलेक्ट्रोनिक म्यूजिक को निकालना होता है। पहले के साउंड कार्ड में 9 से 18 वॉइस ही होती थी। उसके बाद इनकी संख्या बढ़ती गयी और यह 64 हो गयी जो की सॉफ्टवेयर की मदद से 32 और हार्डवेयर की मदद से 32 हो गयी। आजकल के साउंड कार्ड हार्डवेयर से ज्यादा सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं। वह यह देखते हैं की सॉफ्टवेयर की मदद से कितनी तरह की आवाज़ें निकाली जाती है।

चैनल –

 कई बार लोग चैनल और वॉइस को एक ही मानते हैं। यह पुराने मतलब से यह माना जाता है की कितनी तरह के औडियो आउटपुट एक साउंड कार्ड निकलता है। आजकल के स्टीरियो चैनल के दो चैनल होते हैं 2.1 में सबवूफर होता है, 5.1 में आस पास का साउंड भी होता है और 7.1 का सबसे बेहतरीन साउंड होता है। सबसे महतव्पुर्ण बात यह है की आपको यह देखना चाहिए की आपका साउंड कार्ड ज्यादा से ज्यादा औडियो सिस्टम से जुड़ पाये।

Massage (संदेश) : आशा है की "कंप्यूटर साउंड कार्ड क्या है क्यों यूज़ होता है?| What is Sound Card and why it is Used ?" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here