
हेल्लो दोस्तों आज बात करने जा रहे MS WORD में हिंदी टाइपिंग कैसे करें दोस्तों आपको पुरे विस्तार से समझा रहे हैं बस आपको स्टेप को फॉलो करना हैं अगर आप स्टेप 2 स्टेप को फॉलो करेगे तो बहुत ही आसानी से MS WORD हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे
दोस्तों अगर आप बिना सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन के हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं तो हैं तो बहुत ही आसान तरीका हैं इस टाइपिंग के लिए आपके पास विंडोज 10 होना चाहिए
1.स्टेप...दोस्तों सबसे पहले आपको विंडो 10 ओपन करना हैं फिर start menu से setting पे जाना हैं मैंने आपके लिए फोटो भी अपलोड किया हैं जिसे आपको कोई दिक्कत नहीं होगी |
2.स्टेप...दोस्तों सेटिंग में जाने के बाद आपको Time and Language पे क्लिक करना हैं इसे भी आपको फोटो द्वारा देखा रहे हैं
3.स्टेप...दोस्तों इसके बाद आपको Laft Side में दिख रहे Language पर क्लिक करना हैं उसके बाद आपको add language के आप्शन पे क्लिक करें |
4.स्टेप...दोस्तों फिर आप लोगो को add language पर क्लिक करना हैं उसके बाद आपको add language शो करेगी उसे में से आपको हिंदी भाषा को Select करना हैं |
5.स्टेप...दोस्तों आपको यह Hindi Language Search करना हैं उसके बाद आपको Hindi Language install करना हैं |
6.स्टेप...दोस्तों इसके बाद आप लोगो English के नीचे Hindi लिखा होगा और Options लिखा हैं आपको option पे क्लिक करना हैं |
7.स्टेप...दोस्तों अब आपको add keyboard आप्शन पर जाना हैं और Hindi India devnagri Inscript select करना हैं |
दोस्तों आपको पूरा स्टेप बता दिया हैं इसे आप MS WORD में आसानी से हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे दोस्तों इसका शार्टकट key भी हैं windows + space bar को एक साथ प्रेस करना हैं या आप Alt + Shift को भी प्रेस करेगे तब भी हिंदी कीवर्ड में टाइपिंग कर पाएंगे
Massage (संदेश) : आशा है की "MS WORD में हिंदी टाइपिंग कैसे करें |" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits