
FASTag app से Fastag कैसे खरीदें? Buy Fastag Online
FASTag app से FASTag कैसे खरीदें? Buy FASTag
15 दिसंबर से फास्टैग (FASTag) देशभर में लागू हो गया है। वहीं अब फास्टैग के रिचार्ज को लेकर ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। सरकार ने एक खास सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसके चलते हैं मिनटों में उसे रिचार्ज किया जा सकता है।
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के मुताबिक अब लोग वाहन पर लगे फास्टैग को BHIM UPI के जरिए रिचार्ज कर सकेंगे। एनपीसीआई का कहना है कि वाहन मालिक भीम यूपीआई से फास्टैग को रिचार्ज करके टोल प्लाजा पर बेझिझक सफर कर सकेंगे। ये रिचार्ज किसी भी भीम यूपीआई एप से किया जा सकता है।
FASTag क्या है?
FastTag क्या है– FASTag वाहनों के लिए एक Prepaid tag सुविधा है, जिससे आप Toll Plaza पर बिना रुके और समय गवाएं गाड़ी चला सकते हैं | दऱअसल 1 दिसंबर से सरकार हाइवे पर FASTag को अनिवार्य कर रही है | इसमें Radio Frequency Identification (RFID) का इस्तेमाल होता है | एक बार अगर आपका FASTag active हो जाएगा तो आप इसे गाड़ी के शीशे पर लगा सकते हैं |
FASTag app से FASTag कैसे खरीदें?
दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप ऑनलाइन फास्टैग को खरीद सकते हैं, तो आइये जानते है की FASTag app से FASTag कैसे खरीदें? FASTag app से FASTag कैसे खरीदें? ये जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें.
Step 1:- आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर My FASTag app को डाउनलोड करना होगा, एप्प को डाउनलोड करने के लिए Click Here
Step 2:- My Fastag app को डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें, जब आप एप्प को ओपन करेंगे, तो आपके सामने बहोत सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे वहाँ पर सबसे पहले आपको एक Buy NAHI Fastag में क्लिक करें.
Step 3:- जब आप Buy NAHI Fastag वाले ऑप्शन में क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ और ऑप्शन्स ओपन होंगे जहाँ पर आपको सबसे पहले Search for near Buy point-of-sale का ऑप्शन दिखाई देगा, और एक Purchase NHAI FASTag Online का ऑप्शन दिखाई देगा.
अगर आप ऑफलाइन फास्टैग खरीदना चाहते हैं, तो Purchase NHAI FASTag Online वाले ऑप्शन में जाकर अपने पास का कोई भी बैंक सेलेक्ट कर सकते हैं और वहाँ जाकर के फास्टैग खरीद सकते हैं.
वही ऑनलाइन फास्टैग खरीदने के लिए Purchase NHAI FASTag Online वाले ऑप्शन में जाना है, वहाँ पर आपको Amazon को ऑप्शन दिखाई देगा, वहाँ पर क्लिक करें, और फिर अमेज़न से आप fastag खरीद सकते हैं.
तो दोस्तों इस तरह से आप FASTag app से FASTag खरीद सकते हैं. इस तरह से आप और भी बहोत जगह से ऑनलाइन फास्टैग खरीद सकते हैं.
Massage (संदेश) : आशा है की "FASTag app से Fastag कैसे खरीदें? Buy Fastag Online" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits