
Oriflame क्या है ? – What Is Oriflame Oriflame Business Kya hai
Oriflame क्या है ?
ORIFLAME कंपनी की शुरुवात दो भाई ( रोबर्ट जोचनिक और जोनस जोचनिक ) ने 1967 में स्विट्ज़रलैंड में की थी | ORIFLAME ब्यूटी और कॉस्टमैटिक प्रॉडक्ट बनाने के साथ अंतरराष्ट्रीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है |ORIFLAME डिस्ट्रीब्यूटर को एक बड़ी कमाई करने का अवसर देती है। इसलिए कंपनी ने अपना टैगलाइन आपके सपने, हमारी प्रेरणा (Your Dream, Our Inspiration) रखा है |
आज मैं आपको एक ऐसे बिजनेस प्लान के बारे में बताने वाला हूं जिसमें आप ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स खरीदकर घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते है दोस्तो यदि आपकी खुद की दुकान (परचून या फैंसी) है तो यह तो और भी बढ़िया है Direct Selling तो आपने सुना ही होगा यानी कि जैसे आम बाज़ार में आप जो सामान दुकान से खरीदते हो उसे कंपनी से हम तक पहुंचने में बहुत खर्चा (रिटेलर, होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, एडवर्टाइजर) लग जाता है लेकिन Direct Selling में ऐसा नहीं होता वहां प्रोडक्ट कंपनी से सीधा आप तक पहुंचाया जाता है और बीच में जो भी खर्चा बचता है उसको आपको MLM इनकम के रूप में दिया जाता है
Oriflame India में जोइन होने के फायदे
दोस्तो Oriflame India कंपनी में जब आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके जोइन हो जाते है तो आपको सभी प्रोडक्ट्स पर MRP से 20% का डिस्काउंट मिलता है इसके अलावा जब कंपनी में ऑफर्स चल रहे होते है तब आप 50 से 80% तक की छूट पा सकते है वर्ल्ड-क्लास बिज़नस का अवसर:-Oriflame स्विज़ेरलैंड की एक कंपनी है,जो भारत सहित 60 देशो में फैली है।Oriflame का नाम आज पूरे विश्व में है,क्योंकि यह अपने डिस्ट्रीब्यूटर को लेके बहुत सेंसिटिव है।
Oriflame Business क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए
Oriflame Business में आप दो प्रकार की इनकम कर सकते है
(1) Direct Sale इनकम
(2) Indirect Sale इनकम
(1) Direct Sale इनकम - दोस्तो आप Oriflame से कोई प्रोडक्ट जैसे 2000 का खरीदते है तो आपको उस पर 20% का डिस्काउंट यानी 400 बचा सकते है और आप इन प्रोडक्ट्स को किसी को बेचते है तो भी आप 400 रुपए कमा सकते है
मान लीजिए आपने 5 दोस्तो को 2-2 हजार का सामान बेच दिया तो टोटल 10 हजार रूपए का आपने सामान बेचा तो उसका 20% यानी 2000 रुपए आपकी इनकम हुई
(2) Indirect Sale इनकम - दोस्तो आप Oriflame India से अनलिमिटेड इनकम कमा सकते है
उदाहरण के तौर पर आपने जिन लोगो को प्रोडक्ट्स बेचा वो भी आपके साथ जुड़कर Oriflame में आ जाते है और काम करते है तो क्या होगा -
जैसे मान लीजिए आपने 5 व्यक्ति जोइन करे और सबने 2000 के प्रोडक्ट्स खरीद लिए तो उन सभी को तो 20% यानी 400 रुपए का फायदा हुआ तो आपको यहां BP यानी बोनस पॉइंट मिलेगे 1 BP 36 रुपए के बराबर होते है तो 2000 की खरीददारी के 40 BP
आपने भी शॉपिंग की तो कुल 6 लोगो ने 2000 रुपए के प्रोडक्ट्स खरीदे यानी 40 BP × 6 = 240 BP
मैं अब आपको बताऊंगा कितने BP में पर आप कौनसी लेवल पर होंगे और आपकी उस महीने की इनकम कितनी होगी :-
BP LEVEL MONTHLY
INCOME
200 3% 216/-
600 6% 1296/-
1200 9% 3888/-
2400 12% 10368/-
4000 15% 21600/-
6600 18% 42768/-
10000 21% 79200/-
दोस्तो 1 BP 36 रुपए के बराबर होता है तो 3% लेवल के लिए आपको 200×36 यानी 7200 रुपए के Oriflame Products आपको खरीदने होंगे टीम को मिलाकर इसी प्रकार नीचे की सभी लेवल को पाने के लिए आपकी टीम से इतना बिजनेस होना जरूरी है
क्या Oriflame एक भरोसे मंद कंपनी है ?
ORIFLAME भारत सहित 60 से अधिक देसो में अपना व्यपार कर रही है तथा ये स्विट्जरलैंड की कंपनी है | दोस्तों हमारे देस में बहुत सारी MLM कंपनी आती जाती रहती है। लेकिन ORIFLAME उन चुनिन्दा प्रसिद्ध कंपनी में से है जो विश्व अस्तर पर एक बड़ी पहचान रखती है। ORIFALME भारत की सभी कानूनी मानकों को पूरा करती है। ORIFALME MCA के अंतर्गत सन 1994 से भारत में रजिस्टर है।
प्रोडक्ट का महँगा होना:-
ORIFLAME से लोग कई लोग क्यों इस्तमाल चाह कर भी नहीं कर सकते,इसका कारण ORIFLAME के प्रोडक्ट का महँगा होना है।हाँ,ORIFLAME के प्रोडक्ट बेशक क्वालिटी में अच्छे है,पर कई हद तक इनकी कीमत ज्यादा पायी गयी है,अगर आप ORIFLAME के प्रोडक्ट दूसरी बड़ी कंपनियों से करे तो।
Oriflame के प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी है ?
जैसा के मैंने आपको पहले ही बतया की ORIFLAME MLM कंपनी से पहले एक कॉस्टमेटिक उत्पादक कंपनी है।
ORIFLAME Network Marketing कंपनी से पहले एक कॉस्टमेटिक उत्पादक कंपनी है। इसका मतलब ये हैं की कंपनी को MLM मार्केटिंग से पहले प्रोडक्ट के उत्पादन का अनुभव है|लेकिन बहुत सारी MLM कंपनी नेटवर्क मार्कटिंग में आने के बाद प्रोडक्ट का उत्पादन या दूसरे किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचते हैं|
ORIFLAME एक निश्चित प्रोडक्ट रेंज पे काम करती है। वाकि दूसरी MLM कंपनी के प्रोडक्ट रेंज मार्केट के अनुसार वदलते रहते हैं |
कंपनी के लिए प्रोडक्ट रेंज से ज्यादा प्रोडक्ट की क्वालिटी महत्वपूर्ण है|ORIFLAME शुरुआत से ही महिलाओं और पुरषो के ब्यूटी ,पर्सनल केयर एंड वैलनेस के प्रोडक्ट पे फोकस कर रही है।
5. Oriflame India कंपनी ऑनलाइन जानकारी
Oriflame India का हैड ऑफिस यहां है :-
Oriflame India Pvt. Ltd.
M-10, Ground Floor,
South Extension, Part - II
New Delhi: 110049,
India
Oriflame India वेबसाइट :-
in.oriflame.com
Oriflame India में कस्टमर केयर नंबर :-
011-40409000
अपबाह
ORIFLAME के प्रोडक्ट बहुत ही महंगे होते हैं दोस्तों ये सिर्फ एक अपबाह है ORIFLAME के प्रोडक्ट रेंज के 70 % प्रोडक्ट की MRP 500 रुपया से काम है |
सीमित प्रोडक्ट रेंज
ORIFLAME के पास प्रोडक्ट रेंज बहुत कम है ? ऐसा बिलकुल ही नहीं है ORIFALME के पास लगभग 1000 प्रोडक्ट है | ORIFLAME का प्रोडक्ट रेंज कम होने का कारन ये है की ORIFLAME QUANTITY से ज्यादा QUALITY पे भरोसा करती है।
Massage (संदेश) : आशा है की "Oriflame Business Kya hai In Hindi | ओरिफ्लामे क्या हैं | ओरिफ्लामे ओरिफ्लामे का बिज़नस कैसे शुरू करें " आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits