Reliance Jio का नई Recharge Plan क्या है?
Jio New Recharge Plans 2019 : Reliance Jio ने हाल ही announce करी है अपनी नयी All-in-One plans in line वो भी सभी recent tariff hikes के साथ इस telecom industry में. यहाँ पर ग्राहकों को सबसे सस्ती प्लान Rs 199 में प्राप्त होगी, वहीँ सबसे कीमती plan की कीमत रखी गयी है करीब Rs 2,199. ये सभी नए plans को लागु किया जायेगा December 6, 2019 से.
वहीँ सभी नए tariff rates को categorise किया गया है 1-month, 2-month, 3-month, 12-month और affordable plans के हिसाब से उनके validity के साथ जिसकी range है करीब 28 days से लेकर 365 days. वहीँ Jio ने इन सभी Plans की कीमतों में काफी इजाफा किया हुआ है. वहीँ ऐसे ही नए plans की जानकारी काफी कम जगह में मिलती है. इसलिए मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Jio new sim recharge की जानकारी प्रदान की जाये, जिससे आपको कहीं दुसरे जगह जाने की जरुरत ही नहीं होगी, वहीँ इससे आपको समय भी काफी बच जायेगा. तो फिर चलिए शुरू करते हैं Jio 4G data recharge list.
Jio New Recharge Plan December 2019
जिओ अपने Plans को समय समय पर बदलता रहता है. ऐसे में Users तक उसकी जानकारी पूरी तरह नहीं पहुँच पाती है. ऐसे में हम लोगों तक आसान भाषा में वो सभी Jio 4g recharge plan list 2019 की जानकारी पहुचाने का काम करते हैं.
तो फिर चलिए Jio के नए रिचार्ज प्लान के बारे में जानते हैं.
Jio’s की 1-Month Plans या Monthly Recharge Plan
Monthly या मासिक Plans के अंतर्गत आपको चार रिचार्ज प्लान मिलते हैं.
— पहला है Rs 129 plan जो की offer करता है total 2GB data 1-month के लिए और 1,000 free off-net minutes के साथ.
— दूसरा है Rs 199 plan जो की offer करता है 1.5GB data per day और 1,000 minutes off-net calls.
— तीसरा है Rs 249 plan जो की offer करता है 2GB data per day और इसके साथ 1,000 minutes की offnet calls.
— वहीँ चौथी है Rs 349 plan जो की offer करता है 3GB data per day और इसके साथ 1,000 minutes की offnet calls.
इसमें भी आपको complimentary subscription सभी Jio Apps की मिलेगी.
Validity – 28 days (1 month)
Jio’s की 2-Month Plans या द्वी मासिक Recharge Plan
इसके अंतर्गत आते हैं मुख्य रूप से दो plans इस category के भीतर :
— पहला होता है Rs 399 plan जो की offer करता है 1.5GB data per day वो भी 2,000 minutes की free offnet calls के साथ.
–दूसरा है Rs. 444 plan जो की offer करता है 2GB data per day वो भी 2,000 minutes की free offnet calls के साथ.
इसमें भी आपको complimentary subscription सभी Jio Apps की मिलेगी.
Validity – 56 days (2 months)
Jio new plan prices | Data | FUP for offnet calls in minutes | Validity (days) |
---|---|---|---|
Rs. 129 | 2GB | 1,000 | 28 |
Rs. 199 | 1.5GB/ day | 1,000 | 28 |
Rs. 249 | 2GB/ day | 1,000 | 28 |
Rs. 329 | 6GB | 3,000 | 84 |
Rs. 349 | 3GB/ day | 1,000 | 28 |
Rs. 399 | 1.5GB/ day | 2,000 | 56 |
Rs. 444 | 2GB/ day | 2,000 | 56 |
Rs. 555 | 1.5GB/ day | 3,000 | 84 |
Rs. 599 | 2GB/ day | 3,000 | 84 |
Rs. 1,299 | 24GB | 12,000 | 365 |
Rs. 2,199 | 1.5GB/ day | 12,000 | 365 |
Jio’s की 3-Month Plans या त्रि मासिक Recharge Plan
इस Category में मुख्य तीन Plans शामिल हैं :
— पहला प्लान है Rs 329 plan जो की offer करता है 6GB data वो भी तीन months के लिये और 3,000 minutes की free offnet calls.
— दूसरा प्लान है Rs 555 plan जो की offer करता है 1.5GB data per day वो भी 3,000 minutes की free offnet calls के साथ.
— तीसरा प्लान है Rs 599 plan जो की offer करता है 2GB data per day वो भी 3,000 minutes की free offnet calls के साथ.
इसमें भी आपको complimentary subscription सभी Jio Apps की मिलेगी.
Validity – 84 days (3 months)
Jio’s की 1 Year Plans या Yearly Recharge Plan
इसके अंतर्गत आते हैं तीन plans जिनका आप चुनाव कर सकते हैं :
–पहला प्लान है Rs 329 plan जो की offer करता है 6GB data वो भी तीन महीने के लिए और 3,000 minutes की free offnet calls के साथ.
— दूसरा प्लान है Rs 555 plan जो की offer करता है 1.5GB data per day और साथ में 3,000 minutes की free offnet calls.
— तीसरा प्लान है Rs 599 plan जो की offer करता है 2GB data per day और साथ में 3,000 minutes की free offnet calls.
इसमें भी आपको complimentary subscription सभी Jio Apps की मिलेगी.
Validity – 365 days (1 Year)
Jio की Affordable Recharge Plans जिन्हें आप चुन सकते हैं
अब चलिए कुछ ऐसे Affordable Plans के बारे में जानते हैं जिन्हें की आप आसानी से अपने लिये ले सकते हैं.
— पहला प्लान है Rs 129 plan जो की offer करता है 2GB data वो भी 28 Days के लिए और साथ में 1,000 minutes की free offnet calls.
— दूसरा प्लान है Rs 329 plan जो की offer करता है 6GB data वो भी 84 Days के लिए और साथ में 3,000 minutes की free offnet calls.
— तीसरा प्लान है Rs 1299 plan जो की offer करता है 24GB data वो भी 326 Days के लिए और साथ में 1200 minutes की free offnet calls.
बाकि Mobile Operators के तरह ही Reliance Jio में भी ये नए plans को लाये गए हैं अब जब की Jio ने voice calls पर charge लेना शुरू कर दिया है उन voice calls के लिए जब user दुसरे mobile networks को call करता है तब. केवल समान Jio Network के लिए ही आपको Unlimited Free Calls की सुविधा प्रदान की जाएगी.
क्या नयी Jio 2019 Recharge Plans सस्ती हैं पुरानी से?
अगर हम compare करें इस नए plan को Jio की मेह्जुदा Jio Plans से तब हम पाएंगे की ये करीबन 39 % ज्यादा महंगे हैं. वहीँ लेकिन बाकि दुसरे Mobile Operators जैसे की Idea, Airtel, Vodaphone की तुलना में ये Plans अब भी करीब 25% सस्ते हैं.
Massage (संदेश) : आशा है की "Reliance Jio का नई Recharge Plan क्या है?" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits