शादी कार्ड डिजाइन | Latest Wedding Card Designs | Shadi Card Designs

शादी कार्ड डिजाइन | Latest Wedding Card Designs | Shadi Card Designs

शादी कार्ड डिजाइन | Latest Wedding Card Designs | Shadi Card Designs

शादी का कार्ड बनवाते समय किन-किन बातो का ध्यान रखे?

शादी-विवाह के शुभ कार्य की शुरुआत तब मानी जाती है जब शादी के निमंत्रण कार्ड रिश्तेदारों में बांटे जाते हैं। शादी की तारीख पक्की होने के बाद सबसे पहले कार्ड छपवाएं जाते है, ताकि लोगों को पहले ही इनविटेशन दिया जा सकें। शादियों में छपवाये गये निमंत्रण पत्र या इन्विटेशन कार्ड के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना आवश्यक है। इसकी उपेक्षा करना आपके इस दिन की शुभता को कम करने के साथ ही परिवार और वर-वधू के भावी जीवन को भी बुरे रूप में प्रभावित कर सकता है। इसलिए शादी का कार्ड छपवाते वक्त इन बातो का ध्यान रखे।

  1. कोई भी शुभ कार्य शुरुआत करने मे गणेश जी का नाम लिया जाता है। कार्ड छपवाते वक्त शुरुआत “श्री गणेशाय नम:” से करे और गणेश जी तस्वीर और श्लोक जरूर छपवाऐ ये बहुत ही शुभ माना जाता है।
  2.  आपकी शादी के कार्ड का आकार रंग-संयोजन, अक्षरों के रंग, कार्ड का स्टाइल आदि सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाहित करते हैं। इसलिए कार्ड छपवाते वक्त रंगो पर ध्यान दे।
  3. कार्ड की आकृति टेढ़े-मेढ़े सही (सकारात्मक) ऊर्जा का संचार नहीं करते। सकारात्मक ऊर्जा संचार के लिए ‘वर्गाकार’ आकार के कार्ड सर्वश्रेष्ठ है। कार्ड छपवाते वक्त आकृति पर भी ध्यान दे।
  4. शादी के निमंत्रण पत्र में बैंगनी, मटमैला सफेद या ऑफ-व्हाइट, स्लेटी या ग्रे और काले रंगों का प्रयोग करने से बचना चाहिए। यहां लाल, पीला और हरा जैसे रंग प्रयोग करना सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और शुभता लाता है।
  5. शादी के कार्ड पर वर-वधू या परिवार के सदस्यों की तस्वीर – आजकल के ट्रेंडी और फैशनेबल वेडिंग कार्ड में वर-वधू या उनके परिवार के सदस्यों की तस्वीर डाली जाती है जो कई बार पारिवारिक स्वास्थ्य और खुशियों की राह में बाधा बनते हैं। दरअसल इन कार्ड्स को बाद में फाड़कर कूड़े में फेंक दिया जाता है, जो सांकेतिक रूप से उसपर चित्रित व्यक्तियों के जीवन में नकारात्मक भाव लाते हैं।
  6. शादी जैसे शुभ अवसर के लिए निमंत्रण पत्र पर जोड़ों का नाम कभी भी काले रंग से नहीं लिखा जाना चाहिए। यह अशुभ घटनाओं का कारण बन सकते हैं।
  7. कमल का फूल हर धर्म में पवित्र माना गया है। कार्ड पर इसका होना इस दिन की शुभता को बढ़ाता है। कोशिश करें कि किसी भी रूप में यहां इसकी तस्वीर जरूर प्रयोग करें।
  8. ज्यादातर शादी के कार्ड दो भागों में विभाजित (फोल्डेड रूप में) होते हैं। अमूमन ये ठीक बीच से मोड़े गए होते हैं। यूं तो इसमें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन हमेशा ध्यान रखें कि कार्ड का मोड़ा गया वह बीच का हिस्सा कहीं भी कटा हुआ ना हो। यह इस दिन की शुभता पर बुरा प्रभाव डालता है।

Unique Wedding Card Designs

Whatsapp Wedding Invitation Card Template

Wedding Invitation Card Design

Wedding Card Designs

Massage (संदेश) : आशा है की "शादी कार्ड डिजाइन | Latest Wedding Card Designs | Shadi Card Designs" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here