CG छत्तीसगढ़ भुइयां |भू अभिलेख, भू-नक्शा – B1 खसरा, पी-II खतौनी नकल, रिपोर्ट ऑनलाइन देखें

CG छत्तीसगढ़ भुइयां |भू अभिलेख, भू-नक्शा – B1 खसरा, पी-II खतौनी नकल, रिपोर्ट ऑनलाइन देखें

छत्तीसगढ़ भुइयां-भूलेख| भू-नक्शा छत्तीसगढ़

प्यारे छत्तीसगढ़ वासियों,इस लेख में आपको छत्तीसगढ़ की जमीनों के ऑनलाइन रिकॉर्ड देखने की सुविधा के बारे में जानकारी देंगे | छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल पर कई ऑनलाइन सुविधाएँ प्राप्त की जा सकती हैं जैसे के छत्तीसगढ़ भू नक्शा, B1 खसरा, P11 खतौनी रिपोर्ट |ऑनलाइन देखने के साथ ही साथ आप ये रिपोर्ट डाउनलोड भी कर पाएंगे |

  CG भुइयां, छत्तीसगढ़ राज्य का भू-अभिलेख कंप्यूटरीकरण परियोजना है | इसके दो अंग भुइयां व भू-नक्शा हैं | जहाँ भुइयां खसरा व खाता संबधित जानकारी का संकलन है वहीँ भू-नक्शा खसरा नक़्शे से संबधित प्रबधन के लिए साधन है | नागरिक के लिए भुइयां के द्वारा संबधित खसरा (P-II) व खतौनी (B-I) देखने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है | भू-नक्शा के द्वारा किसी खसरे का नक़ल देखा जा सकता है |छत्तीसगढ़ सरकार ने  ने जमीन का सारा लेखा जोखा देखने का पूरा सिस्टम कंप्यूटरीकृत कर दिया है | अब छत्तीसगढ़ के रहने वाले , भू नक्शा, खसरा, खतौनी से संबंधित सारी जानकारी कंप्यूटर पर ऑनलाइन देख सकते हैं|

छत्तीसगढ़ भुइयां | भू नक्शा

दोस्तों अब आपको छत्तीसगढ़ खतौनी भू नक्शा इत्यादि सब ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगा जिसके आपको बहुत ही लाभ होंगे :

  • अब छत्तीसगढ़ के लोगों को पटवारखाने के चक्कर नहीं काटने होंगे|
  • छत्तीसगढ़ के लोग भूमि का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकेंगे|
  • इससे चोरबाजारी कम होगी|
  • छत्तीसगढ़ के लोग अपना खाता नंबर डाल कर  भूमि का सारा विवरण ले सकेंगे|

छत्तीसगढ़ B1 खसरा P II खतौनी नकल,रिपोर्ट | ऑनलाइन डाउनलोड

खसरा (P-II) व खतौनी (B-I) देखने,रिपोर्ट डाउनलोड करने की विधि

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट (bhuiyan.cg.nic.in) पर जाएँ
  • अब दाईं तरफ नागरिक सुविधा सेक्शन में जाकर डिजिटल हस्ताक्षरित B-1/P-II आवेदन लिंक पर क्लिक करें

  • अब नए पेज में आपसे पूछा जाएगा के खसरा खतौनी रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए या तो सीधा ग्राम चुनें या फिर ग्राम कोड दें
  • ग्राम चुन लेने के बाद आपसे खसरा नंबर या फिर नाम भरने को कहा जाएगा

सारी जानकारी सही से देने के बाद आपके पास खसरा या खतौनी रिपोर्ट डाउनलोड करने का ऑप्शन होगा

  • अपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर डालकर रिपोर्ट लिंक पर क्लिक करें . PDF फाइल डाउनलोड करने का ऑप्शन दिख जाएगा |

अब B1 या  pII report डाउनलोड कर लीजिये|

छत्तीसगढ़ भू नक्शा| CG Khasra Naksha ऑनलाइन

छत्तीसगढ़ में अपनी जमीन का नक्शा देखने के लिए नीचे दी गई जानकारी ध्यान से पढ़ें:

  • आप आपको दाईं तरफ नक्शा दिखेगी | नक़्शे में अपने खसरा नंबर पर क्लिक करिये

  • क्लिक करने के बाद प्लॉट की जानकारी आपको दिखेगी

  • Map Report पर क्लिक करके प्लॉट रिपोर्ट डाउनलोड कर लें | आप खसरा खतौनी रिपोर्ट भी यही से ले सकते हैं 

Massage (संदेश) : आशा है की "CG छत्तीसगढ़ भुइयां |भू अभिलेख, भू-नक्शा – B1 खसरा, पी-II खतौनी नकल, रिपोर्ट ऑनलाइन देखें" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here